[11] Best Business Books in Hindi | सफल बिजनेसमैन बने

यदि आज के समय की भी बात कि जाएं तो अभी भी बिज़नेस पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता हैं। अगर आज की तारीख में आप बिज़नेस शुरू करना चाह रहे हो, या बिज़नेस के आईडिया ले रहे हो तो आपको Best Business Books in Hindi की तलाश जरूर होगी।

क्योंकि हम सब जानते हैं कि किताबें हमें सबसे बढ़िया सीखा सकती हैं। किताबों में आपको पहले से सफल लोगों या Business Persons के अनुभव का निचोड़ मिल जाता हैं।

इसलिए हमें सीखने के लिए अधिक भटकना नहीं पड़ता और हम वो गलतियां करने से भी बच जाते हैं जो उन सफल लोगों ने की थी।

इसी क्रम में आज मैं आपको बिज़नेस रिलेटेड या Best Business Books in Hindi की सम्पूर्ण जानकारी दूंगा। साथ ही आपको इन बुक्स के Buying Links भी नीचे मिल जाएंगे।

Best Business Books in Hindi

वैसे मार्केट में बिज़नेस सम्बंधित बहुत सी किताबें हैं लेकिन उसमें से बेस्ट बिज़नेस बुक्स कौनसी हैं, यह तय करना थोड़ा मुश्किल काम है। लेकिन मैं आपके लिए बहुत अधिक रिसर्च और अनुभव के आधार पर ये किताबें लेकर आया हूँ जो निश्चित तौर पर आपकी बहुत ज़्यादा मदद करेगी।

Best Business Books in Hindi

1. जीरो टू वन

ये बुक बिज़नेस के बेसिक्स जानने के लिए एक बहुत ही बढ़िया किताब मानी जाती हैं। ये पुस्तक मिस्टर पीटर थिल द्वारा लिखी गई हैं।

मिस्टर पीटर थिल Zero to One बुक में बिज़नेस को शुरू से प्रारम्भ करके बड़ा बनाने की बात करते हैं। इनका मानना हैं की बिज़नेस को ग्रो करने के लिए हमें ग्राउंड जीरो से काम शुरू करना पड़ेगा।

Zero to One बुक की विशेषताएं:

  • बिज़नेस को शुरू से समझाने में कामयाब रहती हैं।
  • पहले से चल रहे बिज़नेस को किस तरह बढ़ाना हैं, की अच्छी जानकारी।
  • बिज़नेस को टॉप पर बनाए रखने के तरीके।
  • सरल और आसान भाषा में लिखी।
  • हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध।

इस तरह पीटर थिल ने बहुत ही सहज तरीके से बिज़नेस के रूल्स को बताया हैं। साथ ही उन्होंने बताया हैं की हमें पहले से चल रहे हमारे बिज़नेस में क्या सुधार करना चाहिए। इस बेस्ट बिज़नेस बुक को आप यहाँ से खरीद सकते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Zero to One
Zero to One- हिंदी एडिशनZero to One- English Edition 

ये भी पढ़ें: SIP के नुकसान

2. रिच डैड पुअर डैड

share market books in hindi

यदि ये किताब अभी तक भी आपने नहीं पढ़ी हैं तो यकीन मानिये आप बहुत ही बड़ी गलती कर रहे हैं। ये बुक सीधा बिज़नेस से तो जुडी नहीं हैं परन्तु बिज़नेस शुरू करने से पहले पढ़नी बहुत जरुरी हैं।

इस बुक में आपको पैसे की समझ दी गई हैं और समझाया गया हैं की पैसा कैसे काम करता हैं। इस पुस्तक के लेखक मिस्टर रॉबर्ट कियोसाकि हैं जो की खुद एक बहुत ही सफल इंसान हैं।

उन्होंने बहुत ही सरल भाषा में अपने गरीब पिता और अमीर पिता के बीच के अंतर को समझाया हैं। इस बुक में इन्होने बताया हैं की कैसे उनके पिताजी गरीब के गरीब रहते हैं और कैसे उनके गुरु जिन्हें लेखक खुद का रिच डैड बताते हैं अपनी बड़ी वेल्थ बनाते हैं।

रिच डैड पुअर डैड की विशेषताएं:

  • किताब की भाषा बहुत ही सरल हैं जो की एक स्टोरी के माध्यम से बताई गई हैं।
  • एसेट और लायबिलिटी में बहुत ही अच्छे से अंतर समझाने में कामयाब हो पाती हैं।
  • पैसों को कैसे मैनेज करना और बढ़ाना हैं की अच्छी जानकारी।
  • हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध।

साथ ही इस किताब में बताया गया हैं की एक बिजनेसमैन क्या करता हैं जिससे वो ओर अमीर होता जाता हैं। इस तरह ये किताब बिलकुल पढ़ने लायक हैं। इसे आप यहाँ से खरीद सकते हैं-

Rich Dad Poor Dad
रिच डैड पुअर डैड – हिंदी एडिशनRich Dad Poor Dad – English Edition

3. थिंक एंड ग्रो रिच

जैसा कि इस किताब के नाम से ही पता चल रहा हैं कि सोचिए और अमीर बनिए। इस बिज़नेस बुक में पैसे कमाने के ऐसे रहस्य दिए गए हैं जो कि आपकी किस्मत बदल सकते हैं।

थिंक एंड ग्रो रिच में बहुत सी ऐसी Business Tips & Tricks बताई गई है, जो की आपके मन में अमीर बनने की लालसा जगाने में कामयाब हो पाती हैं।

थिंक एंड ग्रो रिच की विशेषताएं:

  • ये बुक आपको अमीर व्यक्तियों की सफ़लता के रहस्य बताती हैं।
  • ये किताब आपको न सिर्फ ये बताती हैं की आपको क्या करना हैं बल्कि ये भी बताती हैं कैसे करना हैं।
  • किताब अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध हैं।

इस बिसनेस बुक को मिस्टर नेपोलियन हिल के द्वारा लिखा गया हैं जिन्होंने बहुत ही आसान भाषा में बिज़नेस के रहस्य बताये हैं। इस तरह यदि आप भी अमीर बनने के बारें में सोचते हैं तो ये बुक आपको एक बार जरूर पढ़नी चाहिए।

इसे आप यहाँ से खरीद सकते हैं-

Think & Grow Rich
थिंक एंड ग्रो रिच – हिंदी एडिशनThink & Grow Rich – English Edition

ये भी पढ़ें:

4. दुनिया का महानतम सेल्समेन

बिज़नेस की कला सीखने के लिए इस किताब को भी काफी बढ़िया माना जाता हैं। इस किताब के लेखक Og Mandino आपको बिज़नेस में माल बेचने कि कला सिखाते हैं।

इस बिज़नेस बुक में एक गरीब घर के लड़के कि कहानी को बताया गया है। यह लड़का ऊँठ पालता था और वो कैसे क़ामयाब हुआ।

ये बुक भी आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में पढ़ने को मिल जाएगी। इसे आप यहाँ से ख़रीद सकते हैं:

The Greatest Salesman In The World
दुनिया का महानतम सेल्समेन – हिंदी एडिशनThe Greatest Salesman In The World – English Edition

5. कॉर्पोरेट चाणक्य

ये बुक Best Business Books in Hindi में शामिल एक बेहतरीन बुक हैं जो की मिस्टर राधाकृष्णन पिल्लई द्वारा लिखित हैं।

यह बिज़नेस आपको प्राचीन चाणक्य नीति के तहत मैनेजमेंट और लीडरशिप सिखाती हैं। जैसे चाणक्य या कौटिल्य ने एक विशाल साम्राज्य की स्थापना की और एक शानदार प्रबंधक और रणनीतिकार के रूप में पहचान बनाई।

वैसे ही ये बुक आपको बिज़नेस मैनेजमेंट में मार्गदर्शन करती हैं। यह पुस्तक बताती है कि चाणक्य की सारी प्रतिभा को बिज़नेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी लागू किया जा सकता है।

कॉर्पोरेट चाणक्य की विशेषताएं:

  • इस बिज़नेस बुक में तीन सेक्शन हैं जो क्रमशः नेतृत्व, प्रबंधन और प्रशिक्षण से संबंधित हैं।
  • ये आपको अर्थशास्त्र के सिद्धांत सिखाती हैं।

ये मैनेजमेंट बुक आपको बहुत ही अच्छे डंग से बिज़नेस के पहलू सिखाने में क़ामयाब रहती हैं। साथ ही ये बुक प्रकाशन के साथ ही नेशनल बेस्टसेलर बुक चुकी हैं। ये किताब को आप निम्न लिंक पर चेक कर सकते हैं:

Corporate Chankya
कॉर्पोरेट चाणक्य – हिंदी एडिशनCorporate Chankya – English Edition

6. बिफोर यू स्टार्ट अप

बेस्ट स्टार्ट अप बिज़नेस शुरू करने की लिए सीखना हो तो ये बुक बेस्ट बिज़नेस बुक मानी जा सकती हैं। इसमें आपको एक नया बिज़नेस खड़ा करने की रणनीति से अवगत करवाया गया हैं।

ये किताब मिस्टर पंकज गोयल द्वारा लिखी गई हैं। इसमें आपको नया स्टार्ट अप शुरू करने से उसे बड़ा  बनाने तक का सफर बहुत ही रोचक और आसान तरीकें से समझाया गया हैं।

बिफोर यू स्टार्ट अप की विशेषताएं:

  • ये बुक आपको एक बिज़नेसमैन बनने की मानसिकता देती हैं।
  • एक बिज़नेस शुरू करने के लिए जो चीजें सबसे महत्वपूर्ण होती हैं वो इसमें बहुत ही अच्छे से समझाई गई हैं।
  • आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए मानसिक रूप से तैयार करती हैं।

ये किताब अधिकांश स्टार्ट-अप आधारित बुक्स की तरह, आपको केवल कठिन शब्दों की परिभाषाएँ प्रस्तुत नहीं करती है। बल्कि यह कठिन विषयों को आसानी से समझाती हैं और व्यावहारिक उदाहरण का इस्तेमाल करती है।

जो लोग एक स्टार्ट अप शुरू करना चाह रहे हैं उनके लिए एक किताब मस्ट रीड बुक हैं। इस किताब को आप यहाँ से चेकआउट कर सकते हैं:

Before You Start Up
बिफोर यू स्टार्ट अप – हिंदी एडिशनBefore You Start Up – English Edition

7. द बिज़नेस स्कूल

ये बेस्ट बिज़नेस बुक रिच डैड पुअर डैड के लेखक मिस्टर रोबर्ट कियोसाकि द्वारा ही लिखी गई हैं। इस बिज़नेस बुक से आपको मल्टी लेवल मार्केटिंग की सारी जानकारी मिलेगी।

लेखक बहुत ही खूबसूरती से बताते हैं कि मल्टी-लेवल-मार्केटिंग क्यों महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, ये पुस्तक नेटवर्क मार्केटिंग के मामले पर आपको एक संपूर्ण और नवीन दृष्टिकोण देती है और एक सफल नेटवर्क मार्केटिंग श्रृंखला चलाने पर महत्वपूर्ण जानकारी देती है।

द बिज़नेस स्कूल की विशेषताएं:

  • ये किताब आपको बिज़नेस के अलग-अलग दृष्टिकोण से परिचय करवाती हैं।
  • मल्टी-लेवल-मार्केटिंग के हर महत्वपूर्ण पहलु को बहुत ही आसान भाषा में समझाया गया हैं।
  • हिंदी और इंग्लिश दोनों में उपलब्ध।

द बिजनेस स्कूल एक आंखें खोलने वाली पुस्तक है जो आपको पैसे, बिज़नेस और धन सृजन के बारे में अलग तरह से सोचने के लिए मजबूर करती है।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

इसलिए मैं महत्वाकांक्षी बिजनेसमैन और अपनी वित्तीय बुद्धिमत्ता को बढ़ाने की चाहत रखने वाले व्यक्तियों को इस किताब को जरूर सज़ेस्ट करूँगा। इस Best Business Book को आप हिंदीं में नीचे दिए गए लिंक से खरीद सकते हैं।

The Business School
द बिज़नेस स्कूल – हिंदी एडिशनThe Business School – English Edition

8. 21 वीं सदी का व्यवसाय

इस किताब में मिस्टर रोबर्ट कियोसाकी किसी भी आर्थिक स्थिति में किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के संदर्भ में नेटवर्क मार्केटिंग के क्रांतिकारी को एक्सप्लेन करते हैं।

यह बिज़नेस बुक मल्टीलेवल मार्केटिंग व्यवसाय को समझाती हैं और बताती है कि यह पैसा कमाने का एक आदर्श तरीका क्यों माना जाता है। इसमें 21 वीं सदी के हिसाब से बिज़नेस के रूल्स समझाए गए हैं।

इस तरह ये पुस्तक आज के सन्दर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आप इसे निम्न लिंक पर चेकआउट कर सकते हैं:

The Business of the 21st Century
21 वीं सदी का व्यवसाय – हिंदी एडिशनThe Business of the 21st Century – English Edition

9. द पर्सनल MBA

ये Best Business Book in Hindi आपको बिना MBA किये बिज़नेस के गुण सिखाती हैं। इस पुस्तक के लेखक मिस्टर जोश कॉफमन हैं जिन्होंने बहुत ही सुन्दर तरीके से बिज़नेस का पाठ पढ़ाया हैं।

द पर्सनल MBA की विशेषताएं:

  • अपने ग्राहकों के लिए आवश्यक उत्पाद ढूंढना सीखाती हैं।
  • अपने ग्राहकों की ज़रूरतों को समझना बताती हैं।
  • अपने ग्राहकों पर सकारात्मक प्रभाव डालने पर विस्तार से बात करती हैं।

मैं उन व्यक्तियों के लिए इस पुस्तक की अनुशंसा करूँगा जिनका कोई बिज़नेस बैकग्राउंड नहीं है। अगर आप बिना MBA की पढाई किये बिज़नेस के हुनर सीखना चाहते हैं तो आपको ये बुक एक बार जरूर पढ़नी चाहिए।

The Personal MBA
द पर्सनल MBA – हिंदी एडिशनThe Personal MBA – English Edition

10. बिज़नेस मेड सिंपल

यह बिज़नेस बुक डोनाल्ड मिलर के द्वारा लिखी गई हैं। लेखक एक हताश और निराश बिजनेसमैन में भी होंसला भरने की बात करते हैं।

इस किताब में बिज़नेस के A टू Z कांसेप्ट को बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया गया हैं। डोनाल्ड मिलर का का मुख्य लक्ष्य अपने पाठकों को एक अच्छा बिजनेसमैन बनाना है।

हालांकि ये किताब आपको सिर्फ इंग्लिश में ही पढ़ने को मिलेगी जिसे आप निम्न लिंक से खरीद सकते हैं:

Business Made Simple 
Business Made Simple – English

11. How to Win Friends and Influence People

“आप दूसरे लोगों में दिलचस्पी लेकर दो महीनों में अधिक दोस्त बना सकते हैं, जितना आप दूसरे लोगों में दिलचस्पी जगाकर दो साल में नहीं बना सकते”

अगर आप इस क्वोट को अच्छे से पढ़ेंगे तो आपको समझ में आ जायेगा की मैं क्या कहना चाह रहा हूँ। यह किताब भी आपको दोस्त बनाने और उन्हें इन्फ्लुएंस करने पर जोर देती हैं जो की किसी भी बिज़नेस में सबसे महत्वपूर्ण होता हैं।

एक सदाबहार बेस्टसेलर वही बन सकता हैं जो दोस्त बनाता हैं और लोगों को आसानी से इन्फ्लुएंस कर पाता हैं। इसमें महारत देने के लिए ये बुक डेल कार्नेगी के द्वारा लिखी गई हैं।

यदि आप भी लोगों से दूर भागते हैं और उन्हें आसानी से अपना पॉइंट समझा नहीं पाते तो आपको निश्चित तौर पर ये बिज़नेस बुक पढ़नी चाहिए। निम्न लिंक से आप इसे ख़रीद सकते हैं:

How to Win Friends and Influence People
हिंदी एडिशनEnglish Edition

All Time Best Business Books in Hindi

Best Business Books in Hindi:

बिज़नेस बुकलेखक
जीरो टू वनपीटर थिल
रिच डैड पुअर डैडरॉबर्ट कियोसाकि
थिंक एंड ग्रो रिचनेपोलियन हिल
दुनिया का महानतम सेल्समेनOg Mandino
कॉर्पोरेट चाणक्यराधाकृष्णन पिल्लई
बिफोर यू स्टार्ट अपपंकज गोयल
द बिज़नेस स्कूलरोबर्ट कियोसाकि
21 वीं सदी का व्यवसायरोबर्ट कियोसाकि
द पर्सनल MBAजोश कॉफमन
बिज़नेस मेड सिंपलडोनाल्ड मिलर
How to Win Friends and Influence Peopleडेल कार्नेगी

FAQ on Best Business Books in Hindi

  1. बिजनेस सीखने के लिए सबसे बेस्ट बुक कौन सी है?

    आप बिज़नेस सीखने के लिए जीरो टू वन, दुनिया का महानतम सेल्समेन, कॉर्पोरेट चाणक्य, द बिज़नेस स्कूल, द पर्सनल MBA जैसी बुक्स पढ़ सकते हैं। ये आपको बिज़नेस सिखाने में बहुत मदद करेगी।

  2. अमीर बनने के लिए कौन सी किताब पढ़नी चाहिए?

    अमीर बनने के लिए आप रिच डैड पुअर डैड, थिंक एंड ग्रो रिच, How Rich People Think जैसी कुछ अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं।

  3. बिजनेस करने के लिए क्या पढ़ना चाहिए?

    आपको बिज़नेस करने के लिए 10+2 के बाद Bachelor of Business Administration यानी की BBA करना होगा। BBA में एडमिशन लेने के लिए आपके 12th में 50% अंक होने चाहिए चाहे फिर वो कॉमर्स हो, साइंस हो या आर्ट्स। BBA की डिग्री करने के बाद MBA में एडमिशन लेने के लिए आपको CAT का एंट्रेंस एग्जाम देना होगा।

  4. बिज़नेस बुक्स पढ़ने के क्या फ़ायदे हैं?

    बिज़नेस बुक्स पढ़ने से आपको बिज़नेस की बेसिक जानकारी मिलती हैं। साथ ही आप सफलतम व्यक्तियों के लेखन से वो गलतियों को करने से बच सकते हैं जो कि उन्होंने की थी। कुल मिलाकर बिज़नेस बुक्स पढ़ने से आपको बिज़नेस की अच्छी समझ प्राप्त होती हैं।

निष्कर्ष

आज के समय में ज़्यादा पैसे कमाने के सिर्फ दो तरीके हैं। पहला तो आप खुद का बिज़नेस खड़ा करें दूसरा कंपनीज में शेयर निवेश करके अमीर बनें। 

इसलिए यदि आप भी बिज़नेस करना चाहते हैं तो आपको पहले इसकी सही जानकारी जुटा लेनी चाहिए। इसके लिए आप यूट्यूब, ब्लॉग्स या अच्छी बिज़नेस बुक्स की मदद ले सकते हैं। 

तो दोस्तों, आज आपने इस आर्टिकल में Best Business Books in Hindi के बारें में जानकारी प्राप्त की। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर शेयर करें।  

ये भी पढ़ें:

5/5 - (3 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide