आज कौन से शेयर खरीदना चाहिए | 10 Best Stocks to Buy Today

“आज हम जानेंगे की आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए, अभी कौन सा शेयर खरीदना चाहिए, Top 10 Best Share to Buy Today for Long Term, Today’s Best Stock to Buy.”

शेयर मार्केट से पैसा बनाने का एक सबसे आसान सीक्रेट हैं कि आप मजबूत कंपनियों के शेयर में लंबे समय तक निवेशित रहें। जब हम लंबे समय तक किसी स्टॉक में निवेश करते हैं तो हमें कम्पाउंडिंग का सबसे अधिक फ़ायदा मिलता हैं।

चाहे आप कितने ही पैनी स्टॉक ख़रीद ले लेकिन इसमें आपके अच्छे पैसे कमाने के चान्सेस सबसे कम होते हैं। क्योंकि इनमें बहुत ही ज्यादा रिस्क होती हैं जिससे की इनमें सफलता मिलने की उम्मीद भी कम होती हैं।

जैसे की आपने 10 पैनी स्टॉक खरीदें तो आप यह मान लीजिये की लॉन्ग टर्म में उनमें से शायद ही कोई स्टॉक आपको अच्छे रिटर्न बनाकर दे। पैनी स्टॉक्स की क़ीमत इसलिए ही कम होती हैं की उनमें कुछ न कुछ गड़बड़ होती हैं।

विश्व के महानतम निवेशकों ने भी अच्छे स्टॉक्स में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करके ही बड़ी वेल्थ बनाई हैं। मिस्टर वारेन बफेट के लॉन्ग टर्म के 20-22% के CAGR रिटर्न ही रहे हैं। बाउजूद इसके आज वो विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं।

इसलिए आपको आज मैं आपको कौनसा शेयर ख़रीदे, Best Share for Buy Today बताऊंगा जिनमें आपको गहन रिसर्च की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही आप धीरे-धीरे करके इन स्टॉक्स में अपनी होल्डिंग भी बढ़ा सकते हैं।

आज कौन से शेयर खरीदना चाहिए  (10 Best Shares to Buy Today for Long Term)

अगर आप कुछ लंबी अवधि के लिए शेयर खरीदना चाहते हैं तो इसमें एशियन पेंट्स, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, रिलायंस, डीमार्ट, पॉलीकेब, एस्ट्रल लिमिटेड, फाइन ऑर्गॅनिक्स, SRF लिमिटेड जैसी कंपनियां अच्छी चॉइस हो सकती हैं। इन शेयर्स में आप थोड़ी-थोड़ी मात्रा में शेयर ख़रीदकर अपनी होल्डिंग बड़ा सकते हैं।  

यदि आप शेयर मार्केट में एक अच्छा पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं तो उसमें डाइवर्सिफिकेशन होना जरुरी हैं। इसके लिए आपके पास में  निम्न चार सेक्टर के स्टॉक्स तो होने ही चाहिए।

  1. फाइनेंसियल सेक्टर (Financial Sector)
  2. कंसम्पशन सेक्टर (Consumption Sector)
  3. आईटी सेक्टर (IT Sector)
  4. केमिकल सेक्टर (Chemical Sector)

यदि आप भारतीय स्टॉक मार्केट का इतिहास उठाकर देखेंगे तो इन चारों सेक्टर्स ही अपने निवेशकों को सबसे ज़्यादा रिटर्न्स बनाकर दिए हैं।

अगर आप निफ़्टी 50 के इंडेक्स को भी देखेंगे तो उसमें भी फाइनेंसियल और आईटी सेक्टर का सबसे ज्यादा एक्सपोज़र हैं। ऐसा नहीं हैं की आपको सिर्फ ये चार सेक्टर ही रखने हैं। आप दूसरे सेक्टर में भी निवेश कर सकते हैं लेकिन यह सेक्टर तो आपके पोर्टफोलियो में होने ही चाहिए।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

आपको एक अच्छे शेयर मार्केट पोर्टफोलियो का निर्माण करना चाहिए जिससे आपके रिटर्न मैक्सिमम हो सकें। 

इसलिए यदि आप सोच रहे हैं कि आज कौन सा शेयर खरीदना चाहिए  या 2024 में कौन सा शेयर खरीदना बेस्ट रहेगा तो आप नीचे दिए गए शेयरों पर विचार कर सकते हैं।

Best Stocks to Buy Today for Long Term

1. बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance)

Best Stock to Buy for Long Term की इस लिस्ट में सबसे पहला स्टॉक हैं बजाज फाइनेंस लिमिटेड।

यदि फाइनेंसियल सेक्टर की बात की जाए तो इसमें सबसे पहले बजाज फाइनेंस लिमिटेड का ही नाम आएगा। बजाज फाइनेंस एक NBFC हैं जिसने पिछले 10 सालों में अपने निवेशकों को बहुत ही बढ़िया रिटर्न्स बनाकर दिए हैं।

अगर बजाज फाइनेंस का बिज़नेस आसान भाषा में समझे तो यह एक उधारी का बिसनेस करते हैं। मतलब की लोगों को चीजें ख़रीदने के लिए पैसे उधार देते हैं और हम सब जानते हैं की उधार का बिज़नेस कभी नहीं खत्म होने वाला।

बजाज फाइनेंस के मजबूत पक्ष:

  • मार्केट लीडर
  • स्ट्रांग मैनेजमेंट ग्रुप
  • अच्छे फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स

इस कंपनी के शेयर ने अंतिम 10 वर्षों में 50% के CAGR रिटर्न कमाकर दिए हैं। यदि यह आने वाले वर्षों में 25% के CAGR से भी बढ़ता हैं तो यह भी बहुत ही बढ़िया रिटर्न माने जा सकते हैं।

बजाज फाइनेंस के शेयर कि कीमत अभी ₹ 7,800 के करीब है। यह कंपनी एक लार्ज कैप कंपनी हैं बावजूद इसके यह एक मिडकैप कंपनी की भांति रिटर्न्स बनाकर देती हैं। मतलब की यह कंपनी कम जोखिम के साथ अधिक रिटर्न बनाकर देती हैं।

हालांकि जिओ फाइनेंसियल की लिस्टिंग की वजह से यह स्टॉक कुछ समय के लिए थोड़ा समस्याओं का सामना कर सकता हैं। फिर भी यदि कोई निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए कोई शेयर खरीदना चाहता हैं तो वो बजाज फाइनेंस को जरूर स्टडी कर सकता हैं।

ये भी पढ़ें:

2. डी मार्ट (Avenue Supermarts Ltd)

दोस्तों बेस्ट शेयर टू बाय की लिस्ट में अगला शेयर हैं अवेन्यू सुपरमार्ट्स यानि की डी मार्ट। यह कंपनी दिग्गज इन्वेस्टर मिस्टर राधाकिशन धमानी द्वारा स्थापित की गई थी।

डी मार्ट कंसम्पशन (consumption) सेक्टर की कंपनी हैं जो की भारत में एक रिटेल चैन चलाता हैं। अमेरिका के वॉलमार्ट की तर्ज पर डी मार्ट की स्थापना की गई हैं। इसकी वजह से यह काफी बढ़िया सफ़लता भी प्राप्त कर रहा हैं।

यह कंपनी एक लार्ज कैप कंपनी हैं जिसका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ से भी अधिक हैं। वर्तमान में इस कंपनी के 10 राज्यों में 336 स्टोर मौजूद हैं। इसके महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 99 स्टोर मौजूद हैं।

जैसे-जैसे इनके स्टोर्स की संख्या में इजाफ़ा होगा निश्चित तौर पर कंपनी की रेवेन्यू भी अच्छे से बढ़ेगी। ऐसी स्थिति में शेयर प्राइस में अच्छा उछाल देखा जा सकता हैं।

डी मार्ट के मजबूत पक्ष:

  • कंपनी के अधिकतम स्टोर स्वयं के नाम से हैं इससे उनको किसी को कोई किराया नहीं देना होगा।
  • अभी इमर्जिंग फेज में हैं जिसमें ग्रोथ की बहुत अधिक संभावनाएं हैं।
  • कंपनी लगभग डेब्ट फ्री कंपनी हैं।
  • स्टॉक ने अंतिम 3 वर्षों में 22% के CAGR रिटर्न बनाकर दिए हैं।

भविष्य के हिसाब से रिटेल बिज़नेस बहुत ही बढ़िया माने जा सकते हैं। साथ ही कंपनी ऑनलाइन ग्रोसरी स्टोर से निजात पाने के लिए डी मार्ट रेडी ऑनलाइन डिलीवरी एप्प भी संचालित करता हैं। वर्तमान में इस स्टॉक का प्राइस ₹ 3,658 के आस-पास चल रहा हैं। हालाँकि इसका वैल्यूएशन अभी ज्यादा हैं लेकिन इस प्रकार के बिज़नेस आपको हमेशा प्रीमियम पर ही मिलेंगे।

तो यदि आपके मन में भी यह सोच चल रही हैं कि आज कौनसा शेयर ख़रीदे तो आप डी मार्ट कंपनी के बारें में विचार कर सकते हैं।

3. हैप्पीएस्ट माइंडस लिमिटेड (Happiest Minds)

अगला Best stock for today की लिस्ट में शामिल शेयर हैं हैप्पीएस्ट माइंडस टेक्नोलॉजी लिमिटेड। यह स्टॉक आईटी सेक्टर से सम्बंधित हैं। पिछले कुछ सालों में आईटी सेक्टर का बोल-बाला रहा हैं और आने वाले वर्षों में भी यह बहुत अच्छी तरह से बढ़ सकता हैं।

IT सेक्टर में Happiest Minds का पोर्टफोलियो बहुत ही अच्छा दिखाई देता हैं। यह आईटी कंपनी 2011 में स्थापित हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है।

इस कंपनी का सबसे बड़ा पॉजिटिव हैं इनके प्रमोटर श्री अशोक सूता जी, जो की आईटी सेक्टर की जानी-मानी हस्ती हैं। इन्होने बहुत सी आईटी कंपनियों को सेवाएं दी हैं।

हैप्पीएस्ट माइंडस टेक्नोलॉजी निरंतर भविष्य की टेक्नोलॉजी जैसे Artificial Intelligence, Robotic, Machine Learning, जैसी तकनीक पर काम कर रहा है। अभी AI का समय हैं और इस स्टॉक को इसका अच्छा फायदा भविष्य में मिल सकता हैं।

हैप्पीएस्ट माइंडस टेक्नोलॉजी के मजबूत पक्ष:

  • कंपनी के मजबूत फाइनेंसियल।
  • मजबूत मैनेजमेंट ग्रुप।

वैसे एक स्मॉल कैप कंपनी हैं इसलिए यदि आपको इस प्रकार के कंपनी में निवेश करना हैं तो आपको मेरी राय में इस तरह की कंपनीज में छोटा निवेश करना चाहिए। हालाँकि इसमें हाई ग्रोथ की संभावनाएं हैं लेकिन रिस्क भी ज्यादा हैं।

4. पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries)

अगर बात की जाए 10 Best Shares to buy today for Long Term की सूची की तो इसमें अगला शेयर पिडिलाइट इंडस्ट्रीज आता हैं। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज कंपनी एडहेसिव सेगमेंट में भारत में मार्केट लीडर हैं। आप फेविकोल ब्रांड को तो जानते ही होंगे ये इसी कंपनी का प्रोडक्ट हैं।

यह कंपनी भारत में एडहेसिव्स और सीलेंट, DIY प्रोडक्ट्स, कंस्ट्रक्शन केमिकल्स, क्राफ्ट्समेन प्रोडक्ट्स और पॉलीमर इमल्शन का निर्माण करता हैं। इस तरह कंपनी केमिकल सेक्टर से संबंध रखती हैं।

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज एक लार्ज कैप कंपनी हैं बावजूद इसके अंतिम 10 वर्षों में 25% के CAGR रिटर्न रहे हैं। इस कंपनी का प्रसिद्ध ब्रांड फेविकोल भारत में लोगों के लिए एडहेसिव का पर्याय बन चुका है।

इसके प्रोडक्ट्स पर मार्केट में काफी ज्यादा भरोसा भी हैं। इस कंपनी के कुछ अन्य प्रमुख ब्रांड हैं जैसे की एम-सील, फेविक्विक, फेविस्टिक, डॉ. फिक्सिट, फेविक्रिल, मोटोमैक्स, रॉफ,  हॉबी आइडियाज, अरल्डाइट। साथ ही कंपनी पेंट सेक्टर में भी कदम रखने की योजना बना रही हैं।

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के मजबूत पक्ष:

  • एडहेसिव्स सेगमेंट में मार्केट लीडर।
  • वर्चुअली डेब्ट फ्री बिज़नेस।
  • हाई प्रमोटर होल्डिंग।

कंपनी के पास पूरे भारत में 26 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। साथ ही कंपनी 2023 के अंत तक 12 नई फैसिलिटी को जोड़ने की योजना भी बना रही है। कंपनी का स्टॉक प्राइस वर्तमान में ₹ 2,400 के आस-पास चल रहा हैं। 

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

यह कंपनी लगातार अपने बिज़नेस को बढ़ा रही हैं जिससे की लॉन्ग टर्म में भी यह शेयर अच्छा साबित हो सकता हैं। इसके फाइनेंसियल भी बहुत ही मजबूत हैं। इसलिए यदि किसी निवेशक को किसी मार्केट लीडर केमिकल कंपनी के साथ जाना हैं तो वो इस कंपनी के बारें में सोच सकता हैं।

ये भी पढ़ें:

5. एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Limited)

Best stocks to invest की लिस्ट में हमारा अगला शेयर एस्ट्रल लिमिटेड हैं। यह कंपनी 1996 में स्थापित की गई थी जो की पाइप निर्माण में कार्यरत हैं।

एस्ट्रल लिमिटेड पाइप्स और एडहेसिव्स का निर्माण करती हैं। इसमें 77% रेवेन्यू पाइप डिवीज़न से आती हैं जबकि बाकी 23% एडहेसिव्स सेगमेंट से।

यह कंपनी की 25 से अधिक देशों में निर्यात करती हैं। साथ ही 3 देशों में इसकी न्युफैक्चरिंग यूनिट उपस्थित है। FY22 में, कंपनी ने अपने कुल राजस्व का 9% विदेशी बिक्री से अर्जित किया हैं।

हम सब जानते हैं की भारत अभी इंफ्रास्ट्रक्चर का हब बना हुआ हैं। इसमें आने वाले समय में भारी ग्रोथ की उम्मीद हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर से जुडी  कंपनियों का भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद हैं। साथ ही यह कंपनी अभी के समय पाइप सेगमेंट के अलावा दूसरे बिज़नेस पर भी ध्यान केंद्रित कर रही हैं जो इसका सबसे बड़ा पॉजिटिव बन जाता हैं।  

एस्ट्रल लिमिटेड के मजबूत पक्ष:

  • कंपनी वर्चुअली डेब्ट फ्री कंपनी हैं।
  • इसने बहुत ही शानदार रेवेन्यू ग्रोथ दिखाई हैं।
  • कंपनी ने लगातार अपने एसेट्स में भारी बढ़ोत्तरी की हैं।

कंपनी का मार्केट कैप अभी 50,000 करोड़ के करीब हैं। मतलब की एस्ट्रल लिमिटेड एक मिडकैप कंपनी हैं। यदि कोई निवेशक सोच रहा हैं की आज कौन से शेयर खरीदना चाहिए और वो  भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर पर दांव लगाना चाहता हैं तो वो एस्ट्रल लिमिटेड को आगे स्टडी कर सकता हैं।

6. पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड (Polycab India Ltd)

Best Shares to buy Today में अगला शेयर हैं पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड। पॉलीकैब को 10 जनवरी, 1996 को मुंबई में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में ‘पॉलीकैब वायर्स प्राइवेट लिमिटेड’ के रूप में स्थापित किया गया था। बाद में 2019 में पॉलीकैब इंडिया भारतीय शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी।

पॉलीकैब कंपनी वायर्स एंड केबल के क्षेत्र में एक दिग्गज कंपनी हैं। यह कंपनी भारत में केबल और वायर संबंधित प्रोडक्ट्स जैसे यूपीवीसी कंड्यूट्स और लग्स एंड ग्लैंड्स की लीडर निर्माता कंपनी है।

कंपनी के पास हर तरह के केबल और वायर उपलब्ध हैं। हाल ही इस कंपनी ने पंखे, स्विच, स्विचगियर, एलईडी लाइट्स और ल्यूमिनरीज, सोलर इनवर्टर और पंप जैसे कंस्यूमर प्रोडक्ट भी लांच किये हैं। मतलब की कंपनी अब B to B से B to C सेगमेंट में प्रवेश कर चुकी हैं।

पॉलीकैब इंडिया के मजबूत पक्ष:

  • भारत में वायर्स और केबल इंडस्ट्री में लीडर पोजीशन।
  • FMEG सेक्टर में हाई ग्रोथ की संभावना।
  • भारत में बहुत ही मजबूत वितरण नेटवर्क।

इस कंपनी का बिज़नेस भी सीधा इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ा हुआ हैं। हाल में इसके स्टॉक ने बहुत ही बढ़िया रैली दिखाई हैं। वर्तमान में पॉलीकैब का स्टॉक प्राइस ₹ 5,200 के करीब चल रहा हैं।

अपनी आगामी बिज़नेस ग्रोथ को देखते हुए पॉलीकैब लिमिटेड स्वतः ही best share to buy today की लिस्ट में शामिल हो जाता हैं।

7. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

Top 10 best share to buy today की लिस्ट में अगला शेयर बैंकिंग सेक्टर से हैं जो की हैं HDFC बैंक। बैंक किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की धुरी होते हैं। बैंकिंग के बिना किसी भी देश की इकॉनोमी चलना नामुमकिन हैं।

वैसे बैंकिंग सेक्टर में भी बहुत सारे बैंक मौजूद हैं लेकिन HDFC बैंक इन सबमें बहुत ही आगे हैं। साथ ही अभी कुछ समय पहले HDFC लिमिटेड का एचडीएफसी बैंक में मर्जर भी हो चुका हैं।

इस स्टॉक में आपको बहुत ज्यादा रिटर्न तो देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन ये आपके पोर्टफोलियो को एक अच्छी स्टेबिलिटी जरूर प्रदान कर सकता हैं। कंपनी का शेयर प्राइस अभी लगभग ₹ 1,500 हैं। 

HDFC बैंक के मजबूत पक्ष:

  • भारत का सबसे बड़ा बैंक।
  • मजबूत फाइनेंसियल।

इसलिए यदि किसी निवेशक को बैंकिंग सेक्टर का एक्सपोज़र लेना हैं वो HDFC बैंक को वॉचलिस्ट में रख सकता हैं। वैसे आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

8. टाइटन लिमिटेड (Titan Limited)

यदि किसी निवेशक को लम्बे समय के लिए किसी जूलरी स्टॉक में पैसा लगाना हैं तो टाइटन एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। टाइटन लिमिटेड टाटा ग्रुप की एक दिग्गज कंपनी हैं।

टाइटन लिमिटेड कंपनी भारत की सबसे सम्मानित लाइफस्टाइल कंपनियों में से एक है। इसने अपने विश्वसनीय ब्रांडों और विशिष्ट ग्राहक अनुभव के कारण आभूषण, वॉचेस और आईवियर श्रेणियों में लीडरशिप स्थापित की है।

इस कंपनी की स्थापना 1984 में TATA समूह और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम (TIDCO) के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में की गई थी।

ऐसा नहीं हैं की इस स्टॉक में आगे कोई गुंजाइश नहीं हैं। अभी भी इस कंपनी में बहुत दम दिखाई देता हैं। क्योंकि टाइटन कंपनी लगातार अपने बिज़नेस को बढ़ाने के अवसर तलाश रही हैं। जैसे की कंपनी ने अब आईवियर में भी अपने कदम जमा दिए हैं।

आपने अपने शहर में “तनिष्क” के शोरूम तो जरूर देखें होंगे। यह टाइटन कंपनी का ही ब्रांड हैं जो की जूलरी सेगमेंट में काम करता हैं। टाइटन का स्टॉक प्राइस वर्तमान में ₹ 2,983 की रेंज में हैं। 

टाइटन कंपनी के मजबूत पक्ष:

  • टाटा ग्रुप द्वारा समर्थित।
  • Jewelry सेगमेंट में मार्किट की लीडर।
  • बहुत ही बढ़िया रेट से रेवेन्यू और प्रॉफिट बढ़ रहा हैं।
  • नई बिज़नेस अवसरों की तलाश।

लेट इन्वेस्टर मिस्टर राकेश झुनझुनवाला ने भी टाइटन कंपनी में निवेश करके ही अपनी वेल्थ बनाई थी। ऐसे निवेशक जो टाटा ग्रुप की किसी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं और साथ में जूलरी सेगमेंट में एक्सपोज़र लेना चाहते हैं वो टाइटन कंपनी को रडार पर रख सकते हैं।

9. वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages)

Best Share to buy today for long term के लिए हमारा अगला शेयर है वरुण बेवरेजेज लिमिटेड। शायद आपने इस कंपनी का नाम नहीं सुना होगा। लेकिन आप पेप्सी (Pepsi) ब्रांड को जरूर जानते होंगे। ये कंपनी पेप्सी की भारत में फ्रैंचाइज़ी चलाती हैं।

वर्तमान में यह कंपनी बेवरेजेज कंसम्पशन में बहुत ही बढ़िया काम कर रही हैं। वरुण बेवरेजेज आरजे समूह का एक हिस्सा है, जो भारत में पिज्जा हट, केएफसी, क्रीम बेल और कोस्टा कॉफी की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है।

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड 1990 के दशक से पेप्सिको कंपनी के साथ जुडी हुई है। इसी वजह से यह कंपनी पेय उद्योग में एक प्रमुख प्लेयर है। कंपनी पेप्सिको के स्वामित्व वाले ट्रेडमार्क के तहत बेचे जाने वाले कार्बोनेटेड शीतल पेय, गैर-कार्बोनेटेड पेय और पैकेज्ड वाटर की एक विस्तृत श्रृंखला का प्रोडक्शन और वितरण करती है।

इसके प्रमुख पेप्सिको ब्रांडों में पेप्सी, सेवन-अप, मिरिंडा ऑरेंज, स्टिंग, माउंटेन ड्यू, ट्रॉपिकाना जूस आदि शामिल हैं। इस तरह इनका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी विस्तृत दिखाई देता हैं।

वरुण बेवरेजेज के मजबूत पक्ष:

  • कंपनी की मजबूत ब्रांड छवि।
  • RJ कॉर्पोरेशन का हिस्सा।
  • मजबूत फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स।

कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही हैं। इससे उम्मीद की जा सकती हैं की आने वाले वर्षों में भी यह कंपनी अच्छा प्रदर्शन करेगी। साथ ही कंपनी की 6 देशों में उपस्थिति भी हैं।

वरुण बेवरेजेज अपने बिज़नेस का विस्तार करने के लिए कई एक्सपेंशन प्रोजेक्ट भी लेकर आ रही हैं। इससे इनकी अच्छी फ्यूचर ग्रोथ की सम्भावना हैं।

वर्तमान में इस कंपनी का स्टॉक प्राइस लगभग ₹ 818 चल रहा हैं। कोई निवेशक stock to buy today देखना चाहता हैं तो वो वरुण बेवरेजेज के बारें में रिसर्च कर सकता हैं।

ये भी पढ़ें:

10. LTIMindtree लिमिटेड (LTIMindtree)

Which share buy today में अगला शेयर एक आईटी सेक्टर का शेयर हैं। हम बात कर रहें हैं LTIMindtree कंपनी की, जो आईटी सेक्टर कि एक लार्ज कैप कंपनी हैं।

2022 में LTI और Mindtree कंपनी का मर्जर हुआ था। उसके बाद यह LTIMindtree के नाम से जानी जाती हैं।

यह कंपनी एप्लीकेशन डेवलपमेंट मेंटेनेंस (एडीएम), एंटरप्राइज सॉल्यूशंस, टेस्टिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विसेज, एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसी आईटी सर्विसेज प्रदान करती है। वर्तमान में कंपनी की 30 से ज्यादा देशों में उपस्थिति हैं।

साथ ही कंपनी के 500 से अधिक क्लाइंट्स भी हैं। आईटी सेक्टर की आगामी अपार संभावनाओं को देखते हुए इस कंपनी का बिज़नेस मॉडल बहुत ही बढ़िया नज़र आ रहा हैं।

LTIMindtree के मजबूत पक्ष:

  • वर्चुअली डेब्ट फ्री बिज़नेस।
  • स्ट्रांग क्लाइंट बेस।
  • हाई प्रमोटर होल्डिंग्स।

मर्जर के बाद कंपनी का बिज़नेस मॉडल ओर बढ़िया नज़र आ रहा हैं। जैसे की आने वाला समय AI का रहने वाला हैं वहाँ पर भी कंपनी काफी अग्ग्रेसिवली काम कर रही हैं। कंपनी का मैनेजमेंट भी अनुभवी और इस सेक्टर में दक्ष हैं।

इस कंपनी का मार्केट कैप ₹1.50 लाख करोड़ से अधिक हैं और इसका वर्तमान शेयर प्राइस लगभग ₹ 4,879 के आस-पास चल रहा हैं।

यदि किसी निवेशक को आईटी सेक्टर में लंबे समय के लिए बेट लगानी हैं तो इस स्टॉक पर भी विचार किया जा सकता हैं।

Best Stock Buy Today 2023

दोस्तों, ऊपर बताए गए लॉन्ग टर्म शेयर्स के अलावा भी मैं आपको कुछ शेयर्स बताता हूँ जिन्हें आप निवेश के लिए आगे स्टडी कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म के हिसाब से ये स्टॉक भी बढ़िया हो सकते हैं।

कौनसा शेयर खरीदें:

  • हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड
  • कोलगेट
  • एशियन पेंट
  • SRF लिमिटेड
  • फाइन आर्गेनिक लिमिटेड
  • CDSL लिमिटेड
  • HDFC लाइफ
  • SBI कार्ड्स एंड पेमेंट्स
  • Relaxo लिमिटेड

Today’s best Stock to buy

आपको आज कौन से शेयर खरीदना चाहिए की समरी:

क्रमांकशेयर का नामशेयर प्राइस
1.बजाज फाइनेंस लिमिटेड₹ 7,582
2.अवेन्यू सुपरमार्ट्स₹ 3,668
3.हैप्पीएस्ट माइंडस लिमिटेड₹ 932
4.पिडिलाइट इंडस्ट्रीज₹ 2,652
5.एस्ट्रल लिमिटेड₹ 1,891
6.पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड₹ 4,698
7.एचडीएफसी बैंक₹ 1,678
8.टाइटन लिमिटेड₹ 2,979
9.वरुण बेवरेजेज लिमिटेड₹ 818
10.LTIMindtree लिमिटेड₹ 4,879

ऊपर जो स्टॉक्स की प्राइस दी गई हैं वो आर्टिकल लिखे जाने तक की हैं। इसमें बदलाव संभव हैं।

Best Chemical Stocks to Buy Now

केमिकल सेक्टर के कुछ बढ़िया शेयर्स निम्न हैं:

  • पिडिलाइट इंडस्ट्रीज
  • SRF लिमिटेड
  • फाइन आर्गेनिक
  • क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • Neogen Chemicals Ltd
  • नवीन फ्लोरिन

Best IT Sector Stocks to Buy

आईटी सेक्टर के कुछ बढ़िया शेयर निम्न हैं:

  • हैप्पीएस्ट माइंडस 
  • TCS 
  • Coforge Ltd.
  • Wipro
  • LTIMindtree
  • परसिस्टेंट सिस्टम

Best FMCG Sector Stocks to Buy

FMCG सेक्टर के कुछ अच्छे शेयर इस प्रकार हैं:

  • HUL
  • ITC
  • वरुण बेवरेजेज लिमिटेड
  • डाबर 
  • मैरिको

FAQ on Best Share to Buy Today

  1. आज के दिन कौनसा शेयर ख़रीद सकते हैं?

    HUL, ITC, बजाज फाइनेंस, एस्ट्रल, HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोलगेट आदि शेयर लॉन्ग टर्म के हिसाब से खरीदें जा सकते हैं।

  2. नया निवेशक किस कंपनी के शेयर ख़रीदे?

    आमतौर पर नए निवेशक को ब्लू चिप स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह दी जाती हैं। इसमें आप निफ़्टी 100 से शेयर चुन सकते हैं। इसमें आपको सभी सेक्टर्स के बढ़िया स्टॉक्स मिल जाएंगे।

  3. भविष्य के लिए कौन सा शेयर खरीदे?

    हैप्पीएस्ट माइंडस, वरुण बेवरेजेज, LTIMindtree, SRF, डाबर आदि शेयर भविष्य के लिए बढ़िया माने जा सकते हैं। किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी फ्यूचर ग्रोथ अवश्य देखें।

  4. कौनसा स्टॉक मल्टीबैगर बन सकता है?

    मल्टीबैगर रिटर्न देने के बाद ही स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बनता हैं। मल्टीबैगर रिटर्न आमतौर पर स्मॉल या मीडियम कंपनियां ही दे पाती हैं। मल्टीबैगर स्टॉक ढूंढने के लिए आपको स्टॉक की ग्रोथ, फाइनेंसियल, वैल्यूएशन आदि रिसर्च करने होंगे।

  5. आईटी सेक्टर के कुछ बढ़िया शेयर कौनसे हैं?

    आईटी सेक्टर में परसिस्टेंट, हैप्पीएस्ट माइंडस, LTIMindtree, TCS और इनफ़ोसिस कुछ बढ़िया कंपनियां हो सकती हैं।

निष्कर्ष

यदि आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपके पोर्टफोलियो में जानी-मानी कंपनियां अधिक होनी चाहिए। इससे आपके पैसे का बचाव भी होगा और वो अच्छे CAGR से भी बढ़ेगा। 

साथ ही आप अपने पोर्टफोलियो में कुछ मिडकैप और स्मॉल कैप फंड्स भी शामिल कर सकते हैं। इससे पोर्टफोलियो को गति मिलती हैं। 

तो आज आपने इस पोस्ट में जाना की आज कौन से शेयर खरीदना चाहिए या Top 10 Best Share to Buy Today for Long Term. यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने साथियों के साथ सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जरूर शेयर करें।  

ये भी पढ़ें:

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र एजुकेशन के उद्देश्य से बताए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं दी गई है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

5/5 - (10 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide