IIFL Demat Account Review – IIFL Securities डीमैट की पूरी जानकारी

क्या आप स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए एक बेस्ट डिमैट अकाउंट ढूंढ रहे हैं। इसी बेस्ट डीमैट अकाउंट के क्रम में आपके लिए लेकर आया हूं IIFL Demat Account review in Hindi.

इस आर्टिकल में IIFL Demat Account review के साथ-साथ अंत में बताऊंगा की क्या आपको यह डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए या नहीं।

IIFL बेसिक जानकारी

IIFL Demat Account Review in Hindi

IIFL या इंडिया इन्फोलाइन लिमिटेड भारत की एक प्रीमियम सर्विस प्रदाता कंपनी हैं। यह ब्रोकर सबसे पुराने ब्रोकर्स में से एक हैं।

IIFL को निर्मल जैन द्वारा 1995 में स्थापित किया गया था जो इसके फाउंडर भी हैं। IIFL अपनी सेवाएं विदेशों में भी देता हैं। इस मुंबई बेस्ट पब्लिक कंपनी में वर्तमान में लगभग 10,500 कर्मचारी कार्यरत हैं।

ये एक फुल सर्विस ब्रोकर हैं जो की इस क्षेत्र में कई वर्षों से कार्यरत अनुभवी कंपनी हैं।

क्या IIFL Legal हैं?

किसी भी ब्रोकर के पास Demat खाता खुलवाने से पहले उसकी वैधता जांचना बहुत आवश्यक हैं।

IIFL एक वैध कंपनी हैं जो सेबी द्वारा Regn. No: INZ000164132 से मान्यता प्राप्त हैं। IIFL Finance Ltd. ( पुरानी IIFL Holding Ltd.) जो की NSE पर IIFL और BSE पर 532636 कोड से रजिस्टर्ड हैं।

IIFL Finance की एक ओर subsidiary कंपनी है जो IIFL Securities Home Finance ltd. के नाम से कंपनी एक्ट, 1956 द्वारा पंजीकृत हैं।

IIFL आपको क्या-क्या ऑफर करता हैं?

  • इक्विटी
  • कमॉडिटी
  • करेंसी
  • म्यूच्यूअल फण्ड
  • डेरीवेटिव
  • IPO, OFS
  • लोन
  • बांड्स
  • पोर्टफोलियो मैनजमेंट सर्विस

IIFL Securities Demat Account Review

ये ब्रोकर आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन डीमैट अकाउंट खोलने का विकल्प देता हैं। इसके द्वारा आप इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड, ETF और बांड्स में निवेश कर सकते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

IIFL भारत के लीडिंग फुल सर्विस ब्रोकर्स में से एक हैं जो आपको Demat और Trading अकाउंट दोनों ऑफर करता हैं। IIFL सिक्योरिटीज आपको NSDL और CDSL दोनों द्वारा ही डीमैट अकाउंट की सुविधा देता हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की NSDL और CDSL दो भारत सरकार द्वारा अनुमोदित depositaries हैं जो शेयर्स को स्टोर रखने का कार्य करती हैं। ब्रोकर आपके और depositary के बीच में मध्यस्थ का काम करता हैं।

IIFL Demat account opening

आप सुविधाजनक तरीके से ऑनलाइन ही अपना डीमैट खाता IIFL Securities के साथ खुलवा सकते हैं।

अगर आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक है तो आप आसानी से पेपरलेस डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें डीमैट अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल और फास्ट हैं।

Online IIFL Demat Account Process

ऑनलाइन प्रोसेस

ऑनलाइन IIFL डिमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आपको पैन कार्ड और एक कैंसिल चेक अपने पास रखना होगा।

  1. IIFL की अकाउंट खुलवाने की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. इसके बाद Open a account में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  3. अगली स्टेप में आपको पेज को नीचे स्क्रॉल करना हैं और Open a Trading account now पर क्लिक करना हैं।
  4. इसमें आपको अपनी ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  5. आपको अपनी मेल आई डी और मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा जो आपको इसमें डालना होगा।
  6. इसके बाद आपको अपना PAN नंबर और DOB की जानकारी देनी होगी।
  7. अगली स्टेप में आपको DigiLocker पर redirect कर दिया जायेगा जहाँ आपको अपना आधार नंबर डालना हैं।
  8. आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OPT प्राप्त होगा, उसे आपको दर्ज करना हैं।
  9. परमिशन को allow करके आपको अपने पिता/स्पॉउस का नाम नाम भरना होगा।
  10. नेक्स्ट स्टेप में आपको लाइव फोटो, पैन कार्ड, cancelled cheque और आपके हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे।
  11. इसके बाद अपने फॉर्म को e-sign करना होगा जो आपके आधार कार्ड से OTP के द्वारा आसानी से हो जायेगा।

इस प्रकार आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा और IIFL के द्वारा सभी दस्तावेजों को वेरीफाई करने के बाद आपका आपका अकाउंट चालू कर दिया जायेगा। अकाउंट एक्टिवेशन की जानकारी आपको आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

ऑफलाइन प्रोसेस

इस पारंपरिक डिमैट अकाउंट खोलने के तरीके में आपको 08066719101 पर मिस कॉल देना होगा। कुछ समय में एक IIFL एग्जीक्यूटिव आपसे समस्त अकाउंट ओपनिंग जानकारी के साथ संपर्क करेगा।

IIFL Demat Charges

ऑनलाइन IIFL डीमैट अकाउंट खुलवाने पर आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। IIFL सिक्योरिटीज डीमैट अकाउंट आपको Dematerialization और Rematerialisation की सुविधा भी देता हैं।

डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्जेजजीरो
डीमैट अकाउंट AMC (Annual maintenance charges)₹250 वार्षिक (पहले वर्ष के लिए जीरो)
ट्रेडिंग अकाउंट AMCजीरो

IIFL Brokerage

Segment Brokerage Fees
इक्विटी डिलीवरी ₹0 (फ्री)
इक्विटी इंट्राडे ₹20 per order
इक्विटी फ्यूचर/ऑप्शन₹20 per order
करेंसी फ्यूचर/ऑप्शन₹20 per order
कमोडिटी फ्यूचर/ऑप्शन₹20 per order

Tax on Trading

IIFL Securities Tax 
STT (सिक्योरिटी ट्रांसेक्शन टैक्स) इक्विटी डिलीवरी0.1% on both buy & sell
STT on इक्विटी इंट्राडे0.025% on sell side
STT on इक्विटी फ्यूचर 0.1% on sell side
STT on इक्विटी ऑप्शन0.05% on sell side (प्रीमियम प्लान)
करेंसी F&ONo STT
GST18% on (Brokerage + Transaction Charge + SEBI Fee)
Stamp DutyDelivery Buy side – 0.015% & Intraday 0.003%

IIFL Client Offers

IIFL अपने क्लाइंट्स को कई प्रकार के ऑफर देता रहता हैं जैसे कि फ्री डिमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट, मेंटेनेंस, फ्लेक्सिबल ब्रोकरेज प्लान आदि।  IIFL आपको रेफरल प्रोग्राम भी ऑफर करता है जिससे आप अपने दोस्तों को रेफर करके इंसेंटिव कमा सकते हैं।

Trading Platforms of IIFL

IIFL सिक्योरिटीज आपको तीन अलग-अलग प्रकार के ट्रेडिंग टर्मिनल की सुविधा देता है। ये ट्रेडिंग टर्मिनल आपको स्मूथ ट्रेडिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स सुविधाएं देते हैं।

आप अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं।

1. IIFL Trading Terminal

यह ट्रेडिंग टर्मिनल सॉफ्टवेयर के रूप में आप अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं। यह Day Traders के लिए बेहतरीन विकल्प है जो कि बहुत ही high-volume में ट्रेड करते हैं।

ये सॉफ्टवेयर काफी फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इस ट्रेडिंग टर्मिनल का इंस्टॉल करने से पहले आपको अपनी डिवाइस पर .NET Framework इंस्टॉल करना होता है।

2. IIFL – Web based Trading Terminal

ये एक वेब आधारित ट्रेडिंग टर्मिनल हैं। इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

यह फास्ट और यूजर फ्रेंडली ट्रेडिंग टर्मिनल आप अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र से एक्सेस कर सकते हैं।

3. IIFL Mobile Trading App

ये एक मोबाइल ऐप हैं जो आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल करनी होती हैं। यह मोबाइल एप्प प्रयोग करने में बहुत आसान है और अपने क्लाइंट्स को अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देती है।

इस मोबाइल एप के प्ले स्टोर पर पचास लाख से ज्यादा डाउनलोड हैं और इसकी 4.3 स्टार की रेटिंग हैं।

IIFL Trading Terminal (Software) Features

  • रियल टाइम स्टॉक प्राइस अपडेशन।
  • सुरक्षा का स्थर अच्छा हैं जिससे कि आपके ट्रांजैक्शन सिक्योर रहते हैं।
  • इस टर्मिनल की परफॉर्मेंस शानदार है जो आपके ऑर्डर्स को रियल टाइम में एग्जीक्यूट करता है।
  • यह टर्मिनल आपको एक ही समय में स्पीड और दक्षता प्रदान करता है।
  • इसमें रिसर्च टूल्स, रिपोर्ट्स और एडवांस चार्ट की उपलब्धता है।
  • आप इस ट्रेडिंग टर्मिनल को अपनी आवश्यकतानुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।

IIFL Web Trading Platform Features

  • इसमें आपको एडवांस टेक्निकल इंडिकेटर्स चार्ट, टूल्स और अन्य कई फीचर प्राप्त होते हैं।
  • इस ट्रेडिंग टर्मिनल में कोई भी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है।
  • यह प्लेटफार्म आपको फ़ास्ट आर्डर execution की सुविधा देता है।

IIFL Mobile Trading App Features

  • इसकी मोबाइल एप्प के द्वारा आप रियल टाइम स्वैपिंग की मदद से ऑर्डर कर सकते हैं। एक क्लिक से आप सुगमता से शेयर ख़रीद और बेच सकते हैं।
  • यह मोबाइल एप्प आसानी से आपके ट्रेडिंग अकाउंट की उपलब्धता सुनिश्चित करती हैं।
  • IIFL मोबाइल ट्रेडिंग एप्प में आप 50 स्टॉक्स की वॉचलिस्ट तैयार करके उन्हें मॉनिटर कर सकते हैं।
  • इसमें आप मोबाइल एप्प के माध्यम से ही IPO, OFS में भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • इस प्लेटफार्म पर आपको फोरम मैसेज डैशबोर्ड भी मिलता हैं जहाँ आप अन्य ट्रेडर्स के मैसेज पढ़ सकते हैं।

IIFL Customer Support

IIFL ब्रोकर सर्विस में काफी पुराना और विश्वसनीय ब्रोकर है जो कि अपने क्लाइंट की समस्याओं का हमेशा ध्यान रखता है। ये आपको अलग-अलग तरीकों से सम्पर्क करने की सुविधा देता हैं।

IVR –  +91 2240071000

Grievance –  customergrivence@indiainfoline.com

Whats App concern –  9289903000

पढ़े – Best Demat Account in India – आपके लिए बेस्ट ब्रोकर

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

IIFL डीमैट अकाउंट के फायदे (Advantages of IIFL)

  • ये एक फुल सर्विस ब्रोकर हैं जिसकी पूरे भारत और विदेशों में शाखाएं हैं।
  • अपने ग्राहकों को मुफ्त में इक्विटी, म्यूचुअल फंड रिसर्च और सुझाव देता हैं।
  • ट्रेडिंग असिस्टेंट के लिए रिलेशन मैनेजर की सुविधा ऑफर करता हैं।
  • IIFL आपको कई अलग-अलग वित्तीय उत्पाद जैसे कि स्टॉक, डेरिवेटिव्स, बांड्स, आईपीओ, म्यूच्यूअल फंड, एफडी, इंश्योरेंस आदि की सुविधा देता है।
  • आपकी पर्सनल FD (फिक्स्ड डिपाजिट) को मार्जिन फंडिंग की सुविधा के लिए collateral पर रखने की सुविधा देता हैं।
  • यह आपको एक ही प्लेटफार्म पर इक्विटी, कमोडिटी और करेंसी ट्रेडिंग ऑफर करता है।

IIFL डीमैट अकाउंट के नुकसान (Disadvantages of IIFL)

  • IIFL डीमैट अकाउंट के ब्रोकरेज अन्य डिस्काउंट ब्रोकर की तुलना में ज्यादा हैं।
  • कम मार्जिन ऑफर करता हैं।
  • म्यूच्यूअल फंड्स के डायरेक्ट प्लान में निवेश की सुविधा नहीं।
  • पिछले कुछ समय में IIFL में क्लाइंट्स की complains में वृद्धि हुई हैं।

निष्कर्ष – क्या IIFL में आपको खाता खुलवाना चाहिए?

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए एक डीमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट होना आवश्यक हैं। यदि आप निवेश करने के लिए एक फुल सर्विस ब्रोकर की तलाश में हैं तो आप निश्चित तौर पर IIFL Demat account खुलवा सकते हैं।

अपने कई ऑफर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी युक्त ट्रेडिंग टर्मिनल्स की वजह से ये IIFL डीमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट 10 में 8 स्टार की रैंकिंग पाने का हक़दार हैं।

अपने विस्तृत उत्पादों की सेवाओं और विश्वसनीयता के कारण IIFL Demat account आपके लिए एक बढ़िया चॉइस हो सकता हैं।

इसके अतिरिक्त अगर आप एक डिस्काउंट ब्रोकर की तलाश में हैं तो आप IIFL Demat Account की बजाय uptosx या zerodha जैसे प्लेटफॉर्म्स अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

डिस्काउंट ब्रोकर्स में आपको कम ब्रोकरेज और कम वार्षिक के शुल्क वाले विकल्प मिल जाएंगे।

आशा करता हूँ, की आपको IIFL Demat Account Review in Hindi की ये जानकारी पसंद आई होगी।

अगर आपके कोई भी सवाल या सुझाव हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

5/5 - (2 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide