शेयर बाजार के नियम | शेयर खरीदने के नियम

अगर आप शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको शेयर बाजार के नियम ध्यान में रखने होंगे। शेयर बाजार के नियम ध्यान होने पर आप उन सभी नुकसानों से बच सकते हैं जो की एक नए निवेशक को अनजाने में हो सकते हैं।

दोस्तों, यदि आप इस आर्टिकल में दिए गए सभी शेयर बाजार के नियम सही से समझ लेते हैं और अमल में लाते हैं तो मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की आप शेयर मार्केट में लम्बे समय तक ठीके रह पाएंगे और भारी मुनाफा भी कमा सकेंगे।

आज इस आर्टिकल में हम शेयर बाजार के नियम और शेयर खरीदने के नियम समझेंगे। तो चलिए शेयर बाजार की यात्रा को शुरू करते हैं।

Contents hide

शेयर बाजार के नियम | Share Market Rules in Hindi

Share Bazaar ke niyam

शेयर बाजार के नियम मैंने यहाँ पॉइंट वाइज समझाए हैं जिन्हें आप एक-एक करके समझ सकते हैं:

1. सही ब्रोकर का चुनाव

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले एक स्टॉक ब्रोकर की जरूरत होती है। स्टॉक ब्रोकर के पास में हमें ट्रेडिंग और डिमैट अकाउंट खुलवाना होता है।

ट्रेडिंग अकाउंट की मदद से ही हम शेयर खरीद और बेच सकते हैं। इसलिए शेयर बाजार का पहला नियम यह कहता है कि आपको एक सही स्टॉक ब्रोकर का चुनाव करना चाहिए।

सही ब्रोकर यानि कि आपको एक ऐसे ब्रोकर के साथ में अपना डिमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए जो बाजार में रेप्यूटेड हो और सेबी के द्वारा रजिस्टर्ड हो।

कई नए निवेशक किसी के बहकावें में आकर ऐसा डिमैट अकाउंट ओपन करवा लेते हैं जो कि थोड़े दिनों में बंद होने वाला होता है या बैंकरप्ट हो जाता है। ऐसी स्थिति में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए अगर आप एक नए निवेशक हैं तो आपको Upstox, Zerodha जैसे स्टॉक ब्रोकर के साथ में अपने निवेश की शुरुआत करनी चाहिए।

ये भी पढ़े:

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

2. शुरुवात में इंट्राडे और F&O में ट्रेडिंग करने से बचें

दोस्तों, मेरी ये बात कई लोगों को हजम नहीं होगी। क्योंकि उन्हें लगता हैं की ट्रेडिंग से तो कम समय में जबरदस्त पैसा बनता हैं। लेकिन ये बात भी सच है कि किसी भी रिटेल इन्वेस्टर के लिए इंट्राडे ट्रेडिंग, शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग किसी गैंबलिंग से कम नहीं है।

शेयर मार्केट में नए निवेशक जल्दी पैसा बनाने के चक्कर में बिना कुछ सोचे-समझे शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करने लग जाते हैं और अपना पैसा गंवा देते हैं।

स्टॉक मार्केट में किसी भी अच्छे या बुरे स्टॉक में शॉर्ट टर्म प्राइस का अनुमान लगाना बहुत ही कठिन काम हैं। विशेषतौर पार्ट टाइम ट्रेडिंग काफ़ी रिस्की हो सकता हैं।

देखा जाये तो शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग मुख्यतः Hedging के लिए और Institutional investors के लिए ही बनी हैं। एक रिटेल इन्वेस्टर के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग और इंट्राडे से लगातार पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल काम हैं।

शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग से केवल आपका स्टॉक ब्रोकर, सरकार और स्टॉक एक्सचेंज ही अमीर हो सकता है एक रिटेल निवेशक नहीं। क्योंकि जितना ज्यादा आप ट्रेडिंग करेंगे उतनी अधिक ब्रोकरेज आपके स्टॉक ब्रोकर को मिलेगी।

इसलिए शेयर बाजार के नियम का ये दूसरा रूल यही कहता हैं की “पैसा कमाने से अधिक महत्वपूर्ण हैं अपने पैसे को सुरक्षित रखना”। 

3. टिप्स के आधार पर शेयर खरीदने से बचे

स्टॉक मार्किट में फ्री टिप्स देने वाले बहुत हैं जैसे की आपका दोस्त, आपका कोई रिश्तेदार। हम से अधिकतर लोग स्वयं का कोई दिमाग नहीं लगाना चाहते हैं और बस हमेशा टिप्स के आधार पर शेयर खरीदते हैं।

शुरुवाती दौर में मैंने भी ऐसी गलतियां की थी लेकिन अब मैं ये नहीं चाहता की आप भी यही गलतियां करें।

टिप्स आपके पैसों के लिए बहुत ही ज्यादा घातक हो सकती हैं। ये टिप्स आपके पूरे निवेशित पैसों को खत्म करने के लिए पर्याप्त होती है।

आप बिना किसी कंपनी के बारे में जाने जैसे की वो क्या बिज़नेस करती हैं, उसके ऊपर कितना डेब्ट हैं, उसका प्रॉफिट कितना हैं, आप उसमें इन्वेस्ट करते हैं वो आपकी सबसे बड़ी भूल होती हैं।

टिप्स के आधार पर लिए गए शेयर में यदि आपको नुकसान होता हैं तो आप घबराकर अपने निवेश को नुकसान में ही बेच देते हैं। लेकिन वही अगर आपने सही रिसर्च के आधार पर शेयर ख़रीदे होते तो आपका विश्वास उस शेयर को नुकसान में नहीं बेचने देता।

Paid Tips:

आज के समय में कई ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर हैं जो आपको सब्सक्रिप्शन के आधार पर कॉल देते है और आपका पैसा बनाने का दावा करते हैं। वे हर महीना आपके लगाए हुए पैसों पर 30 से 50% का रिटर्न बनाने का ख्वाब दिखाते हैं।

अब मैं आपसे एक सिंपल बात पूछना चाहूंगा कि यदि ऐसा हैं तो वे खुद ट्रेडिंग क्यों नहीं करते? उन्हें क्या जरुरत हैं, ऐसे पैड कॉल देकर पैसे कमाने की? जबकि अगर वे स्वयं ट्रेड करेंगे तो उन्हें अधिक प्रॉफिट होगा।

इसका सीधा सा उत्तर हैं वे स्टॉक मार्केट से नहीं आपकी जेब से पैसा निकालते हैं। 

यदि इन सर्विस प्रोवाइडर्स की कॉल्स के आधार पर ही सब कुछ होने लगे तो सभी निवेशक इनका सब्सक्रिप्शन लेकर शेयर मार्केट से बहुत सारा पैसा कमा लेंगे। परन्तु वास्तविकता में ऐसा कुछ नहीं होता हैं।

दोस्तों, मैंने आज तक भी ऐसा कोई व्यक्ति नहीं देखा जिसने पैड कॉल्स के आधार पर बहुत ज्यादा पैसा बना लिया हो। हालाँकि इसमें आपको शॉर्ट टर्म में फायदा हो सकता हैं परंतु ये धीरे-धीरे आपको नुकसान की ओर ही ले जायेगा। क्योंकि ये आपको लत लगाकर आपके जेब से पैसा निकालते हैं।

ये भी पढ़े:

4. जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर निवेश करें

प्रत्येक व्यक्ति की जोखिम लेने की क्षमता अलग-अलग होती है। कोई हाई रिस्क उठा सकता है तो कोई बहुत कम रिस्क ले सकता है।

इसलिए आपको स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय अपने जोखिम लेने की क्षमता का जरूर आकलन करना चाहिए। यदि आप बहुत ही कम रिस्क उठाना चाहते हैं तो आपको ब्लू चिप स्टॉक्स में ही निवेश करना चाहिए।

लेकिन अगर आप थोड़ी रिस्क उठा सकते हैं तो आप मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी निवेश कर सकते हैं। लेकिन आपको मेरी यह सलाह है कि कभी भी बिना रिसर्च और एनालिसिस के आधार पर किसी भी शेयर में निवेश ना करें।

यह काफी जोखिम भरा हो सकता है। लेकिन वास्तविक रिस्क तो तब पैदा होती है जब आप बिना सोचे-समझे निवेश करते हैं।

5. लंबी अवधि के लिए निवेश करें

मैंने आपको शेयर बाजार के नियम के पहले रूल में ही बताया हैं की एक रिटेल निवेशक को इंट्राडे या शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए। शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग काफी रिस्की होती हैं लेकिन जब हम अच्छे क्वॉलिटी स्टॉक्स में लम्बे समय के लिए निवेश करते हैं तो हम बहुत अच्छी वेल्थ बना सकते हैं।

कुछ निवेशक ये भी पूछते हैं की आखिर लॉन्ग टर्म निवेश कितना लम्बा होना चाहिए?

विश्व के महानतम निवेशक मिस्टर वॉरेन बफे ने कहा है की “My Favorite holding period is forever.”

इस कथन का अर्थ हैं की मिस्टर वॉरेन बफे अच्छी कंपनियों के शेयर खरीदकर हमेशा के लिए होल्ड रखना चाहते हैं। किसी कंपनी के शेयर खरीदना यानि की उस कंपनी के बिज़नेस में निवेश करना। अब कोई बहुत बढ़िया कंपनी से आप क्यों बाहर होंगे जबकि वो कंपनी आपको लगातार अच्छे रिटर्न बनाकर दे रही हैं।

दोस्तों, मिस्टर वॉरेन बफे ने अपने 50 वर्ष में 22% के CAGR रिटर्न से इतनी बड़ी वेल्थ बनाई है। आज उनका नाम विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं।

उदाहरण के लिए यदि आपने सन 2000 में MRF में एक लाख इन्वेस्ट किये होते तो आज उनकी वैल्यू लगभग 34 लाख से ज्यादा होती।

लॉन्ग टर्म में अच्छे क्वॉलिटी शेयर्स आपको बहुत ही अच्छे रिटर्न बना कर दे सकते हैं। इसलिए पैसा बनाने के लिए एक लॉन्ग टर्म निवेशक बने न की एक ट्रेडर।

शेयर बाजार के नियम क्या है | Stock Market Rules in Hindi

यदि आपको यहां तक आर्टिकल अच्छा लगा हो तो, शेयर बाजार के नियम का ये आर्टिकल पढ़ना जारी रखें।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

6. Stop Loss लगाए

यदि आप फिर शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको Stop Loss का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। ये शेयर बाजार के नियम में सबसे महत्वपूर्ण नियम है।

यदि आप स्टॉप-लॉस ऑर्डर का प्रयोग करते हैं तो ये आपकी ट्रेडिंग जोखिम को काफी कम कर देता है। ये एक ऑटोमैटिक ऑर्डर होता है जो की शेयर खरीदने या बेचने के पहले ही लगाया जाता है।

स्टॉप लॉस किसी स्टॉक का वह Price Point होता हैं, जहां पर कोई ट्रेडर या इन्वेस्टर अपना Loss Book करके उस स्टॉक से निकलने के लिए तैयार बैठे हो। स्टॉक मार्केट में नुकसान को कंट्रोल करने के लिए Stop Loss का इस्तेमाल किया जाता हैं।

इसलिए यदि आप शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करते हैं तो आपको स्टॉप लॉस को स्ट्रिक्टली फॉलो करना चाहिए। हालांकि एक लॉन्ग टर्म स्टॉक निवेशक के लिए स्टॉप लॉस महत्वपूर्ण नहीं होता।

7. शेयर ब्रोकर की एडवाइस से बचें

आप किसी स्टॉक ब्रोकर के आप अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाते हैं। इस प्रकार आपका शेयर ब्रोकर आपसे उम्मीद करता हैं कि आप लगातार शेयर खरीदते और बेचते रहें जिससे की उसकी ब्रोकरेज ज्यादा से ज्यादा बने।

इस वजह से आपका स्टॉक ब्रोकर आपको रेगुलर रूप से मोबाइल और ईमेल पर फ्री कॉल्स भेजता रहता हैं। इस प्रकार आप इन कॉल्स पर भरोसा करके नियमित रूप से शेयर में ट्रेडिंग करते हैं। अंत में आपको नुकसान के अलावा कुछ नहीं होता।

शेयर मार्केट से वही व्यक्ति पैसा कमा सकता हैं जो की शेयर खरीदने के नियम समझे और स्वयं एनालिसिस करके स्टॉक्स ख़रीदे। ये शेयर मार्केट का गणित यदि आप समझ जाते हैं तो आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

8. भावनाओं पर नियंत्रण रखें

भावनाओं पर नियंत्रण न केवल शेयर बाजार के नियम में शामिल  हैं अपितु आपके सभी इन्वेस्टमेंट निर्णय लिए के लिए भी जरुरी है। शेयर मार्केट में सक्सेस के लिए इमोशन पर कंट्रोल रखना बहुत ही आवश्यक है।

यह शेयर बाजार के नियम (Share Market Rules) में इसलिए रखा गया है क्योंकि कई बार निवेशक या ट्रेडर अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख पाता है। इसके पीछे अनेक कारण होते हैं जैसे के पैसा गवाने का डर, कम समय में ज्यादा पैसे बनाने लालच।

न केवल ट्रेडिंग में बल्कि इन्वेस्टिंग में भी महारथ हासिल करने के लिए हमेशा लॉजिक के आधार फैसले लेने चाहिए। आपको कभी भी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। ये बात ध्यान रखिए की बस फैक्ट्स और लॉजिक ही आपको प्रॉफिट दिला सकते हैं।

9. उधार के पैसों को या इमरजेंसी फंड को इस्तेमाल न करें

उधार के पैसों को या इमरजेंसी फंड से ट्रेडिंग न करें शेयर खरीदने के नियम का एक बहुत बड़ा पहलु हैं।

कई व्यक्तियों को शेयर मार्केट में थोड़ा-बहुत फायदा हो जाने पर वे बहुत अधिक लालची बन जाते हैं। वे अधिक प्रॉफिट कमाने के लिए वे ज्यादा कैपिटल लगाते हैं। इसके लिए वे बैंक से पैसे उधार लेकर, किसी से ब्याज पर पैसे उधार लेकर या अपने इमरजेंसी फंड को निकाल कर शेयर बाजार में निवेश कर देते हैं।

यदि इस प्रकार के पैसे से लिए गए स्टॉक्स के दामों में किसी कारणवश भारी गिरावट आ जाए तो इस स्थिति में आप क्वॉलिटी स्टॉक्स को भी होल्ड नहीं कर पाएंगे। क्योंकि निवेश किया हुआ पैसा आपका नहीं है। ऐसा करने से आपको बहुत ही अधिक नुकसान हो सकता हैं। क्योंकि आपको शेयर्स को कम दाम पर ही बेचकर अपना कर्ज वापस चुकाना होता हैं।

इसलिए दोस्तों, कभी भी लोन के पैसो से, मार्जिन मनी से शेयर नहीं ख़रीदने चाहिए। इसमें बहुत ही अधिक रिस्क होता है। केवल उन्हीं पैसों को इन्वेस्ट करें जिनकी आपको निकट भविष्य में बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।

10. मार्केट को टाइम करने का प्रयास न करें

हम में अधिकांश निवेशक मार्केट को टाइम करके अधिक प्रॉफिट कमाने की सोचते हैं। परन्तु आज तक कितना भी बड़ा निवेशक या ट्रेडर क्यों न हो, वो स्टॉक मार्केट को टाइम नहीं कर पाया है।

स्टॉक मार्केट को टाइम करना यानि की शेयर मार्केट के बारे में शॉर्ट टर्म पूर्वानुमान लगाना या शेयर बाजार की भविष्यवाणी करना।

जैसे की आपने कोई शेयर ₹1000 में लिया और ₹1200 में इस पूर्वानुमान के साथ बेच दिया की वापस इसे मैं ₹1050 आने पर खरीद लूंगा। परन्तु वह शेयर कभी भी लौटकर ₹1050 पर आया ही नहीं। और बाद में वही शानदार शेयर मल्टीबैगर स्टॉक बन गया तो आपको जो भारी मुनाफ़ा होता वो आपके हाथ से निकल जायेगा।

इसलिए मार्केट को टाइम करने करने की गलती कभी न करें।

11. पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करें

शेयर बाजार के नियम में शामिल हैं की आपको अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करना चाहिए। आपको अपना संपूर्ण पैसा 1-2 स्टॉक में ही निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे जोखिम की मात्रा काफी बढ़ जाती हैं। कभी भी एक शेयर में गिरावट से आपका पूरा पोर्टफोलियो डाउन हो जाता हैं।

इसलिए आपको अपने पोर्टफोलियो में 5 से 15 स्टॉक्स जरूर रखना चाहिए जिनकी परफॉर्मन्स को आप आसानी से ट्रैक कर सकें। साथ ही आपको अलग-अलग सेक्टर्स के स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में सम्मिलित करने का प्रयास करना चाहिए।

ऐसा भी नहीं हैं की आपको अपने पोर्टफोलियो में 40-50 स्टॉक्स भर लेने चाहिए। ये ओवर डायवर्सिफिकेशन होता हैं जो प्रॉफिट कम और नुकसान ज़्यादा देता हैं।

12. निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एजुकेशन में इन्वेस्ट करें

अधिकांश निवेशक अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी को बिना किसी तैयारी के ही चालू कर देते हैं। इन्वेस्टमेंट शुरू करने से पहले आपको उसकी अच्छी नॉलेज होना आवश्यक है।

इसीलिए कम से कम शेयर खरीदने से पहले आपको क्या-क्या चीजें देखनी चाहिए इसकी ठीक-ठाक जानकारी आपको होनी चाहिए।

इस तरह यदि आप अच्छी जानकारी के साथ स्टॉक मार्केट में कदम रखेंगे तो आपको बाद में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन सीखते तो आपको निरंतर ही जाना हैं। आप स्टॉक मार्केट बुक्स, मैगज़ीन, न्यूज़ पेपर आदि पढ़कर फाइनेंसियल एजुकेशन प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:

शेयर खरीदने के नियम

शेयर खरीदने के नियम के अनुसार आपको ये चार प्रकार के शेयर खरीदने से बचना चाहिए –

  • High Debt Companies
  • Low Promoter holding shares
  • High Promoter Pledging companies
  • 52 Low companies

आपको ऐसी कंपनी खरीदनी चाहिए जिसके फाइनेंसियल काफी सॉलिड हो, बिज़नेस आने वाले समय में बढ़ने का माद्दा रखता हो, ईमानदार मैनेजमेंट वाला हो। इसलिए आपको सीखना होगा की किस कंपनी के शेयर खरीदे

FAQ शेयर बाजार के नियम

  1. शेयर बाजार में 5 नियम क्या है?

    1. सही ब्रोकर का चुनाव करें 2. शुरुवाती दौर में इंट्राडे और F&O में ट्रेडिंग करने से बचें 3. टिप्स के आधार पर शेयर खरीदने से बचे 4. जोखिम लेने की क्षमता के आधार पर निवेश करें 5. उधार के पैसों को या इमरजेंसी फंड को इस्तेमाल न करें।

  2. शेयरों में 20% का नियम क्या है?

    शेयरों में 20% के नियम के अनुसार आपको किसी भी एक शेयर में अपनी पूंजी का 20% से अधिक निवेश नहीं करना चाहिए।

  3. शेयर बाजार के नियम pdf में कहां मिलेंगे?

    शेयर बाजार के नियम PDF आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, शेयर बाजार एक ऐसा कुआं है जो पूरे देश की प्यास बुझा सकता है। लेकिन अधिकांश निवेशक शेयर मार्केट में पैसा कमाने के बजाय पैसा गंवा देते हैं। इसका एक ही मुख्य कारण होता है कि वह ना तो अनुशासन रखते हैं ना कोई संयम रखते हैं जिसकी वजह से उन्हें बड़ा नुकसान होता है।

लेकिन इस आर्टिकल में बताए गए शेयर बाजार के नियम और शेयर खरीदने के नियम याद रखेंगे तो आपको लंबी अवधि में अच्छा मुनाफा हो सकता है।

दोस्तों, आज आपने समझा की शेयर बाजार के नियम और शेयर खरीदने के नियम। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया नेटवर्क पर जरूर शेयर करें और अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते है।

5/5 - (13 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide