शेयर मार्केट कैसे सीखे | Learn Share Market in Hindi

यदि आप भी आज ये ढूंढ रहे हैं की शेयर मार्केट कैसे सीखे तो यक़ीन मानिये आप बिलकुल सही राह पर हैं। अधिकतर लोग शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए भेड़ चाल फॉलो करते हैं।

बिना स्टॉक मार्केट को सीखें, इससे पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल हैं। लेकिन यदि आप शेयर मार्केट को पहले सीख लेते हो और फिर निवेश करते हो तो आपके सफल होने के चान्सेस बहुत अधिक हो जाते हैं।

वहीं दूसरी ओर शेयर मार्केट को सीखें बिना निवेश करना आपको भारी नुकसान दे सकता हैं। शेयर मार्केट को सीखें बिना यदि कोई निवेश करेगा तो उसे नुकसान हो सकता हैं जिससे उसे लगेगा की शेयर मार्केट तो सट्टा हैं। जिससे वो शेयर बाजार को हमेशा के लिए छोड़ देगा। साथ ही शेयर मार्केट से पैसे कमाने के अवसर को भी गंवा देगा।

तो आज इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम जानेंगे की शेयर मार्केट कैसे सीखे (Learn Share Market in Hindi), साथ ही शेयर मार्केट सीखने में कितना समय लगेगा।

शेयर मार्केट कैसे सीखे | How to learn Share Market in Hindi

Contents hide

वैसे शेयर मार्केट को विभिन्न तरीकों से सीखा जा सकता हैं। लेकिन ये आपके ऊपर निर्भर करता हैं की आपको शेयर मार्केट किस तरीकें से सीखना हैं।

चलिए बिना समय गवाएं शेयर मार्केट सीखने (शेयर मार्केट कैसे सीखे) के तरीकों की बात कर लेते हैं।

शेयर मार्केट कैसे सीखे

share market kaise sikhen

1. किताबें पढ़ें

यदि आप किसी भी शेयर मार्केट एक्सपर्ट से पूछेंगे की शेयर मार्केट कैसे सीखे तो वो आपको सबसे पहले किताबें पढ़ना ही सजेस्ट करेगा। ये बात सही भी हैं की किताबें शेयर बाज़ार सीखने के लिए सबसे बेस्ट विकल्प हैं।

हो सकता हैं की आपको किताबें पढ़ना अच्छा नहीं लगता हो। तो आप शेयर मार्केट बुक्स को ऑडियो फॉर्म में भी सुन सकते हैं। आज के समय अनेक ऐसे पोर्टल हैं जिन पर आप आसानी से बुक्स को ऑडियो फॉर्म में सुन सकते हैं। लेकिन फिर भी मैं आपको सलाह देना चाहूँगा की जहां तक हो सकें बुक्स को ही पढ़ें।

किताबें ज्ञान का खजाना होती हैं और साथ ही ऑनलाइन कोर्सेज से सस्ती भी पड़ती हैं। किताबों के साथ आप अपने ज्ञान को रेगुलर रखने के लिए मासिक मेगज़ीन्स भी पढ़ सकते हैं।

लेकिन अब सवाल ये खड़ा होता हैं की आखिर शेयर मार्केट सीखने के लिए कौनसी किताबें पढ़ी जाएं। इसके लिए आप Best Stock Market Books in Hindi का ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

लेकिन यदि आप निवेश को शुरू से समझना चाहते हैं तो आपको शुरुवात में Rich Dad Poor Dad जरूर पढ़नी चाहिए। इस बुक में निवेश के महत्व को बहुत ही अच्छे से समझाया गया हैं।

2. यूट्यूब के द्वारा शेयर मार्केट सीखें

आज के समय में सबके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन हैं। इसी की मदद से हम यूट्यूब का इस्तेमाल करके शेयर मार्केट सीख सकते हैं। यूट्यूब पर हमें वो जानकारी मुफ्त में मिल जाती हैं जिसके लिए हम भारी पैसा देकर पेड कोर्स खरीदते हैं।

आपको यूट्यूब पर अच्छे फाइनेंसियल कंटेंट क्रिएटर्स को फॉलो करना चाहिए। न की ऐसे क्रिएटर्स को जो अपने फायदे के लिए आपको गुमराह करते हैं।

यूट्यूब शेयर मार्केट सीखने का सबसे आसान और दिलचस्प तरीका हैं। मैं आपको कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल बताता हूं जिन्हें आप शेयर मार्केट को सीखने के लिए फॉलो कर सकते हैं –

शेयर मार्केट कैसे सीखे के लिए यूट्यूब चैनल्स:

  • CA रचना रानाडे
  • अक्षत श्रीवास्तव
  • प्रांजल कामरा
  • एसेट योगी
  • पूंजी गाइड

इनमें मिस्टर प्रांजल कामरा और एसेट योगी ने स्टॉक मार्केट को सीखने के लिए एक पूरी सीरीज बना रखी हैं। इस सीरीज को फॉलो करके आप शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी हांसिल कर सकते हैं।

3. ऑनलाइन कोर्स से शेयर मार्केट सीखें

यदि कोई व्यक्ति कुछ फीस का भुगतान करके शेयर मार्केट को एक सिस्टेमेटिक तरीके से सीखना चाहता हैं तो वो ऑनलाइन स्टॉक मार्केट कोर्सेज की मदद भी ले सकता हैं।

अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो फिर ऑनलाइन कोर्स आपके लिए सबसे बेस्ट माना जाएगा। क्योंकि ट्रेडिंग से पैसा कमाने के लिए अच्छी नॉलेज होना बहुत जरुरी हैं। ट्रेडिंग में इंट्राडे ट्रेडिंग, F&O ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग जैसी तकनीकें शामिल होती हैं।

आपको ऑनलाइन कोर्स खरीदते समय भी सावधानियां बरतनी चाहिए। आपको सही से विश्लेषण करने के बाद ही किसी ऑनलाइन कोर्स का चुनाव करना चाहिए।

आपको ये बात ध्यान रखनी जरुरी हैं की आजकल शेयर मार्केट के कोर्स सेल करने के नाम पर बहुत सारे फ्रॉड और स्कैम चल रहे हैं। यहाँ तक की कुछ लोग तो अपने अलग-अलग टेलीग्राम चैनल बनाकर आपसे जॉइनिंग फीस वसूलते हैं। जिसमें वे वो आपको ट्रेडिंग कॉल्स देकर प्रॉफिट दिलवाने का वादा करते हैं।

share market sikhe share market guide

लेकिन जब ये खुद कॉल देते हैं तो क्यों ना खुद ट्रेडिंग करके पैसा कमा ले। लेकिन ये ऐसा नहीं करते बल्कि भोले-भाले लोगों को अपनी जालसाजी में फंसाकर लुटते हैं। इसलिए आपको इस प्रकार के किसी भी ट्रैप में नहीं पड़ना चाहिए।

4. सफल निवेशकों को फॉलो करें

शेयर मार्केट को सीखने के लिए आप पहले से सफल लोगों को फॉलो कर सकते हैं। ये निवेशक आप में भी सफल होने का विश्वास पैदा करते हैं। आप मिस्टर वारेन बफेट, चार्ली मंगर, राधाकिशन धमानी, रोबर्ट कियोसाकि जैसे निवेशकों को फॉलो कर सकते हैं।

इन निवेशकों को फॉलो करने के लिए आप इनके आर्टिकल, ट्विटर, इनकी बुक्स आदि पढ़ सकते हैं। ये महान निवेशक दूसरों के लिए एक बड़ी प्रेरणा स्त्रोत बनते हैं। ये उन गलतियों को भी साँझा करते हैं जो इन्होनें शुरुवाती दौर में की थी।

लेकिन ऐसा भी नहीं हैं की आपको किसी को भी आँख मूंदकर फॉलो करना हैं। इनके विचार पढ़ते समय आपको अपने विवेक का प्रयोग करना हैं जिससे आप बिलकुल सही दिशा में बढ़ सकेंगे।

5. ब्लॉग्स को फॉलो करें

यदि आपको ऑनलाइन पढ़ने का शौक़ हैं तो आप शेयर मार्केट के ब्लॉग पढ़कर भी शेयर बाजार को सीख सकते हैं।

अगर आप गूगल करेंगे तो आपको कई ऐसे अच्छे ब्लॉग मिल जाएंगे जो शेयर मार्केट के बारें में बहुत ही अच्छी जानकारी देते हैं। यदि आप शेयर मार्केट को शुरू से सीखना चाहते हैं तो आप हमारे पूंजी गाइड ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं। इसमें हमनें स्टॉक मार्केट बिगिनर के लिए बहुत ही अच्छे आर्टिकल लिख रखें हैं।

6. मार्केट को फॉलो करें

यदि स्टॉक मार्केट को सही से सीखना और समझना चाहते हैं तो आपको मार्केट को फॉलो करना होगा। आपको कंपनीज के बारें में अपडेट रहना होगा। साथ ही आप मार्केट न्यूज़ पढ़ और सुन सकते हैं।

इनके अतिरिक्त आप ग्लोबल मार्केट को भी थोड़ा बहुत फॉलो कर सकते हैं। इन सबके लिए आप गूगल फाइनेंस, ज़ी बिज़नेस, CNBC आवाज़ को फॉलो कर सकते हैं।

7. शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी प्राप्त करें

आप शेयर मार्केट को सीखने के लिए सबसे पहले शेयर बाजार की बेसिक जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करें। इसके लिए आप निम्न पॉइंट्स खोज सकते हैं –

कोई भी चीज को सीखने का कोई शॉर्ट नहीं होता। आपको स्क्रैच से शेयर मार्केट की जानकारी प्राप्त करनी होगी जो की आपकी नॉलेज का आधार मजबूत करेगी।

वैसे ही स्टॉक मार्केट में सफलता प्राप्त करने का भी कोई शॉर्ट कट नहीं होता। आपको सभी सफलतम निवेशकों की भांति शेयर बाजार के नियम फॉलो करने होंगे।

8. अच्छा स्टॉक चुनना सीखें

यदि आप स्टॉक मार्केट में एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर बनाना चाहते हैं तो आपको फंडामेंटली स्ट्रांग कंपनीज के शेयर खरीदने होंगे और उनमें लम्बे समय तक निवेशित रहने का प्रयास करना होगा।

फंडामेंटली स्ट्रांग कंपनीज के शेयर में सबसे अच्छी कम्पाउंडिंग प्राप्त की जा सकती हैं। किसी भी फंडामेंटली स्ट्रांग शेयर को खोजने के लिए आपको निम्न पॉइंट्स ढूंढने होंगे –

  • कंपनी के बिज़नेस को समझे
  • फाइनेंसियल डाटा देखें
  • अच्छा EPS होना चाहिए
  • प्रॉफिट ग्रोथ, रेवेन्यू ग्रोथ चेक करें 
  • कंपनी का P/E रेश्यो देखें
  • RoE और RoCE चेक करें
  • कम्पनी के ऊपर ऋण (Debts) को जांचे 
  • स्टॉक की डिविडेंड हिस्ट्री देखें
  • कंपनी के मैनेजमेंट की की जानकारी प्राप्त करें
  • शेयरहोल्डिंग पैटर्न देखें 

एक अच्छा शेयर चुनने के लिए आपको सबसे पहले उस कंपनी का बिज़नेस मॉडल समझना होगा जिसमें आप निवेश करना चाहते हैं। जब तक आप ये ही नहीं जान पाएंगे की कंपनी क्या बिज़नेस करती हैं तो आप उस कंपनी को वैल्यू ही नहीं कर पाएंगे।

जब भी आप कंपनी का सही से फंडामेंटल एनालिसिस करके निवेश करेंगे तो आप अपने निवेश में विश्वास करेंगे। बिना रिसर्च किये गए शेयर में गिरावट होने पर आप अपने शेयर को बेच देंगे।

9. फाइनेंसियल स्टेटमेंट पढ़ना सीखें

यदि कोई भी व्यक्ति जो शेयर मार्केट में निवेश करना चाहता हैं उसे थोड़े-बहुत फाइनेंसियल स्टेटमेंट पढ़ने आने चाहिए।

“लेकिन कोई व्यक्ति ट्रेडर बनाना चाहता हैं तो उसके लिए फाइनेंसियल स्टेटमेंट की जानकारी की अधिक आवश्यकता नहीं होती।” 

फाइनेंसियल स्टेटमेंट में मुख्य रूप से ये तीन स्टेटमेंट्स शामिल होते हैं –

कंपनी के इनकम स्टेटमेंट में उसकी आय और खर्चे शामिल होते हैं। जबकि बैलेंस शीट में asset और liabilities आते हैं। वही कैश फ्लो स्टेटमेंट में कंपनी के कैश फ्लो की जानकारी शामिल होती हैं।

सुनने में ये स्टेटमेंट जितने कॉम्प्लेक्स हैं पढ़ने में ये उतने ही आसान होते हैं। जब आप एक बार फाइनेंसियल स्टेटमेंट को सही डंग से पढ़ना सीख लोगे तो आपको आगे कोई समस्या नहीं आएगी।

10. कंपनी के फंडामेंटल

शेयर मार्केट कैसे सीखे का अगला जवाब हैं कंपनी के फंडामेंटल चेक करें। जब भी आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग के लिए शेयर ख़रीदते हैं तो वहां कंपनी के फंडामेंटल चेक करना बहुत ही जरुरी हो जाता हैं।

कंपनी के फंडामेंटल्स में आपको निम्न पॉइंट्स चेक करने सीखने चाहिए –

  • कंपनी का बिज़नेस आने वाले वर्षों में चलने वाला हैं या नहीं?
  • कंपनी के प्रतिस्पर्धी कौन हैं?
  • कंपनी लगातार अपने प्रॉफिट को अच्छी रेट से बढ़ा पा रही हैं या नहीं।
  • क्या लगातार कंपनी की सेल्स बढ़ रही हैं?
  • बिज़नेस का ROE और ROCE 10% से अधिक हैं या नहीं।
  • कंपनी के ऊपर कितना कर्ज हैं?
  • मैनेजमेंट कैसा हैं?
  • कंपनी के पास कितना फ्री कॅश फ्लो हैं?
  • कहीं प्रमोटर्स ने अपने शेयर गिरवी तो नहीं रखें?

इस तरह आप ऊपर दिए गए पॉइंट्स को एनालिसिस करना सीखें। यदि आप ये करना सीख जाते हैं तो आप शेयर मार्केट में फंडामेंटली स्ट्रांग कंपनीज के शेयर चुन सकते हैं।

11. पेपर ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करके शेयर मार्केट सीखें

यदि आप भी कुछ भी पैसा इन्वेस्ट किये बीना ये जानना चाहते हैं कि शेयर मार्केट कैसे सीखे तो इसका एक आसान तरीका हैं पेपर ट्रेडिंग का अभ्यास करना। अब आप ये सोच रहे होंगे की ये पेपर ट्रेडिंग क्या होती हैं।

पेपर ट्रेडिंग का अर्थ होता हैं की लाइव मार्केट में ट्रेडिंग ना करके किसी पेपर ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर या फिजिकल पेपर पर ट्रेडिंग करना। इसमें आप वास्तविक ट्रेडिंग की जगह प्रैक्टिस ट्रेडिंग करते हैं। यदि आपको लगता हैं कि किसी स्टॉक का दाम बढ़ने वाला हैं तो आप उसे प्रैक्टिस पेपर पर नोट कर लीजिये।

जब बाद में वह स्टॉक अपने टारगेट प्राइस पर पहुंच जाए तो आप उसे भी पेपर पर नोट कर लीजिए। साथ ही उसके सामने एक प्रॉफिट का निशान भी लगा दीजिए।

इस तरह आप लगातार पेपर ट्रेडिंग का प्रयास कीजिये। इससे आपकी एक्यूरेसी में सुधार होगा। साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि यदि आप लाइव मार्केट में ट्रेडिंग करते तो आपको कितना प्रॉफिट या लॉस होता।

यदि आपको बार-बार पेपर ट्रेडिंग में नुकसान ही हो रहा हैं तो आपको ओर ज्यादा सीखने और हार्ड प्रैक्टिस की आवश्यकता है। मान लेते हैं की आपको पेपर ट्रेडिंग में 10 में से 7 बार प्रॉफिट हो रहा हैं तो ये माना जा सकता हैं की अब आप लाइव स्टॉक मार्केट में ट्रेड करने के लिए तैयार हैं।

लेकिन कुछ एक्सपर्ट ऐसा भी मानते हैं कि पेपर ट्रेडिंग के दौरान आपकी साइकोलॉजी थोड़ी अलग तरीके से काम करती है। क्योंकि वहां पर आपका वास्तविक पैसा जुड़ा नहीं होता। ये बात कुछ हद तक सही भी हैं। लेकिन यदि आप पेपर ट्रेडिंग में ही प्रॉफिट नहीं बना पा रहे तो लाइव ट्रेडिंग में आपको बहुत ज्यादा दिक्कत आ सकती हैं।

12. टेक्निकल एनालिसिस सीखे

यदि आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखना होगा। एक ट्रेडर बिना टेक्निकल एनालिसिस सीखें शेयर मार्केट में ट्रेडिंग नहीं कर सकता।

“टेक्निकल एनालिसिस के तहत आपको सपोर्ट रेजिस्टेंस, कैंडलेस्टिक पेटर्न, चार्ट मूवमेंट, टारगेट प्राइस, स्टॉप लॉस, अलग-अलग प्राइस और मूवमेंट इंडिकेटर्स जैसी बहुत सारी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी सीखनी पड़ती हैं।”

ट्रेडिंग में शॉर्ट टर्म में अधिक पैसा बनाया जा सकता हैं। इसलिए ट्रेडिंग आपसे अधिक मेहनत भी मांगती हैं। मैं आपको एक राय जरूर देना चाहूँगा की कभी भी बिना सीखें स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए। क्योंकि ट्रेडिंग काफी रिस्की होती हैं जिसमें आपको भारी नुकसान भी हो सकता हैं।

13. शेयर मार्केट में नुकसान के कारणों को समझें

अधिकतर लोग ये तो सीखना चाहते हैं की शेयर बाजार से पैसे कैसे कमाए। लेकिन ये नहीं जानना चाहते की शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता हैं

जब आपको ये पता चल जायेगा की नुकसान की वजह क्या होती हैं तो आप कम से कम वो गलतियां तो नहीं करेंगे। मैं आपको कुछ ऐसी गलतियां बता रहा हूँ जो आपको करने से बचना चाहिए।

  • शेयर मार्केट में सीखें बिना निवेश या ट्रेडिंग करना
  • समझ में न आने वाले व्यापार में निवेश करना
  • स्टॉक को उच्चतम प्राइस पर खरीदना
  • स्टॉप लॉस नहीं लगाना
  • टिप्स के आधार पर शेयर खरीदना
  • चार्ट इंडिकेटर्स पर ज्यादा भरोसा रखना
  • लॉ क्वालिटी शेयर्स में निवेश करना
  • न्यूज़ देखकर ट्रेड करना
  • लोन लेकर या उधार के पैसों से स्टॉक मार्केट में पैसे लगाना
  • पैनी स्टॉक्स में निवेश करना

यदि आप ऊपर दी गई बातों को ध्यान में रखेंगे तो आप उन निवेशकों से अलग हो जायेंगे जो अकारण ही शेयर मार्केट में अपना नुकसान कर लेते हैं।

शेयर मार्केट सीखने में कितना समय लगेगा

वैसे शेयर मार्केट को सीखना एक निरंतर प्रक्रिया हैं। इसमें आपको लगातार मार्केट से अपडेट रहना होगा। लेकिन फिर भी एक बिगिनर के लिए मोटा-मोटा 2-3 महीने में शेयर मार्केट का अच्छा ज्ञान प्राप्त किया जा सकता हैं। 

लेकिन यदि आप रोज इसे समय देते हैं तो निरंतरता बनाये रखते हैं तो आप एक महीने में भी शेयर मार्केट का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। इसमें कोई निश्चित समय नहीं होता जिसमें ये कहा जा सके की आप शेयर मार्केट सीख सकते हैं। 

लेकिन एक कोर्स के समय में ये फिक्स रहता हैं। इसमें आपको पहले से टाइम पीरियड बता दिया जाता हैं। 

शेयर मार्केट कैसे सीखे का निष्कर्ष

पुराने ज़माने के जैसा आज नहीं हैं की कोई चीज आज आप सीख नहीं सकते। आज आप घर बैठे-बैठे अपनी स्किल को बढ़ा सकते हैं। निवेश आज प्रत्येक व्यक्ति की जरुरत बन गया हैं और शेयर मार्केट से बढ़िया निवेश कोई हो नहीं सकता।

इसलिए यदि अभी भी आप ये सोच रहे हैं की शेयर मार्केट कैसे सीखे तो आपका जवाब मैंने ऊपर दे दिया हैं। लेकिन मैं आपको कुछ सारांश में बताना चाहूंगा की शेयर मार्केट कैसे सीखे।

आप बुक्स पढ़कर, वीडियोस देखकर, ब्लॉग पढ़कर, कोर्सेज के माध्यम से शेयर मार्केट सीख सकते हैं। साथ ही शेयर बाजार में ऐसा भी नहीं हैं की आपको सिर्फ इसे एक बार सीखना हैं। ये एक निरंतर प्रक्रिया हैं जिसमें आपको लगातार सीखना होता हैं।

तो दोस्तों, आज आपने इस आर्टिकल में समझा की शेयर मार्केट कैसे सीखे (How to Learn Share Market in Hindi). जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया नेटवर्क पर जरूर शेयर करें। यदि आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

FAQ

  1. शेयर मार्केट कैसे सीखे?

    एक बिगिनर के रूप में आप शेयर मार्केट बुक्स, ब्लॉग, वीडियोस और न्यूज़ को फॉलो करके शेयर मार्किट सीख सकते हैं।

  2. शेयर मार्केट सीखने के लिए कौनसी बुक्स अच्छी हैं?

    आप शेयर मार्केट गाइड, बफ़े और ग्राहम से सीखें शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना,शेयर बाजार में कैसे नुकसान से बचें और धनवान बने, इंवेस्टोनॉमी बुक्स को पढ़ सकते हैं।

  3. शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल कौनसे हैं?

    आप अक्षत श्रीवास्तव, CA रचना रानाडे, प्रांजल कामरा, पूंजी गाइड और एसेट योगी जैसे चैनल को फॉलो कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Leave a Reply

पूंजी गाइड