शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स, शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के तरीके Best share market tips to avoid loss in stock market in Hindi.

स्टॉक मार्केट के द्वारा हम सब पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन 99% लोग स्टॉक मार्केट में फेल हो जाते हैं। फेल होने का मतलब यह है कि वे पैसा तो कुछ कमा नहीं पाते और साथ में जो पैसा हैं वो भी गंवा देते हैं।

ऐसा नहीं है कि आप अकेले स्टॉक मार्केट में गलतियां करने वाले हैं। अधिकांश रिटेल इन्वेस्टर अपनी गलतियों के कारण ही स्टॉक मार्केट में अपना पैसा गंवाते हैं।

देखिये दोस्तों, हम एक नौकरी पाने के लिए पहले 12 साल स्कूल में और फिर पांच से छह साल कॉलेज में बिताते हैं। लेकिन स्टॉक मार्केट में हमें सीधे बिना किसी तैयारी के आ जाते हैं और बहुत पैसा बनाकर अमीर बनना चाहते हैं। जो की एक गलत रणनीति होती हैं।

इसलिए आज मैं, आपको शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स बताऊंगा जो न केवल आपको नुकसान से बचाएंगे बल्कि इन्हें फॉलो करके आप स्टॉक मार्केट से पैसा भी कमा पाएंगे। साथ ही हम बात करेंगे की स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?

Excited……???

यदि आप एक नए निवेशक हैं और Share Market में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह Share Market Tips for beginners और शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स आपके बहुत काम आने वाली है। जबकि आप पुराने इन्वेस्टर हैं तो भी ये आपको स्टॉक मार्केट में आगे गलतियां करने से बचाएगा।

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

Share Market Tips for Beginners

जहाँ पर भी पैसा कमाने की बात आती हैं वहां पर ऐसा नहीं हैं की आप आसानी से पैसा कमा लेंगे। शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको मेहनत तो करनी होगी। आपको स्वयं से एक वादा करना होगा की जो भी आप सीखेंगे उसे अपने ऊपर अप्लाई भी करेंगे। क्योंकि अधिकतर लोग शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स पढ़ते तो है लेकिन उसे अप्लाई नहीं करते।

यदि आप इन शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स को सही से फॉलो कर लेते हैं तो यक़ीनन उन सब व्यक्तियों से अलग हो जायेंगे को स्टॉक मार्केट में नुकसान करके इसे हमेशा के लिए अलविदा कह देते हैं।  

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लेकिन यदि आपने शुरू में ही शेयर बाजार में नुकसान कर लिया तो आपके लिए ये बहुत मुश्किल हो जायेगा की आप वापसी करके कभी सीख पायंगे की शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाए।

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स:

  • इंट्राडे, शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग और F & O में ट्रेडिंग करने से बचें
  • लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने का प्रयास करें
  • फ्री टिप्स और Paid टिप्स से बचे
  • स्टॉक ब्रोकर की एडवाइस से बचें
  • उधार के पैसों से या इमरजेंसी फंड से कभी ट्रेडिंग नहीं करें
  • लॉ क्वॉलिटी कंपनीज को न ख़रीदे
  • मार्केट को टाइम करने का प्रयास नहीं करें
  • पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करें
  • इन्वेस्टमेंट करने से पहले फाइनेंसियल एजुकेशन में निवेश करें
  • पैनी स्टॉक्स से दूर रहें
  • संयम रखें

चलिए, शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स को एक-एक करके विस्तार से समझते हैं –

1. इंट्राडे, शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग और F & O में ट्रेडिंग करने से बचें

मेरी यह बात कई लोगों को हजम नहीं होगी। क्योंकि उन्हें लगता हैं की ट्रेडिंग से तो कम समय में जबरदस्त पैसा बनता हैं। लेकिन यह बात सच है कि किसी भी रिटेल इन्वेस्टर के लिए इंट्राडे, शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग किसी gambling से कम नहीं है।

नए निवेशक बिना कुछ सोचे-समझे शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग करने लग जाते हैं और अपना पैसा गंवा देते हैं।

स्टॉक मार्केट में किसी भी अच्छे या बुरे स्टॉक के शॉर्ट टर्म प्राइस का अनुमान लगाना बहुत ही कठिन काम हैं।

आपने किसी से सुना है या कभी देखा हैं की कोई आपके आस-पास का व्यक्ति ट्रेडिंग से अमीर हुआ हैं ? क्योंकि शॉर्ट टर्म बहुत ही ज्यादा रिस्की होती हैं जो आज नहीं तो कल आपको होगा ही। 

शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग मुख्यतः Hedging के लिए और Institutional investors के लिए ही बनी हैं। एक रिटेल इन्वेस्टर के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग और इंट्राडे से लगातार पैसा कमाना बहुत ही ज्यादा कठिन काम हैं।

शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग से केवल आपका ब्रोकर, सरकार और स्टॉक एक्सचेंज ही अमीर हो सकता है एक रिटेल निवेशक नहीं। जिसमें ब्रोकर आपकी ब्रोकरेज से पैसा बनाता हैं जबकि सरकार टैक्स से।  

इसलिए शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स का पहला रूल यही कहता हैं की “पैसा कमाने से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं अपने पैसे को सुरक्षित रखना”। 

2. हमेशा Long Term के लिए निवेश करें

मैंने आपको पहली ही शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स में बताया हैं की रिटेल इन्वेस्टर को इंट्राडे ट्रेडिंग या शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए। इसका मतलब है कि आप वेल्थ बनाने के लिए लंबी अवधि के लिए निवेश करें।

अब सवाल उठता हैं की लॉन्ग टर्म निवेश कितने समय के लिए होना चाहिए। विश्व के महानतम निवेशक वॉरेन बफे ने कहा है “My Favorite holding period is forever.”

इसका मतलब हैं की वॉरेन बफे अच्छे शेयर खरीद कर हमेशा के लिए रखना चाहते हैं। वॉरेन बफे ने 50 साल में 22% के CAGR रिटर्न से अपनी इतनी बड़ी वेल्थ बनाई है। आज वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं।

जैसे की अगर आपने सन 2000 में MRF में एक लाख निवेश किये होते तो आज उनकी वैल्यू लगभग 31 लाख से ज्यादा होती।

लंबे समय में अच्छे स्टॉक्स आपको बहुत ही अच्छे रिटर्न बना कर देते हैं। कम्पाउंडिंग हमेशा लॉन्ग टर्म में ही अपना मैजिक दिखाती हैं। इसलिए शेयर मार्केट से पैसा बनाने के लिए निवेशक बने ट्रेडर नहीं।

3. फ्री टिप्स और Paid टिप्स से बचे

फ्री टिप्स आपको कोई भी दे सकता हैं जैसे आपका दोस्त, आपका कोई रिश्तेदार। मैंने ऐसे कई निवेशकों को देखा है जो स्टॉक मार्केट में बस टिप के आधार पर शेयर ख़रीदते हैं।

टिप्स आपके पैसों के लिए बहुत ही ज्यादा घातक हो सकती हैं। यह टिप्स आपके संपूर्ण पैसे खत्म करने के लिए पर्याप्त होती है।

अधिकतर लोग शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए बस टिप्स खोजते रहते हैं। क्योंकि उन्हें स्टॉक ख़रीदने के लिए बिलकुल भी मेहनत नहीं करनी हैं। 

आप बिना किसी कंपनी के बारे में जाने जैसे की वो क्या बिज़नेस करती हैं, उसके ऊपर कितना कर्जा हैं, उसका प्रॉफिट कितना हैं, आप उसमें इन्वेस्ट करते हैं वो आपकी सबसे बड़ी भूल होती हैं।

आप स्वयं सोचिये आप ऐसे बिज़नेस में अपना पैसा कैसे लगा सकते हैं, जिसकी आपको बिलकुल समझ नहीं हैं।

Paid Tips

आपको कई ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां पर आपको सब्सक्रिप्शन के आधार पर कॉल दी जाती है। वे दावा करते हैं कि वह हर महीना आपके लगाए हुए पैसों पर 30 से 50% का रिटर्न बनाकर देंगे।

अब मैं आपसे एक बात पूछना चाहूंगा कि अगर ऐसा है तो वह स्वयं ट्रेडिंग क्यों नहीं करते? उन्हें क्या आवश्यकता हैं ऐसे कॉल देकर पैसे कमाने की? जबकि वे अगर खुद ट्रेड करेंगे तो उन्हें ज्यादा प्रॉफिट होगा।

अगर इनकी कॉल्स के आधार पर ही सब कुछ होने लगे तो सभी व्यक्ति इनका सब्सक्रिप्शन लेकर स्टॉक मार्केट से बहुत से पैसे कमा लेंगे। लेकिन वास्तविकता में ऐसा होता नहीं हैं।

मैंने आज तक भी ऐसा कोई व्यक्ति नहीं देखा जिसने कॉल्स के आधार पर बहुत पैसा बना लिया हो। हो सकता है की इसमें आपको शॉर्ट टर्म में फायदा हो परंतु धीरे-धीरे ये आपको नुकसान की ओर ही ले जायेगा।

आपको शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए विशेषतौर पर फर्जी टेलीग्राम चैनल्स से दूर रहना चाहिए। 

4. स्टॉक ब्रोकर की एडवाइस से बचें

अगली शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स में स्टॉक ब्रोकर की एडवाइस से दूर रहें। आपका स्टॉक ब्रोकर आपसे उम्मीद करता हैं कि आप लगातार शेयर बाय ओर सेल करते रहें जिससे की उसकी ब्रोकरेज ज्यादा से ज्यादा बने।

इसलिए आपका शेयर ब्रोकर आपको नियमित रूप से मोबाइल और ईमेल पर फ्री कॉल्स भेजता रहता हैं। भाग्यवश स्टॉक ब्रोकर की कॉल्स कुछ समय के लिए आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। लेकिन अंत में आपको ट्रैप के अलावा कुछ हांसिल नहीं होता।

इस प्रकार की कॉल्स में 10 में से 7 कॉल में आपको फायदा हो सकता हैं परन्तु बाकी तीन कॉल में आपको वह नुकसान होगा जिससे कि आपका पूरा प्रॉफिट नुकसान में बदल जाएगा। इसलिए स्वयं के रिसर्च किये हुए शेयर्स में ही निवेश करना चाहिए जिससे आपका निर्णय कोई बदल नहीं सकें।

अगर आपको मेरी बातों पर यकीं नहीं हैं तो आप स्वयं एक-दो बार ट्रायल के तौर पर चेक कीजिये की ब्रोकर्स की कॉल कितनी सही साबित होती हैं। 

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

stock market tips in hindi

5. उधार के पैसों से या इमरजेंसी फंड से कभी ट्रेडिंग नहीं करें

अगले शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स में शामिल हैं की आपको कभी भी उधार या इमरजेंसी फंड को निवेश या तारदे नहीं करना चाहिए। 

कई निवेशकों को स्टॉक मार्केट में थोड़ा बहुत फायदा हो जाने पर वे बहुत ज्यादा लालची बन जाते हैं। वे ज्यादा कैपिटल लगाकर अपने प्रोफिट को अधिकतम करना चाहते हैं। इसलिए वे बैंक से पैसे उधार लेकर, किसी से ब्याज पर पैसे उधार लेकर या अपने इमरजेंसी फंड को निकाल कर स्टॉक मार्केट में डाल देते हैं।

अगर इस प्रकार के फंड्स से लिए गए शेयरों के दामों में किसी कारणवश गिरावट आ जाए तो इस स्थिति में हम अच्छे स्टॉक्स को भी होल्ड नहीं कर पाएंगे। क्योंकि लगाया हुआ पैसा हमारा नहीं है। ऐसा करने से हमको बहुत ही ज्यादा नुकसान हो सकता हैं क्योंकि हमको शेयर्स को कम दाम पर ही बेचकर ऋण वापस चुकाना होता हैं।

इस प्रकार ऋण के पैसो से, मार्जिन मनी से कभी भी शेयर नहीं ख़रीदने चाहिए। इसमें बहुत ही ज्यादा रिस्क होता है। हमेशा केवल उन्हीं पैसों को इन्वेस्ट करें जिनकी हमें निकट भविष्य में बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।

इसलिए अगर आपको नुकसान से बचना हैं तो इस शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स को जरूर अमल में लाये।

6. चार प्रकार के शेयर कभीं नहीं ख़रीदे

शेयर मार्केट में कुछ ऐसी कंपनीज होती हैं जो की फ़ण्डामेंटली कमजोर कंपनिया होती हैं। इन कंपनीज में शॉर्ट टर्म में पैसा बन सकता हैं लेकिन लॉन्ग टर्म में इनसे अच्छे कम्पाउंडिंग रिटर्न्स बनाना बहुत ही मुश्किल काम हैं।

स्टॉक मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स के, इस रूल के अनुसार इन चार प्रकार के शेयर में निवेश करने से आपको बचना चाहिए।

(i) High Debt Companies

ऐसी कंपनी जिसमें कर्जा बहुत ही ज्यादा है उनमें आपको निवेश नहीं करना चाहिए। अब यह कैसे पता चलेगा कि किसी कंपनी में बहुत ही ज्यादा डेब्ट है।

इसके लिए आपको Debt to Equity रेश्यो देखना चाहिए। यदि Debt to Equity रेशों एक (1) से ज्यादा है तो आपको उस कंपनी के बारे में आगे रिसर्च नहीं करना चाहिए।

ज्यादा कर्जे वाली कंपनी को निकट भविष्य में बहुत ही ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादा कर्जे वाली कंपनी को बहुत ही ज्यादा इंटरेस्ट देना होता हैं जिससे कंपनी के प्रॉफिट में आने की चांस बहुत ही कम हो जाते हैं।

(ii) Low Promoter holding shares

जिस कंपनी में स्वयं प्रमोटर्स को विश्वास नहीं हो उस कंपनी में निवेशकों को कैसे विश्वास हो सकता है। अगर किसी कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग कम हो या प्रमोटर होल्डिंग लगातार गिर रही हो तो उनमें निवेश करने से बचना चाहिए। न्यूनतम 20% से कम प्रमोटर होल्डिंग वाली कंपनियों को आप अपनी वाच लिस्ट से बाहर कर सकते हैं।

हालांकि इसके कुछ अपवाद हो सकते हैं जैसे की बैंकिंग शेयर्स या ऐसी कंपनियां जो की बड़े निवेशकों द्वारा चलाई जाती हैं।

(iii) High Promoter Pledging companies 

ऐसी कंपनी जिनके प्रमोटर्स ने अपने शेयर ऋण लेने हेतु गिरवी रखे हुए हैं साथ ही pledged शेयर्स का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है तो आपको ऐसी कंपनी में निवेश नहीं करना चाहिए।

अगर प्रमोटर्स ने कंपनी के शेयर्स गिरवी रख कर अपना आख़िरी दांव चल दिया हैं तो उस बिज़नेस के भविष्य संकट में हैं। प्रमोटर संबधी सभी जानकारियां आप मनी कण्ट्रोल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

(iv) 52 Low companies 

52 वीक लो की तुलना में 52 वीक हाई वाले शेयर्स निवेश करने के हिसाब से काफी बढ़िया होते है। अगर किसी बहुत ही खराब चीज को आप बहुत ही सस्ते में भी खरीद लेते हैं तो भी वह आपको कुछ फायदा नहीं देने वाली। इसीलिए आपको ऐसी कंपनियों में निवेश करने से बचना चाहिए।

किसी स्टॉक में करेक्शन आना आम बात होती हैं परन्तु शेयर का लगातार गिरना ख़तरे की घंटी मानी जाती हैं।

7. मार्केट को टाइम करने का प्रयास नहीं करें

हम में सभी निवेशक मार्केट को टाइम करने की सोचते हैं। लेकिन आज तक कितना भी बड़ा निवेशक क्यों न हो, स्टॉक मार्केट को टाइम नहीं कर पाया है।

मार्केट को टाइम करना मतलब की स्टॉक मार्केट के बारे में शॉर्ट टर्म पूर्वानुमान लगाना।

यदि आपने कोई स्टॉक ₹100 में लिया और ₹120 में इस अनुमान के साथ बेच दिया की वापस इसे मैं ₹105 आने पर खरीद लूंगा। लेकिन वह शेयर कभी भी वापस लौटकर ₹105 पर नहीं आया। अगर बाद में वही क्वालिटी स्टॉक मल्टीबैगर बन जाता हैं तो आपको जो फायदा होता उस फायदे से आप महरूम रह जायेंगे।

इसलिए शेयर बाजार की भविष्यवाणी पर बिलकुल भी ध्यान न दे।

8. पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करें

कई निवेशक अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई नहीं करके एक बहुत ही बड़ी गलती करते हैं। आपका संपूर्ण पैसा 1-2 स्टॉक में ही निवेश होने से जोखिम की मात्रा काफी बढ़ जाती हैं। ऐसे में कभी भी एक स्टॉक के गिरने से आपका पूरा पोर्टफोलियो डाउन हो जाता हैं।

इसलिए कभी भी अपना संपूर्ण पैसा 1-2 स्टॉक्स में नहीं लगाना चाहिए। अपने पोर्टफोलियो में 5 से 15 स्टॉक्स जरूर रखें जिनकी performance आप आसानी से ट्रैक कर सकें। ये स्टॉक यदि आप अलग-अलग सेक्टर से शामिल करेंगे तो ये एक अच्छी रणनीति होगी। इनके अतिरिक्त आपको समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो को रिव्यु भी करते रहना चाहिए। 

साथ ही भी ऐसा भी नहीं करना चाहिए की पोर्टफोलियो में 40-50 स्टॉक्स भर लिए। ये एक गलत रणनीति हो सकती हैं। क्योंकि इसमें अंत में बहुत की कम रिटर्न बन सकते हैं। साथ में इतने स्टॉक्स एक साथ ट्रैक भी नहीं किये जा सकते।

9. इन्वेस्टमेंट करने से पहले फाइनेंसियल एजुकेशन में निवेश करें

अधिकतर निवेशक अपनी निवेश यात्रा बिना किसी तैयारी के ही शुरू कर देते हैं। निवेश शुरू करने से पहले उसकी अच्छी नॉलेज होना आवश्यक है। इसीलिए शेयर खरीदने से पहले आपको क्या-क्या चीजें देखनी चाहिए इसकी ठीक-ठाक जानकारी होनी चाहिए।

इस प्रकार अगर आप अच्छी जानकारी के साथ स्टॉक मार्केट में कदम रखेंगे तो आपको बाद में परेशानी नहीं होगी और सीखते तो आपको निरंतर ही जाना हैं।

जब आप एक नौकरी पाने के लिए 25 साल तक पढ़ सकते हैं तो शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए क्यों नहीं। इसलिए शेयर मार्केट में नुकसान से बचने की टिप्स यहीं कहती हैं की आपको शेयर मार्केट को सीखना चाहिए। 

फाइनेंसियल एजुकेशन प्राप्त करने के लिए आप स्टॉक मार्केट बुक्स, मैगज़ीन, न्यूज़ पेपर आदि पढ़ सकते हैं। बेस्ट स्टॉक मार्केट बुक्स आप यहां से पढ़ सकते हैं।

10. पैनी स्टॉक्स से दूर रहें

अधिकतर लोग शेयर मार्केट को पैसा बनाने की मशीन समझते हैं। वे सोचते हैं कि शेयर मार्केट में तो अंधाधुन पैसा बनता है।  जिसकी वजह से वे शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने की कोशिश करते हैं।

लेकिन दूसरी ओर वही लोग FD में भी अपना पैसा 6-7 पर्सेंट पर वर्षों तक रखें रखते हैं। लेकिन जब बात शेयर मार्केट की आती है तो उन्हें तुरंत पैसा चाहिए।

इसके लिए वे पैनी स्टॉक्स का सहारा लेते हैं। पैनी स्टॉक वे शेयर होते हैं जो आपको ₹10 से नीचे मिल जाते है। इसलिए लोग पैनी स्टॉक ख़रीदकर आशा करते हैं की ये स्टॉक बहुत जल्दी बढ़ेगा और उनको बहुत अच्छे रिटर्न बना कर देगा।

लेकिन वास्तव में कोई शेयर ₹10 से नीचे का है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह सस्ता है और वो आपको मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर देगा। पैनी स्टॉक काफी रिस्की होती हैं और इनमें पैसा डूबने की बहुत ज़्यादा संभावना होती हैं। 

इसलिए आपको शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स के मुताबिक पेनी स्टॉक्स में तो बिल्कुल भी निवेश नहीं करना चाहिए। 

11. संयम रखें

शेयर मार्केट में बस संयम का खेल हैं। धैर्य ट्रेडर्स के लिए भी जरुरी हैं तो एक निवेशक के लिए भी। आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखते हुए संयम से निर्णय लेने चाहिए। शॉर्ट टर्म न्यूज़ को इग्नोर करने का प्रयास करे।

जब आप स्टॉक मार्केट में लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो मिस्टर मार्केट आपकी समय-समय पर परीक्षा लेता है। कई बार स्टॉक मार्केट एक-दो साल तक बिल्कुल भी रिटर्न नहीं बनाकर देता हैं। इसमें अधिकतर निवेशक मार्केट को छोड़कर भाग जाते हैं।

लेकिन ये समय स्टॉक मार्केट में सबसे अच्छा मौका होता है। क्योंकि इस समय क्वालिटी स्टॉक आपको सस्ते में मिल रहे होते हैं।इसलिए हमें अपने पसंदीदा शेयर इस डिस्काउंट में खरीदने चाहिए।  

इसलिए आपको अच्छे रिटर्न बनाने के लिए मार्केट में टिके रहना जरुरी हैं। लेकिन आप मार्केट क्रैश में शेयर बाजार को छोड़कर भाग जाएंगे तो आप कैसे पैसा बना पायेंगे। 

साथ यदि आप शेयर ख़रीदते और बेचते समय अपने इमोशंस पर कण्ट्रोल नहीं रखेंगे तो आपको नुकसान भी हो सकता हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, ऊपर बताई गई शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स, अगर आपको निवेश शुरू करने से पहले पता लग जाये तो आप एक अलग समझदारी के साथ निवेश की शुरुवात कर सकते हैं। जो की अधिकांश लोग नहीं कर पाते।

बहुत से लोग इन आम गलतियों के कारण अपनी मेहनत की कमाई का पैसा स्टॉक मार्केट में गंवा देते हैं और शेयर बाजार को हमेशा के लिए छोड़ देते हैं। साथ ही वो अच्छा पैसा कमाने का मौका भी खो देते हैं।

अगर आप इन Share Market Tips को सीरियसली फॉलो करेंगे तो निश्चित तौर पर स्टॉक मार्केट में आपको सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। साथ ही आपको अपनी लर्निंग्स को कभी बंद नहीं करना चाहिए। आपको निरंतर शेयर मार्केट को सीखते रहना चाहिए। 

अगर आपको शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स, की ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स : FAQ

  1. स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?

    कभी भी बिना तैयारी के शेयर मार्केट में नहीं आना चाहिए। साथ ही शुरू में बड़ी पूंजी के साथ में निवेश या ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए।

  2. शेयर बाजार में लाभ के टोटके बताइये?

    शेयर बाजार में कोई लाभ के टोटके नहीं होते और आपको कोई ऐसे चक्कर में पड़ भी नहीं जाना चाहिए नहीं तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।

ये भी पढ़े –

5/5 - (13 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide