वारेन बफेट के निवेश मंत्र | निवेश के लिए वारेन बफेट के नियम

विश्व के महानतम निवेशक मिस्टर वारेन बफेट “Oracle of Omaha”, “Sage of Omaha” और “Wizard of Omaha” जैसे नामों से प्रसिद्ध हैं।

ऐसा नहीं हैं की मिस्टर वारेन बफेट सिर्फ इन्वेस्टिंग के लिए प्रसिद्ध हैं बल्कि वे वारेन बफेट के निवेश मंत्र के लिये भी जाने जाते है।

वारेन बफेट के निवेश मंत्र

यदि आप वारेन बफेट के निवेश मंत्र या वारेन बफेट के नियम खोजते-खोजते यहां पहुंचे हैं तो आप निश्चित तौर पर इस महान व्यक्ति के बारें में जानते होंगे। यदि नहीं तो हम वारेन बफ़ेट के बारें में थोड़ा जान लेते हैं।

वारेन बफेट का जीवन परिचय

वारेन बफेट के निवेश मंत्र

मिस्टर वारेन बफेट का जन्म 30 अगस्त 1930 को अमेरीका देश में हुआ था। इन्होंने अपनी बहुत ही कम आयु से निवेश की शुरुवात कर दी थी। जिसकी बदलौत वारेन बफेट ने US$ 110.4 billion की सम्पति खड़ी कर दी।

इन्होंने मात्र अपनी 11 वर्ष की उम्र में निवेश की शुरुवात कर दी थी। जिसमें में भी वो कहते हैं की मैंने काफी देर कर दी, मैं ओर भी जल्दी निवेश शुरू कर सकता था।

आज के समय में वारेन बफेट दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। शेयर मार्केट में कई लोग आज भी उनको फॉलो करके सफ़लता प्राप्त कर रहे हैं जो की उनकी काफी बड़ी उपलब्धि हैं। मिस्टर वॉरेन बफेट ने कई पुस्तकें लिखी हैं जिनमें से मैं आपके लिए लेकर आया हूँ वारेन बफेट के निवेश मंत्र या वारेन बफेट के नियम।

वारेन बफेट के निवेश मंत्र | वारेन बफेट के नियम

मिस्टर वारेन बफेट ने लगातार सीखकर अपना एक नया मुक़ाम हांसिल किया। यदि आपको भी उनके जैसे निवेश करना हैं तो आपको वारेन बफेट के नियम फॉलो करने होंगे। आपको वारेन बफेट के निवेश मंत्र अपनी शेयर मार्केट की यात्रा में काफी मदद करेंगे।

वारेन बफेट के विचार:

1. “दूसरे निवेशकों को देखकर बाजार में पैसा नहीं लगाना चाहिए। निवेश तभी करें जब आपको इस बारे में समझ हो”

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

“Looking at other investors, you should not invest money in the market. Invest only when you understand this”

— वारेन बफेट

2. “नियम नंबर 1 – कभी भी पैसा मत गंवाये। नियम नंबर 2 – कभी भी नियम नंबर 1 को मत भूलिए”

“Rule No. 1 – Never lose money. Rule No. 2 – Never forget Rule No. 1 ”

— वारेन बफेट

3. “एक बहुत अमीर व्यक्ति को अपने बच्चों को कुछ भी करने के लिए पर्याप्त खुला छोड़ देना चाहिए, लेकिन कुछ भी नहीं करने के लिए खुला नहीं छोड़ना चाहिए हैं”

“A very rich person should leave his children open enough to do anything, but nothing should be left open to do nothing.”

— वारेन बफेट

4. “पैसा ही सब कुछ नही है। हमेशा ध्यान रहे की ऐसा बोलने से पहले आपने बहुत पैसे कमा लिए हो”

“Money is not everything. Always keep in mind that you have earned a lot of money before saying so.”

— वारेन बफेट

5. “यदि बिजनेस अच्छा होने लग जाता हैं तो स्टॉक अपने आप अच्छे करने लगता हैं”

“If the business starts getting good then the stock starts doing well on its own”

— वारेन बफेट

6. “जिन अरबपतियों को मैंने जाना हैं, उनमें से सिर्फ पैसा ही उनके मूल गुणों को सामने लाता है। अगर वो पहले से मूर्ख थे तो अब वो अरबों डॉलर के साथ मूर्ख हैं”

“Out of the billionaires I have known, only money brings out their basic qualities. If they were already foolish then they are now foolish with billions of dollars”

— वारेन बफेट

7. “जोखिम तभी पैदा होती हैं जब आपको ये पता नहीं होता की आप क्या कर रहे हैं”

“Risks arise only when you don’t know what you are doing”

— वारेन बफेट

8. “अपने से बेहतर लोगों के साथ उठना – बैठना बेहतर है। ऐसे दोस्तों को चुनें, जिनका व्यवहार आपसे बेहतर हैं और आप उस दिशा में बहेंगे”

“It is better to get up with people better than you. Choose friends whose behavior is better than you and you will flow in that direction”

— वारेन बफेट

9. “समय अच्छी कंपनियों का दोस्त होता हैं जबकि औसत दर्जे की कम्पनियों का दुश्मन”

“Time is a friend of good companies while enemies of average companies”

— वारेन बफेट

10. “हमेशा लम्बी अवधि के लिए निवेश करें”

“Always invest for a long period”

— वारेन बफेट

वारेन बफेट के नियम

यहां तक आपको वारेन बफेट के नियम या वारेन बफेट के निवेश मंत्र अच्छे लगे हो तो इसे पढ़ना जारी रखें।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

11. “एक टोकरी में अपने सभी अंडे मत डालो। मतलब की सिर्फ एक ही स्टॉक में अपना समस्त निवेश न करें”

“Don’t put all your eggs in a basket. Meaning not to invest all your all in the same stock”

— वारेन बफेट

12. “कीमत वह होती है जो आप भुगतान करते हैं, जबकि मूल्य वह होता हैं जो आप पाते हैं”

“The price is what you pay, while the price is what you find”

— वारेन बफेट

13. “अमीर लोग समय में निवेश करते हैं, गरीब पैसे में निवेश करते हैं”

यहां पर मिस्टर वारेन बफेट पॉवर ऑफ़ कम्पाउंडिंग की बात कर रहे हैं।

“Rich people invest in time, poor invest in money”

— वारेन बफेट

14. “कभी भी दोनों पैरों से एक साथ नदी की गहराई का परीक्षण न करें”

“Never test the depth of the river together with both legs”

— वारेन बफेट

15. “डेरीवेटिव्स सामूहिक विनाश के वित्तीय हथियार हैं”

“Derivatives are financial weapons of mass destruction”

— वारेन बफेट

16. “स्टॉक मार्केट में जब सब डर रहे हो तब लालची बनें और जब सभी लालची बन रहे हों तब डरें”

कहने का मतलब हैं की बेयर मार्केट में खरीदना सबसे बेस्ट होता हैं।

“When everyone is afraid in the stock market, then become greedy and fear when all are becoming greedy”

— वारेन बफेट

17. “प्रतिष्ठा बनाने में बीस साल लगते हैं और उसे गंवाने में सिर्फ पांच मिनट। यदि आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजें अलग तरह से करने लगेंगे”

“It takes twenty years to build a reputation and only five minutes to lose it. If you think about it, you will start doing things differently”

— वारेन बफेट

18. “अपने शेयर पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान केन्द्रित करके आप अपनी जोखिम को बहुत कम कर सकते हैं”

“You can reduce your risk a lot by focusing more and more on your stocks”

— वारेन बफेट

19. “खर्च करने के बाद जो बचता है उसे बचाने का प्रयास न करे, बल्कि सबसे पहले बचत करें और बाद में खर्च करें”

“Do not try to save what is left after spending, but save first and spend later”

— वारेन बफेट

20. “यदि कोई व्यक्ति आज पेड़ की छाव में बैठा हैं तो इसकी वजह हैं की किसी ने बहुत समय पहले एक छोटा पेड़ लगाया होगा”

“If a person is sitting under the shade of a tree today, it is because someone must have planted a small tree a long time ago”

— वारेन बफेट

महानतम वारेन बफेट के निवेश मंत्र हिंदी में

21. “जुनून के बिना, आपके पास ऊर्जा नहीं होगी और ऊर्जा के बिना, आपके पास कुछ भी नहीं है”

“Without passion, you have no energy and without energy, you have nothing”

— वारेन बफेट

22. “एक शानदार कंपनी को उचित कीमत पर खरीदना, एक उचित कंपनी को शानदार कीमत पर खरीदने से कहीं बेहतर हैं”

“It is better to buy a great company at a fair price than a fair company at a great price”

— वारेन बफेट

23. “मैं 7 फुट के अवरोध को पार करने की नहीं सोचता, मैं एक फुट का अवरोध ढूंढता हूँ जिसे मैं पार कर सकूँ”

“I don’t look for a 7 foot barrier to cross, I look for a one foot barrier that I can cross”

— वारेन बफेट

24. “केवल वही स्टॉक खरीदिये जिसे आप ख़ुशी के साथ अगले दस सालों तक होल्ड कर सकें”

“Only buy stocks that you can happily hold for the next ten years”

— वारेन बफेट

25. “मैं शेयर मार्केट से कभी भी पैसे बनाने की कोशिश नहीं करता। मैं इस सोच के साथ स्टॉक खरीदता हूँ की अगले दिन बाजार बंद हो जायेगा और अगले 5 साल तक नहीं खुलेगा”

“I never try to make money from the stock market. I buy stocks with the thought that the market will close the next day and won’t open for the next 5 years”

— वारेन बफेट

26. “यदि आप उन चीजों को खरीदते हैं, जिनकी आपको अभी जरुरत नहीं हैं तो शीघ्र ही आपको उन चीजों को भी बेचना पड़ेगा, जिनकी आपको जरुरत हैं”

“If you buy the things you don’t need now, you will soon have to sell the things you do need”

— वारेन बफेट

27. “असाधारण परिणाम पाने के लिए आपको असाधारण चीजों को करना आवश्यक नहीं हैं”

“You don’t have to do extraordinary things to get extraordinary results”

— वारेन बफेट

28. “स्टॉक मार्केट अत्यधिक क्रियाशील व्यक्ति से सहनशील व्यक्ति के पास पैसे स्थानांतरित करने की क्रिया हैं”

“The stock market is the act of transferring money from the hyperactive to the tolerant”

— वारेन बफेट

29. “निवेश करने का मतलब हैं, भविष्य में ज्यादा पैसे पाने के उद्देश्य से अभी पैसों को छोड़ना है”

“To invest is to set aside money now with the aim of getting more money in the future”

— वारेन बफेट

30. “किसी व्यापार की मूलभूत कीमत जानने के लिए बहुत कुछ पढने की जरूरत होती है”

“It takes a lot of reading to learn the fundamental value of a business”

— वारेन बफेट

31. “यदि आप किसी चीज़ को लेकर 10 साल बाद आरामदायक महसूस नहीं करते हैं तो आपको उसे 10 मिनट के लिये भी नही लेना चाहिये”

“If you don’t feel comfortable with something after 10 years, you shouldn’t do it even for 10 minutes”

— वारेन बफेट

32. “ईमानदारी बहुत महंगा उपहार है। इसकी घटिया लोगों से उम्मीद मत करो”

“Honesty is a very expensive gift. Don’t expect it from poor people”

— वारेन बफेट

33. “बिजनेस स्कूल सरल व्यवहार की तुलना में जटिल व्यवहार को पुरस्कृत करते हैं, लेकिन वास्तव में सरल व्यवहार अधिक प्रभावी होता हैं”

“Business schools reward complex behavior more than simple behavior, but simple behavior is actually more effective”

— वारेन बफेट

34. “जब दूसरे लोग सो रहे होते हैं तो आप स्वयं को आधा जगाकर खुद की सुरक्षा नहीं कर सकते”

“You cannot protect yourself by being half awake when other people are asleep”

— वारेन बफेट

35. “बिजनेस की दुनिया में लुकिंग ग्लास, गाड़ी के आगे के शीशा से अधिक साफ होता है”

“In the business world, the looking glass is cleaner than the windshield”

— वारेन बफेट

वारेन बफेट के निवेश मंत्र PDF Download

यदि आप Warren Buffett Books on Share Market को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं –

वारेन बफेट के निवेश मंत्र PDF Download

निवेशक वारेन बफेट के निवेश मंत्र | वारेन बफेट के नियम “निष्कर्ष”

यदि किसी को निवेश के द्वारा एक अच्छी वेल्थ बनानी हैं तो उसे वारेन बफेट के नियम फॉलो करने चाहिए। ये वारेन बफेट के निवेश मंत्र इतने पॉवरफुल हैं की इनके द्वारा आपको अपनी निवेश की यात्रा में बहुत अधिक मदद मिलेगी।

दोस्तों, यदि आपको वारेन बफेट के निवेश मंत्र या वारेन बफेट के नियम पसंद आये हैं तो इसे सोशल मीडिया नेटवर्क्स जैसे की फेसबुक, व्हाट्स एप्प पर जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़ें:

4.6/5 - (8 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide