Top (5) Small Cap Mutual Funds 2023

Small Cap Funds म्यूच्यूअल फण्ड की वह केटेगरी हैं जो निवेशकों को बहुत कम समय में ही ज्यादा रिटर्न बना कर दे सकती हैं। हालांकि इस ज्यादा रिटर्न को प्राप्त करने के लिए निवेशकों को ज्यादा रिस्क उठाना पड़ता हैं। इसलिए जो निवेशक हाई रिटर्न्स के लिए हाई रिस्क उठाने को तैयार हैं उनके लिए Small Cap Mutual Funds बेस्ट होते हैं।

आज हम आपको कुछ बेहतरीन स्माल कैप फंड्स बताने जा रहे हैं जो आपके लिए Best Small Cap Mutual Funds हो सकते हैं।

स्मॉल कैप फंड्स ऐसी कंपनियों में निवेश करते हैं जो अभी मार्केट में नई हैं जिस वजह से उनमें ग्रोथ की भारी सम्भावनाएँ मौजूद हैं। इस प्रकार के नए बिज़नेस में लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों की तुलना में ग्रोथ की गुंजाईश ज्यादा रहती हैं। लेकिन हो सकता हैं की नया व्यापार होने के कारण इनका बिज़नेस चल ही नहीं पाए। ये संभावनाएं ही स्माल कैप फंड्स को रिस्की बनाती हैं।

इस आर्टिकल में मैं आपको Top 5 Small Cap Mutual Funds 2023 बताऊंगा जिन्हें आप निवेश के लिए कंसीडर कर सकते हैं।

Best Small Cap Funds to Invest – 2023 हिंदी में

best small cap mutual funds

1. Axis Small Cap Fund

यह स्मॉल कैप फण्ड एक्सिस म्यूच्यूअल फण्ड हाउस का एक शानदार फण्ड हैं। इस फण्ड को 29 नवंबर 2013 को लांच किया गया था। पिछले 8 वर्षों में निरंतर इस फण्ड ने अपने बेंचमार्क इंडेक्स फण्ड से अधिक रिटर्न बना कर दिया हैं।

बेसिक जानकारी

Axis Small Cap Fund
लांच29 नवंबर 2013
फण्ड के लांच से रिटर्न27.17% (डायरेक्ट प्लान)
बेंचमार्क इंडेक्सNIFTY Small Cap 100 TRI
AUM – एसेट अंडर मैनजमेंट₹8,179 करोड़  (31 दिसंबर 2022)
एक्सपेंस रेश्यो (31 दिसंबर 2022)डायरेक्ट प्लान – 0.37%

रेगुलर प्लान –  1.91% 

अल्फा रेश्यो12.99% (Very Good)
बीटा रेश्यो0.73% (Less volatile)
फण्ड मैनेजरमि. अनुपम तिवारी – चार्टेड अकाउंटेंट

अगर Axis Small Cap Fund के पोर्टफोलियो की बात की जाये तो इसमें अभी कुल 64 स्टॉक्स हैं। इसके पोर्टफोलियो का 37.66% टॉप 10 स्टॉक्स में निवेशित हैं।

किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड को सेलेक्ट करते समय उसका अल्फ़ा रेश्यो देखना बहुत आवशयक होता हैं। यह रेश्यो हमें बताता हैं की म्यूच्यूअल फण्ड ने अपने बेंचमार्क से कितना अधिक या कम रिटर्न दिया हैं। इस म्यूच्यूअल फण्ड का अल्फा रेश्यो 11.24% हैं जो की बहुत ही शानदार हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसी भी स्मॉल कैप फण्ड में हमेशा ज्यादा volatility बनी रहती हैं। परन्तु Axis Small Cap Fund का बीटा मात्र 0.73% जो की दर्शाता हैं की यह फण्ड मार्केट की तुलना में कम volatile हैं।

रिटर्न्स

इस फण्ड में आप ₹500 से SIP और ₹5,000 से लम सम की शुरुवात कर सकते हैं।

Axis Small Cap Fund Direct Plan 
SIP Lump-Sum 
SIP Start Date / Lump Sum Date01 Jan – 201401 Jan – 2014
Investment₹5,000 per month
Total Investment₹4.80 लाख₹4.80 लाख
Profit (as of 12 Jan – 2022)₹4.48 लाख₹28.42 लाख
Sale Value₹9.11 लाख₹33.22 लाख
Annualized Returns25.59%27.22%

आप यहां देख सकते हैं की Axis Small Cap Fund ने SIP और Lump Sum दोनों प्रकार के इन्वेस्टमेंट में बहुत ही बढ़िया रिटर्न दिया हैं। पिछले कुछ समय से निवेशकों का रुझान इस फण्ड की तरफ काफी बढ़ा हैं।

इस स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फण्ड की रैंकिंग की बात करें तो इसे क्रिसिल द्वारा 3 स्टार, वैल्यू रिसर्च द्वारा 5 स्टार और मॉर्निंग स्टार द्वारा 5 स्टार की रैंकिंग दी गई हैं।

इसलिए Axis Small Cap Fund आपके लिए Best Small Cap Mutual Fund हो सकता हैं।

2. SBI Small Cap Fund

यह स्मॉल कैप फण्ड SBI म्यूच्यूअल फण्ड हाउस की तरफ से प्रस्तुत फण्ड हैं। यह फण्ड स्मॉल कैप केटेगरी में एक जाना-पहचाना फण्ड हैं।

बेसिक जानकारी

SBI Small Cap Fund
लांच09-Sep-2009
फण्ड के लांच से रिटर्न28.10%  (डायरेक्ट प्लान)
बेंचमार्क इंडेक्सS&P BSE Small Cap TRI
AUM – एसेट अंडर मैनजमेंट₹11,250 करोड़  (31 दिसंबर 2022)
एक्सपेंस रेश्यो (31 दिसंबर 2022)डायरेक्ट प्लान – 0.77%

रेगुलर प्लान –  01.73% 

अल्फा रेश्यो08.15% (Very Good)
बीटा रेश्यो0.78% (Less volatile)
फण्ड मैनेजरमि. R. श्रीनिवासन – M.Com & MFM

इस फण्ड के पोर्टफोलियो में अभी कुल 51 स्टॉक्स हैं। इसके पोर्टफोलियो का 33.53% टॉप 10 स्टॉक्स में निवेशित हैं।

SBI Small Cap Fund के अल्फा रेश्यो और बीटा रेश्यो दोनों अपने आदर्श से बहुत बढ़िया हैं। आप इस फण्ड में ₹500 से SIP और ₹5,000 से लम सम की शुरुवात कर सकते हैं।

रिटर्न्स

SBI Small Cap Fund Direct Plan 
SIP Lump-Sum 
SIP Start Date / Lump Sum Date01 Jan – 201401 Jan – 2014
Investment₹5,000 per month
Total Investment₹4.80 लाख₹4.80 लाख
Profit (as of 12 Jan – 2022)₹9.70 लाख₹37.29 लाख
Sale Value₹14.50 लाख₹42.09 लाख
Annualized Returns26.61%31.02%

यहाँ हमने पिछले 8 वर्षों का रिटर्न का विश्लेषण किया हैं जिसमें यह फण्ड बिलकुल स्मॉल कैप फंड्स के रिटर्न्स को जस्टिफाई करता हैं। लम सम के द्वारा निवेशित राशि को SBI Small Cap Fund ने मात्र 8 वर्षों के समय में ही आठ गुना से अधिक कर दिया हैं।

इस स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फण्ड को वैल्यू रिसर्च द्वारा 4 स्टार और मॉर्निंग स्टार द्वारा 5 स्टार की रैंकिंग दी गई हैं।

3. Kotak Small Cap Fund

बेस्ट स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंड्स में अगला फण्ड हैं कोटक स्मॉल कैप। यह कोटक AMC का स्मॉल कैप फण्ड हैं जिसका प्रदर्शन इस केटेगरी में बढ़िया रहा हैं।

बेसिक जानकारी

Kotak Small Cap Fund
लांच24-Feb-2005
फण्ड के लांच से रिटर्न22.81%  (डायरेक्ट प्लान)
बेंचमार्क इंडेक्सNIFTY Small Cap 100 TRI
AUM – एसेट अंडर मैनजमेंट₹ 6,762 करोड़  (31 दिसंबर 2022)
एक्सपेंस रेश्यो (31 दिसंबर 2022)डायरेक्ट प्लान – 0.48%

रेगुलर प्लान –  01.94% 

अल्फा रेश्यो11.72% (Very Good)
बीटा रेश्यो0.90% (Less volatile)
फण्ड मैनेजरमि. पंकज टिबरेवाल -B.Com (H) & MBA Finance

Kotak Small cap Fund में अभी कुल 70 स्टॉक्स हैं। इस पोर्टफोलियो का 35.78% टॉप टेन स्टॉक्स से मिलकर बना हैं। इस फण्ड का अल्फा रेश्यो 11.72% हैं जो की एक अच्छा रेश्यो हैं। वही बीटा रेश्यो हमें बता रहा हैं की यह मार्केट की तुलना में कम वोलेटाइल हैं।

रिटर्न्स

Kotak Small Cap Fund Direct Plan 
SIP Lump-Sum 
SIP Start Date / Lump Sum Date01 Jan – 201401 Jan – 2014
Investment₹5,000 per month
Total Investment₹4.80 लाख₹4.80 लाख
Profit (as of 12 Jan – 2022)₹9.59 लाख₹27.50 लाख
Sale Value₹14.39 लाख₹32.30 लाख
Annualized Returns26.41%26.78%

यह फण्ड लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए अच्छा रिटर्न देने में कामयाब रहा हैं।

Kotak Small cap Fund को क्रिसिल ने 5 स्टार, वैल्यू रिसर्च ने 4 स्टार और मॉर्निंग स्टार ने भी 4 स्टार की रेटिंग दी हैं।

4. Nippon India Small Cap Fund

पहले यह Reliance Small Cap Fund हुआ करता था। परन्तु रिलायंस द्वारा इसे बेच देने के बाद अब यह Nippon Fund हो गया हैं।

बेसिक जानकारी

Nippon India Small Cap Fund
लांच16-Sep-2010
फण्ड के लांच से रिटर्न27.54%  (डायरेक्ट प्लान)
बेंचमार्क इंडेक्सNIFTY Small Cap 250 TRI
AUM – एसेट अंडर मैनजमेंट₹ 18,832 करोड़  (31 दिसंबर 2022)
एक्सपेंस रेश्यो (31 दिसंबर 2022)डायरेक्ट प्लान – 1.03%

रेगुलर प्लान –  01.98% 

अल्फा रेश्यो07.56 % (Good)
बीटा रेश्यो0.92% (Less volatile)
फण्ड मैनेजरमि. समीर रच – B.Com (Hons)

इस Small Cap Fund के पोर्टफोलियो में कुल 135 शेयर्स हैं जिनका 24.27% टॉप दस स्टॉक्स में निवेश हैं। इस फण्ड ने भी लगातार अपने बेंचमार्क को आउट परफॉर्म किया हैं।

रिटर्न्स

Nippon India Small Cap Fund Direct Plan 
SIP Lump-Sum 
SIP Start Date / Lump Sum Date01 Jan – 201401 Jan – 2014
Investment₹5,000 per month
Total Investment₹4.80 लाख₹4.80 लाख
Profit (as of 12 Jan – 2022)₹9.98 लाख₹33.67 लाख
Sale Value₹14.78 लाख₹38.47 लाख
Annualized Returns27.06%29.57%

यह स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फण्ड अपने निवेशकों को मात्र ₹100 से भी SIP करने की सुविधा देता हैं। साथ ही आप ₹5,000 से इसमें लम सम भी कर सकते हैं।

Nippon India Small Cap Fund को क्रिसिल रेटिंग एजेंसी ने 4 स्टार, वैल्यू रिसर्च ने 4 स्टार और मोर्निंग स्टार ने 4 स्टार से रेट किया हैं।

5. BOI AXA Small Cap Fund

ये स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फण्ड BOI AXA Mutual Fund हाउस की पेशकश हैं। ये फण्ड अन्य सभी फंड्स के मुकाबले नया फण्ड हैं जो पिछले कुछ समय से जबरदस्त रिटर्न बनाकर दे रहा हैं।

बेसिक जानकारी

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now
BOI AXA Small Cap Fund
लांच19-Dec-2018
फण्ड के लांच से रिटर्न43.20% (डायरेक्ट प्लान)
बेंचमार्क इंडेक्सNIFTY Small Cap 250 TRI
AUM – एसेट अंडर मैनजमेंट₹ ₹ 213 Cr  (31 दिसंबर 2022)
एक्सपेंस रेश्यो (31 दिसंबर 2022)डायरेक्ट प्लान – 1.21%

रेगुलर प्लान –  02.76% 

अल्फा रेश्यो18.16% (Excellent)
बीटा रेश्यो0.76% (Less volatile)
फण्ड मैनेजरमि. आकाश मंघानी – B.E

इस Small Cap Fund के पोर्टफोलियो में कुल 72 शेयर्स हैं जिनका 26.23% टॉप टेन स्टॉक्स में निवेश हैं। इस फण्ड ने अपनी शुरुवात से अपने बेंचमार्क रिटर्न्स को आउट परफॉर्म किया हैं।

रिटर्न्स

BOI AXA Small Cap Fund
SIP Lump-Sum 
SIP Start Date / Lump Sum Date01 Jan – 201901 Jan – 2019
Investment₹5,000 per month
Total Investment₹1.80 लाख₹1.80 लाख
Profit (as of 12 Jan – 2022)₹2.31 लाख₹3.55 लाख
Sale Value₹4.11 लाख₹5.35 लाख
Annualized Returns60.36%43.20%

इस म्यूच्यूअल फण्ड में आप मात्र ₹1,000 से SIP और ₹5,000 से लम सम कर सकते हैं।

BOI AXA Small Cap Fund को वैल्यू रिसर्च और मोर्निंग स्टार ने 5 स्टार से रेट किया हैं।

निष्कर्ष – Top 5 Small Cap Mutual Funds

दोस्तों, आप ऊपर दिए गए किसी भी Small Cap Fund में इन्वेस्ट कर सकते हैं। अभी के समय में यह सभी फंड्स Top Small Cap Funds की श्रेणी में आते हैं।

हमनें यहाँ सभी म्यूच्यूअल फंड्स के रिटर्न्स 7 से 8 वर्ष के आधार पर निकाले हैं। क्योंकि स्मॉल कैप में अगर आप लम्बे समय के लिए ही निवेश कर रहे हो तो सही माना जाता हैं।

कम समय के लिए Small Cap Funds में नुकसान होने की संभावनाएं अधिक रहती हैं। म्यूच्यूअल फंड्स को सेलेक्ट करने के अनेक बातों का ध्यान रखना होता हैं। म्यूच्यूअल फंड्स कैसे चुने इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

डिस्क्लेमर – ऊपर दिए गए Best Small Cap Mutual Funds to invest in India हमारी रिसर्च के आधार पर जानकारी हेतु बताये गए हैं। निवेश करने से पहले स्वयं रिसर्च करे या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide