अगले 10 साल में ये शेयर आपको बना सकते हैं करोड़पति

शेयर मार्केट को निवेश करने के लिए सबसे बढ़िया माना जाता हैं। कई लोग शेयर मार्केट में निवेश करके बहुत ज्यादा पैसा बना चुके हैं। स्टॉक मार्केट में अच्छे रिटर्न बनाने के लिए आवश्यक हैं की आप अच्छे स्टॉक्स में लम्बे समय तक निवेशित रहें। इससे आप कम्पाउंडिंग से अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

crorepati banane wale shares

चलिए आज मैं आपको मार्केट की गिरावट में ख़रीदने के लिए कुछ बेहतरीन स्टॉक्स बताता हूँ जो आने वाले समय में काफी बढ़िया रिटर्न बनाकर दे सकते हैं। साथ ही यदि इनमें सही तरीक़े से निवेश किया जाएँ तो ये आपको करोड़पति भी बना सकते हैं।

अगले 10 साल में ये शेयर आपको बना सकते हैं करोड़पति

दोस्तों, जो भी मैं शेयर आपको बता रहा हूँ उनमें शॉर्ट के लिए निवेश अच्छा नहीं होगा। इन्हें लॉन्ग टर्म के हिसाब से देखना सही रहेगा। साथ ही इन शेयर्स को आपको थोड़ी-थोड़ी मात्रा में ख़रीदने का प्रयास करना चाहिए। इससे आपकी रिस्क काफी हद तक कम हो जाएगी।

1. Polycab Limited

यह कंपनी वायर एंड FMEG सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी हैं। अपना आईपीओ आने के बाद इस कंपनी ने बहुत ही बढ़िया रिटर्न बनाकर दिए हैं।

इस कंपनी ने पिछले तीन सालों में 72% के CAGR रिटर्न बनाकर दिए हैं। साथ ही इसके फाइनेंसियल बहुत ही बढ़िया हैं। इसमें पोलीकैब लिमिटेड की सेल्स ग्रोथ, प्रॉफिट ग्रोथ सब अच्छे दिखाई दे रहे हैं। साथ ही कंपनी वर्चुअली डेब्ट फ्री कंपनी भी हैं।

आने वाले समय में भारत में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद हैं जिसमें की इंफ़्रा सबसे बड़ा रोल निभाने वाला हैं। इससे निश्चित तौर पर इस कंपनी को जबरदस्त फायदा हो सकता हैं। इसलिए यदि किसी को इंफ़्रा के ऊपर दांव लगाना हैं तो वो इस कंपनी के बारें में सोच सकता हैं।

2. Astral Ltd

एस्ट्रल पॉली टेक्निक लिमिटेड की स्थापना 1996 में भारत समर्थक प्लंबिंग और ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण के उद्देश्य से हुई थी। यह कंपनी पाइप सेगमेंट के साथ-साथ एडहेसिव सेगमेंट में भी काम करती हैं।

धीरे-धीरे कंपनी ओर भी बिज़नेस के अवसर तलाश कर रही हैं जिससे इसको आने वाले समय में फायदा हो सकता हैं। कंपनी एक मिडकैप कंपनी हैं जिसने अंतिम 10 वर्षों में 41% के CAGR रिटर्न बनाकर दिए हैं। जबकि अंतिम 3 वर्षों में इसके 40% के CAGR रिटर्न रहे हैं। इस तरह कंपनी निरंतर अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न बनाकर दे रही हैं।

इस ग्रोथ कंपनी में प्रमोटर्स, FII और DII ने काफी अच्छा स्टेक ले रखा हैं जो की हमें कंपनी में ओर विश्वास देता हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

3. SRF Limited

यह कंपनी केमिकल सेक्टर की एक अग्रणी कंपनी हैं। SRF 1970 में निगमित हुई थी। कंपनी टेक्निकल टेक्सटाइल, रसायन, पैकेजिंग फिल्म, एल्यूमीनियम फ़ॉइल और अन्य पॉलिमर का निर्माण और बिक्री के कार्य में संलग्न है।

कंपनी का मार्केट कैप अभी ₹ 62,436 Cr. के आस-पास हैं बावजूद इसके इसमें काफी ज्यादा स्कोप दिखाई देता हैं। मार्केट पंडितों के मुताबिक SRF आने वाले समय में काफी अच्छी ग्रोथ दिखा सकता हैं।

SRF के शेयर ने अंतिम 10 वर्षों में 51% के CAGR रिटर्न बनाकर दिए हैं जो की बहुत ही बढ़िया माने जा सकते हैं। साथ ही यह रिटर्न अंतिम 5 वर्षों में 43% रहें हैं। यह कंपनी भारत की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली केमिकल कंपनी साबित हुई हैं।

4. Varun Beverages Ltd

VBL अभी के समय में FMCG सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी बन चुकी हैं। वरुण बेवरेजेज 1990 के दशक से पेप्सिको कंपनी के साथ जुडी हुई हैं मतलब की इसके पास पेप्सी की फ्रेंचाइजी हैं।

कंपनी पेप्सिको के वाले ट्रेडमार्क के तहत बेचे जाने वाले कार्बोनेटेड शीतल पेय, गैर-कार्बोनेटेड पेय और पैकेज्ड वाटर का वितरण करती हैं। इनका स्टिंग ब्रांड अभी मार्केट में काफी लोकप्रिय हैं।

VBL एक लार्ज कैप कंपनी हैं जिसने अंतिम पांच वर्षों में 51% के CAGR रिटर्न बनाकर दिए हैं। जबकि अंतिम 3 वर्षों में यह रिटर्न 80% वार्षिक रहें हैं।

अगर आने वाले समय में भी यह कंपनी ऐसे ही रिटर्न बनाकर देने में कामयाब रहती हैं तो इसके निवेशक मालामाल हो सकते हैं।

5. CDSL Ltd

CDSL कंपनी स्टॉक एक्सचेंज और शेयर ब्रोकर के बीच एक मध्यस्थ या एजेंट का काम करता हैं। कंपनी डीमैट अकाउंट के शेयर्स को सुरक्षित रखने का काम करती हैं।

कंपनी BSE द्वारा प्रमोटेड हैं जिसकी स्थापना 1999 में हुई थी। डीमैट अकाउंट के सम्बन्ध में लगभग 70% शेयर अकेले CDSL कंपनी के पास हैं। CDSL ग्राहकों द्वारा अपने डीमैट अकाउंट में किए गए लेनदेन के लिए शुल्क लेता है। इसकी वजह से इनका बिज़नेस स्टॉक मार्केट में निवेशकों और ट्रेडर्स में वृद्धि होने के साथ बढ़ता ही जाएगा।

इस कंपनी ने अंतिम 5 वर्षों में 40% के CAGR रिटर्न बनाकर दिए हैं। बुल मार्केट में इस शेयर के बढ़ने की ओर अधिक उम्मीद हो जाती हैं।

10 साल में एक करोड़ कैसे बनाये?

यदि आप अच्छे स्टॉक्स में 10 साल प्रत्येक महीने 20,000 रूपये निवेश करते हैं और हम मान लेते हैं की आपको यहाँ 25% के CAGR रिटर्न मिल जाएंगे। ऐसी स्थिति में आपके पास 10 साल बाद लगभग एक करोड़ की धनराशि इक्कठा हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:

डिस्क्लेमर: हम सेबी के पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने किसी भी शेयर में कोई निवेश सलाह नहीं दी है। यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और इसमें केवल व्यक्तिगत राय है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

5/5 - (3 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide