सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2024 – निवेशक मालामाल

निश्चित तौर पर शेयर मार्केट को पैसा कमाने के लिए सबसे बढ़िया माना जा सकता हैं। पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसे शेयर रहे हैं जिन्होनें अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया।

ये सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर निवेशकों में काफी ज्यादा लोकप्रिय भी रहे और निवेशकों ने इनमें जमकर निवेश किया। लेकिन मार्केट कभी भी एक जैसा नहीं रहता हैं। इसमें लगातार उतार-चढ़ाव लगे रहते हैं जिनकी हमें सही जानकारी रखनी आवश्यक हैं।

यदि कोई व्यक्ति आपको गारंटी दे रहा हैं की ये शेयर तो आने वाले समय में बढ़ेंगे ही, तो आपको कभी भी उस पर आँख बंद कर विश्वास नहीं करना चाहिए। बल्कि आपको स्वयं से उसको रिसर्च करना चाहिए। साथ ही आपको ये पता करना चाहिए क्या वाकई कंपनी के बिज़नेस मॉडल और फाइनेंसियल में दम हैं।

लेकिन शेयर बाजार में हज़ारों शेयर लिस्टेड हैं। उसमें से कुछ अच्छे स्टॉक पता करना काफी मुश्किल काम हो सकता हैं। लेकिन मैं आज आपके लिए कुछ शेयर्स फ़िल्टर करके लाया हूँ जो की सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2024 की लिस्ट में शामिल हैं। इनका आप आगे विश्लेषण कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2024

मैं आपको कभी भी ये सलाह नहीं दूंगा की बस आप किसी कंपनी का नाम जानकर निवेश कर दे। हमेशा कंपनी की रिसर्च करें जिससे आपका ज्ञान बढ़ेगा और आप अपने निवेश को लम्बे समय तक होल्ड भी कर पाएंगे।

तो चलिए एक-एक करके सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की बात कर लेते हैं। सबसे पहले हम उन शेयर्स की बात करेंगे जिन्होंने हाल के कुछ वर्षों में मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर दिए हैं। उसके बाद हम कुछ फंडामेंटली स्ट्रांग कंपनीज की बात करेंगे जिन्होंने लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न्स बनाकर दिए हैं।

sabse jyada retrn dene wale share

1. बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज

शेयर मार्केट में वर्ष 2022 का सबसे बड़ा मल्टीबैगर शेयर बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज बना। इस शेयर ने इसके निवेशकों को सबसे ज्यादा रिटर्न बनाकर दिया।

शेयर बाजार में बड़ौदा रेयॉन कंपनी के स्टॉक्स का कारोबार पिछले साल 1 जून से शुरू हुआ था। उस समय इस कंपनी के शेयर की कीमत ₹4.64 थी। लेकिन साल के अंत तक आते-आते ये शेयर आखिरी दिन बढ़कर ₹316.50 पर पहुंच गया।

इस तरह 2022 के वर्ष में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को करीबन 6,721.12 फीसदी का रिटर्न बनाकर दिया है। कहने का मतलब हैं की यदि किसी निवेशक ने 1 जून 2022 को बड़ौदा रेयॉन के शेयरों में ₹1 लाख निवेश किये होते तो उसकी वैल्यू 2022 के अंत तक करीब ₹68 लाख रुपये हो गई होती।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सबसे ज्यादा प्रॉफिट वाला शेयर बड़ौदा रेयॉन इंडस्ट्रीज  नवंबर 2022 में ऑल टाइम हाई ₹501 की प्राइस को भी छू चुका था। लेकिन इसके बाद में इस शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही हैं। कंपनी की रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल के कारण इस कंपनी ने मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर दिए।  

इस तरह ये शेयर 2022 में निवेशकों के लिए छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला शेयर साबित हुआ है। हालाँकि अभी के समय इस शेयर में अच्छा करेक्शन देखा गया हैं। जहां पर अभी ये लगभग ₹ 180 पर ट्रेड कर रहा हैं।

2. राज रेयॉन इंडस्ट्रीज

इस शेयर ने भी पिछले एक वर्ष में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया हैं। ये शेयर लगभग ₹6.34 की प्राइस से ₹87.63 तक पहुँच चुका हैं जो भी एक वर्ष के समय के अंदर।

यह शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2023 की सूची में अपनी एक अलग जगह बनाता हैं। लेकिन वर्तमान में इस शेयर में भी अच्छा-ख़ासा करेक्शन देखा गया हैं। 

हालांकि ये शेयर बहुत ज्यादा रिस्की हैं जिसमें आपको हाई रिटर्न्स के साथ में भारी नुकसान भी हो सकता हैं।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2023 की पूरी लिस्ट

नीचे मैंने सभी शेयर की लिस्ट दी हैं जिन्होंने हाल में अपने निवेशकों को सबसे बढ़िया रिटर्न बनाकर दिए हैं।

Sabse jyada Return dene wala Share :

  1. मुनोथ फाइनेंशियल सर्विसेज
  2. कैसर कॉरपोरेशन
  3. SEL मैन्युफैक्चरिंग कंपनी
  4. अशनिशा इंडस्ट्रीज
  5. एलायंस इंटीग्रेटेड मेटालिक्स
  6. स्पेसनेट एंटरप्राइजेज इंडिया
  7. रीजेंसी सिरेमिक
  8. आईएफएल एंटरप्राइजेज
  9. SG फिनसर्व
  10. निनटेक सिस्टम्स
  11. क्वेस्ट सॉफ्टेक
  12. सिल्फ टेक्नोलॉजीज और
  13. RMC स्विचगियर्स

सबसे बढ़िया रिटर्न देने वाले शेयर 2023 भारतीय शेयर बाजार में स्थिरता और कंपनी के संभावित वित्तीय प्रदर्शन पर निर्भर करते हैं। सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट समय-समय पर बदल सकती हैं। कुछ शेयर्स आपको अधिक रिटर्न दे सकते हैं तो कुछ कम।

लेकिन आपको कभी भी आँख बंद करके सिर्फ ऐसे शेयर को नहीं खरीदना चाहिए जिसने सबसे ज्यादा प्रॉफिट दिया हो। स्टॉक चुनने के लिए कई अनेक पैरामीटर होते हैं जिनका विश्लेषण आवश्यक होता हैं। 

ये भी पढ़ें:

फंडामेंटली मजबूत सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर

हमनें ऊपर उन शेयर्स की बात की जो की हाई रिस्क और हाई रिटर्न पर आधारित शेयर हैं। लेकिन अब हम उन बेहतरीन शेयर्स की बात करेंगे तो फंडामेंटली स्ट्रांग स्टॉक हैं और निरंतर रूप से अच्छे रिटर्न बनाकर देते हैं।

ये फंडामेंटली स्ट्रॉग शेयर आपको बहुत मल्टीबैगर रिटर्न तो बनाकर नहीं देंगे लेकिन निरंतर रिटर्न जरूर बनाकर दे सकते हैं। इन शेयर में कम रिस्क होती हैं।

अब आप ये जरूर सोच रहे होंगे की कम रिटर्न बनाकर क्या फ़ायदा? तो देखिये दोस्तों, मिस्टर वारेन बफ़ेट ने भी लॉन्ग टर्म के लिए मजबूत कंपनीज के शेयर्स में निवेश करके इतनी बड़ी वेल्थ बनाई हैं। इस दौरान उनके CAGR रिटर्न सिर्फ 22% के रहे हैं।

इसलिए जब आप लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे शेयर में निवेश करते हैं तो आप कम्पाउंडिंग से बहुत अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

1. बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

ये कंपनी फाइनेंस सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी हैं जो की एक लार्ज कैप NBFC कंपनी हैं। बजाज ग्रुप की ये कंपनी लोन फाइनेंसिंग के बिज़नेस में कार्यरत हैं।

बजाज फाइनेंस ने अपनी यात्रा वर्ष 1987 में एक व्हीकल फाइनेंस कंपनी के रूप में शुरू की थी। अब यह भारत में सबसे बड़े और सबसे विविध NBFC में से एक है।

लार्ज कैप कंपनी होने के बाउजूद आप इस कंपनी के रिटर्न देखकर चौंक जाएंगे। बजाज फाइनेंस ने अंतिम 10 वर्षों में 48% के CAGR रिटर्न्स बनाकर दिए हैं। इसलिए ये कंपनी सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट में टॉप स्थान रखती हैं।

इस कंपनी के फाइनेंसियल काफी ज्यादा मजबूत हैं और इसकी फ्यूचर की संभावनाएं भी काफी बढ़िया नज़र आ रही हैं। इसलिए उम्मीद की जा सकती हैं की ये कंपनी आने वाले वर्षों में भी अच्छा प्रदर्शन कर पायेगी।

2. टाइटन (Titan)

टाइटन कंपनी टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी हैं। मिस्टर राकेश झुनझुनवाला ने इसी कंपनी में निवेश करके बहुत पैसा कमाया हैं। ये कंपनी रिटेल जूलरी में काम-काज करती हैं।

टाइटन कंपनी लिमिटेड भारत की सबसे सम्मानित लाइफस्टाइल कंपनियों में से एक है। इस कंपनी ने अपने विश्वसनीय ब्रांडों और अलग-अलग ग्राहक अनुभव के नेतृत्व में घड़ियाँ, आभूषण और आई वियर श्रेणियों में लीडरशिप बनाई है।

इस कंपनी की स्थापना 1984 में TATA Group और Tamilnadu Industrial Development Corporation (TIDCO) के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी।

टाइटन ने लगातार अपने निवेशकों को अच्छे रिटर्न बनाकर दिए हैं। जहां अंतिम 10 वर्षों में 26% के CAGR रिटर्न बनाकर दिए हैं। साथ ही कंपनी अब नए-नए सेग्मेंट्स में भी अपने बिज़नेस को बढ़ा रही हैं। जिससे की ये स्टॉक सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट में बना रह सकता हैं।

3. पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries)

शायद आपने इस कंपनी का नाम नहीं सुना होगा। लेकिन आप फेविकोल को जरूर जानते होंगे। ये ब्रांड Pidilite कंपनी का ही हैं।

Pidilite Industries भारत में चिपकने वाले और सीलेंट, कंस्ट्रक्शन केमिकल, शिल्पकार उत्पाद, DIY उत्पाद और बहुलक पायस का एक अग्रणी निर्माता है। कंपनी के अधिकांश उत्पादों को मजबूत इन-हाउस R&D के माध्यम से विकसित किया गया है।

इनका ब्रांड नाम फेविकोल भारत में लाखों लोगों के लिए एडहेसिव का पर्याय बन चुका है। जिसकी वजह से इसे देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में स्थान दिया गया है। कंपनी के कुछ अन्य प्रमुख ब्रांड एम-सील, फेविक्विक, फेविस्टिक, रोफ, डॉ. फिक्सिट, फेविक्रिल, मोटोमैक्स, हॉबी आइडियाज, अर्लडाइट आदि हैं।

ये कंपनी सालों से अच्छे रिटर्न बनाकर दे रही हैं। जिस तरह का कंपनी का ब्रांड और मैनेजमेंट हैं ये कंपनी ओर तेजी से ग्रोथ दिखा सकती हैं। Pidilite कंपनी के शेयर ने पिछले 10 सालों में 26% के CAGR रिटर्न बनाकर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:

4. वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages)

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड 1990 के दशक से पेप्सिको के साथ जुड़ा हुआ है। ये कंपनी पेय उद्योग में एक प्रमुख प्लेयर है जो की दुनिया में पेप्सिको की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है।

ये कंपनी पेप्सिको के स्वामित्व वाले ट्रेडमार्क के तहत बेचे जाने वाले कार्बोनेटेड शीतल पेय, गैर-कार्बोनेटेड पेय और पैकेज्ड वाटर की एक विस्तृत श्रृंखला का उत्पादन और वितरण करती है। वरुण बेवरेजेज द्वारा उत्पादित और बेचे जाने वाले पेप्सिको ब्रांडों में पेप्सी, सेवन-अप, माउंटेन ड्यू, मिरिंडा ऑरेंज, ट्रॉपिकाना जूस शामिल हैं।

वरुण बेवरेज कंपनी RJ ग्रुप का हिस्सा है, जो भारत में पिज्जा हट, KFC, क्रीम बेल और कोस्टा कॉफी की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है। इस तरह ये कंपनी ड्रिंकिंग इंडस्ट्री में सबसे तेजी से बढ़ती हुई FMCG कंपनी मानी जा सकती हैं। अभी तो इस कंपनी की शुरुवात हैं और आने वाले समय में ये बहुत अच्छी ग्रोथ दिखा सकती हैं।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

इस कंपनी ने अपने निवेशकों को अंतिम 5 वर्षों में 46% के वार्षिक रिटर्न बनाकर दिए हैं। इसलिए ये शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2023 की लिस्ट में विशेष स्थान रखता हैं।

5. डी मार्ट (Avenue Supermart)

भविष्य में बढ़ने वाले शेयर में अगला शेयर हैं डीमार्ट। आप सभी DMart को जरूर जानते होंगे। DMart भारत की बहुत ही प्रसिद्ध FMCG रिटेल चैन हैं।

इस कंपनी को 2002 में भारत के सफलतम निवेशक मि. राधाकिशन दमानी ने स्थापित किया गया था। उन्होंने USA के Wallmart की तर्ज पर DMart की स्थापना की थी।

डीमार्ट कंपनी 11.8 मिलियन वर्ग फुट रिटेल बिज़नेस एरिया के साथ 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 284 स्टोर संचालित करती है। इस कंपनी के महाराष्ट्र में 88 स्टोर्स के साथ सबसे अधिक स्टोर है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में 48 स्टोर मौजूद हैं।

DMart अपनी कम लागत वाली रणनीति की वजह से लगातार काफी अच्छा प्रॉफिट पोस्ट कर रहा हैं जिसकी वजह से स्टॉक ने अंतिम 5 वर्षों में 20% के CAGR रिटर्न बनाकर दिए हैं। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से ये कंपनी एक लार्ज कैप कंपनी हैं। 

यदि किसी निवेशक को कम रिस्क के साथ किसी शेयर में निवेश करना हैं तो डीमार्ट एक अच्छा विकल्प जो सकता हैं। 

6. एस्ट्रल लिमिटेड (Astral)

एस्ट्रल पॉली टेक्निक लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी। एस्ट्रल का उद्देश्य भारत समर्थक प्लंबिंग और ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण करना हैं।

अभी कुछ समय पहले कंपनी ने adhesive सेगमेंट में भी बिज़नेस शुरू किया हैं। कंपनी वर्तमान में पाइप सेगमेंट में मार्केट लीडर भी हैं। इस तरह यह सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी अब पाइप के अलावा कई अन्य सेग्मेंट्स में अपना बिज़नेस बढ़ा रही हैं। 

इस कंपनी की 77% रेवेन्यू पाइप डिवीज़न से बनती हैं जबकि बाकी 23% रेवेन्यू एडहेसिव (adhesive) सेगमेंट से आती हैं। एस्ट्रल 25+ देशों में अपने उत्पाद एक्सपोर्ट करता हैं। साथ ही इसकी 3 देशों में विनिर्माण फैसिलिटी भी उपलब्ध है।

एस्ट्रल के फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स बहुत ही शानदार हैं। साथ ही कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रही हैं। भारत में अभी भी इंफ्रास्ट्रक्चर का बहुत डेवलपमेंट होना बाकी हैं जिसकी वजह से उम्मीद की जा सकती हैं की ये पाइप कंपनी आने समय में भी बहुत अच्छी ग्रोथ दिखाने में कामयाब रहेगी।

साथ ही एस्ट्रल समय-समय पर नए-नए बिज़नेस भी एक्वायर करती रहती हैं। कंपनी के शेयर अंतिम 10 वर्षों में निवेशकों को 46% के CAGR रिटर्न्स बनाकर दिए हैं।

7. एशियन पेंट्स (Asian Paints)

ये कंपनी पेंट सेक्टर की भारत की सबसे बड़ी कंपनी हैं। एशियन पेंट्स 1942 में स्थापित हुई थी। इस कंपनी का वर्तमान में मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.5 लाख करोड़ से अधिक हैं।

एशियन पेंट्स फंडामेंटली बहुत ही स्ट्रांग कंपनी हैं। जो की लगातार अपनी सेल्स और प्रॉफिट को बढ़ाने में कामयाब रही हैं। अंतिम 10 वर्षों में इस कंपनी के 20% के CAGR रिटर्न्स रहे हैं। साथ में इस कंपनी में जोखिम की मात्रा भी काफी कम हैं।

ये ग्रुप एशियन पेंट्स के अलावा, अपने विभिन्न ब्रांडों के माध्यम से दुनिया भर में काम करता है। जैसे की एशियन पेंट्स बर्जर, एप्को कोटिंग्स, SCIB पेंट्स, टूबमैन्स, कॉजवे पेंट्स और कैडिस्को एशियन पेंट्स।

यह कंपनी मेटल सेनेटरी वेयर जैसे बाथ, सिंक, वॉशबेसिन और इसी तरह के सामान भी बनाती है। हाल ही में पेश किए गए लाइटिंग्स, फर्निशिंग और फर्नीचर इस प्रकार होम डेकोर और इंटीरियर डिजाइन श्रेणी में अधिक उत्पाद जोड़ रहे हैं।

इस तरह कंपनी का बिज़नेस मॉडल बहुत ही अच्छा दिखाई दे रहा हैं और उम्मीद की जा सकती हैं की ये ट्रेंड आने वाले समय में भी जारी रहेगा।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर की लिस्ट 2023

चलिए अब मैं आपको कुछ अन्य स्टॉक्स बताता हूँ जिन्हें आप आगे स्टडी कर सकते हैं –

  • HDFC बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • Infosys
  • HUL
  • डाबर इंडिया
  • Polycab
  • LTI Mindtree
  • TCS
  • Divi’s Laboratories Ltd

ऊपर बताई गई कंपनियां दिग्गज कंपनियां हैं जिन्होंने लंबी अवधि में सबसे ज्यादा रिटर्न बनाकर दिए हैं। 

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्मॉल कंपनीज के शेयर

S.No.NameCMP Rs.P/E
1Ksolves India644.3530.71
2Shilchar Tech.208018.38
3Axita Cotton46.8454.03
4Anand Rathi Wea.88121.82
5Tanfac Inds.1629.9528.96
6C P C L298.551.27
7Angel One124011.68
8LTI Mindtree4485.5530.11
9Tanla Platforms677.0520.3
10M B Agro Prod.590.920.83
11JTL Industries32029.67
12Avantel48426.14
13Meghmani Fineche940.6511.05
14Gravita India554.619.06
15Glenmark Life515.9513.54
16Rajratan Global797.940.43
17Mastek1740.1519.12
18Satia Industries1155.96
19GTPL Hathway107.19.53
20Khaitan Chemical77.0520.03
21IOL Chemicals400.0516.74
22Prince Pipes69361.00

FAQ’s Sabse Jyada Return Dene Wale Share 2023

  1. निवेश के लिए कौन सा शेयर सबसे अच्छा है?

    HDFC बैंक, पिडिलाइट, Asian पेंट्स, HUL, Avenue Supermart, पॉलीकैब इंडिया, CDSL आदि कुछ अच्छे शेयर हैं।

  2. शेयर मार्केट में सबसे बेस्ट कंपनी कौनसी मानी जाती है?

    रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे भारत की सबसे बढ़िया कंपनी माना जाता हैं।

  3. कुछ सबसे अच्छे और सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के नाम बताइए?

    HDFC Bank, Bajaj Finance, SRF Limited, Page Industries, Titan, TCS, Pidilite, CDSL, Infosys, Dmart, HCL Tech.

  4. लंबे समय के लिए कौनसा शेयर खरीदें?

    आप लम्बे समय के लिए IT सेक्टर, केमिकल सेक्टर और फाइनेंसियल सेक्टर के शेयर खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष – “सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर”

शेयर बाजार में हर साल नए शेयर आते हैं जो की अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न बनाकर देते हैं। ऐसा नहीं हैं की ये शेयर लगातार आपको प्रॉफिट ही देते रहेंगे। दूसरे साल कोई दूसरे शेयर होंगे जो आपको बढ़िया रिटर्न बनाकर देंगे। 

कुल मिलाकर नियमित रूप से मल्टीबैगर स्टॉक को ढूंढ़कर निवेश करना लगभग असंभव हैं। इसलिए यदि आपको लॉन्ग टर्म में शेयर मार्केट से पैसा कमाना हैं तो मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में निवेश करना अधिक फायदेमंद रहेगा। 

हालाँकि ये शेयर आपको कोई बहुत विस्फोटक रिटर्न तो बनाकर नहीं देंगे लेकिन आपके रिटर्न्स में स्थायित्व आएगा और आपकी रिस्क भी कम होगी। 

तो आज आपने सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2024 के बारें में जानकारी हांसिल की। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। 

साथ ही अपने शेयर मार्केट के ज्ञान को बढ़ाने के लिए हमारी दूसरी पोस्ट भी जरूर पढ़ें। 

Disclaimer – हम सेबी के पंजीकृत सलाहकार नहीं हैं। हमने किसी भी शेयर में कोई निवेश सलाह नहीं दी है। यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है और इसमें केवल व्यक्तिगत राय है। कोई भी निवेश करने से पहले कृपया स्वयं शोध करें या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह लें।

ये भी पढ़ें:

5/5 - (12 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide