5 बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान्स | आपके लिए बेस्ट टर्म प्लान

Best Term Insurance Plans in Hindi | Best Term Plans – दोस्तों, हम में अधिकतर लोग बाइक का, कार का तो इंश्योरेंस करवा लेते हैं परन्तु खुद की लाइफ का इंश्योरेंस नहीं करवाते। आज की अनिश्चितता भरी जिंदगी में खुद के परिवार को सुरक्षित करना हमारी पहली ज़िम्मेदारी बनती हैं। विशेषतौर पर तब जब हमनें हाल ही में कोरोना के भयंकर रूप को देखा हैं।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम कुछ बेस्ट टर्म इंश्योरेंस प्लान्स के बारें में बात करेंगे, जिनके द्वारा आप अपनी लाइफ को सिक्योर कर सकते हैं।

यदि आप टर्म इंश्योरेंस लेने का अच्छा कदम उठा ही चुके हैं तो अपना कुछ कीमती समय इस आर्टिकल पर लगाएं, जिससे आप मार्केट में उपलब्ध बहुत सारे टर्म इंश्योरेंस प्लान्स में कुछ बेस्ट टर्म प्लान फ़िल्टर कर सके।

5 Best Term Insurance Plans in Hindi | Best Term Plans

दोस्तों, किसी भी इंश्योरेंस कंपनी के साथ जाने से पहले आपको उसका क्लेम सेटेलमेंट रेश्यो और अमाउंट सेटेलमेंट रेश्यो जरूर देखना चाहिए।

क्लेम सेटेलमेंट रेश्यो हमें यह बताता है कि अगर कंपनी के पास कुल 100 क्लेम आए हैं तो कंपनी ने उसमें से कितने क्लेम पास किए हैं। जबकि अमाउंट सेटेलमेंट रेशों हमें बताता है कि यदि कंपनी के पास कुल ₹100 के क्लेम आए हैं तो उनमें से कंपनी ने कितने रुपयों के क्लेम पास किए हैं। ये दोनों रेश्यो जितने ज्यादा होंगे उतने बढ़िया माने जाते हैं।

हम यहाँ पर पांच अलग-अलग बेस्ट टर्म इंश्योरेंस की बात करेंगे। आप इनमें से अपनी सहूलियत के हिसाब से टर्म प्लान चुन सकते हैं।

Best-Term-Insurance-Plans-in-Hindi

[1] HDFC Life Click 2 Protect Life

यह टर्म इंश्योरेंस एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का टर्म प्लान है। प्राइवेट सेक्टर में इस कंपनी के पास सबसे बड़ा मार्केट शेयर है। HDFC लाइफ ने सन 2000 में अपना बिजनेस शुरू किया था। वर्तमान में इस इंश्योरेंस कंपनी की देश में 421 शाखाएं मौजूद है।

नवीनतम IRDA के डाटा के अनुसार –

HDFC Life Click 2 Protect Life
Claim Settlement Ratio98.01%
Amount Settlement Ratio80.06%
Claim Rejection Ratio0.49%
Claim Rejection Ratio as a % of Benefit Amount3.09%

HDFC Life Click 2 Protect Life के साथ आपको कुछ Add on भी मिल जाते हैं जो आप कुछ एक्स्ट्रा प्रीमियम के साथ खरीद सकते हैं जैसे की – Return on Premium option, Accidental Death Benefit option.

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Premium Paying Term
  • Throughout the policy term for Regular Pay
  • 5/ 10/ 12 years for Limited Pay
  • One time for Single Pay
Premium Paying ModeSingle, Yearly, Half-Yearly, Quarterly and Monthly
Entry AgeMinimum 18 yrs  – Maximum 65 yrs
Maturity AgeMaximum 75 years
Grace Period30 days (Annual), 15 days (Monthly)
Sum AssuredMinimum ₹ 25,00,000, No maximum limit, subject to underwriting

इस टर्म लाइफ इंश्योरेंस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से खरीद सकते हैं।

HDFC Life Click 2 Protect Life Policy Document

[2] Tata AIA Sampoorna Raksha Supreme

Tata AIA इंश्योरेंस कंपनी 2001 में स्थापित हुई थी। इस इंश्योरेंस कंपनी में 74% हिस्सेदारी Tata Sons की हैं। वर्तमान में ये कंपनी कुल 216 ब्रांचों के साथ काम कर रही हैं।

नवीनतम IRDA के डाटा के अनुसार –

Tata AIA Sampoorna Raksha Supreme
Claim Settlement Ratio98.02%
Amount Settlement Ratio87.57%
Claim Rejection Ratio1.94%
Claim Rejection Ratio as a % of Benefit Amount11.63%

इस टर्म इंश्योरेंस में आपको Life Option, Life Plus Option, Life Income जैसे विकल्प मिल जाते हैं। इस टर्म प्लान में आप पूरे 100 वर्ष का भी लाइफ इंश्योरेंस करवा सकते हैं।

Premium Paying Term
  • Throughout the policy term for Regular Pay
  • Limited Pay
  • One time for Single Pay
Premium Paying ModeSingle, Yearly, Half-Yearly, Quarterly and Monthly
Entry AgeMinimum 18 yrs  – Maximum 65 yrs
Maturity Age85 years (Whole Life 100 yrs)
Sum AssuredMinimum ₹ 1,00,000, No maximum limit, subject to underwriting

टाटा के इस टर्म इंश्योरेंस के साथ आप Riders भी ले सकते हैं।

Tata AIA Sampoorna Raksha Supreme

ये भी पढ़े –

[3] Max Life Smart Secure Plus Plan

इस इंश्योरेंस कंपनी ने 2001 में भारत में अपना व्यवसाय शुरू किया था। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी Max India Ltd. और Axis Bank का एक जॉइंट वेंचर हैं।

ये इंश्योरेंस कंपनी लम्बे समय से इंश्योरेंस सेक्टर में काफी aggresively काम कर रही हैं।

Max Life Smart Secure Plus Plan में आपको Life Cover और Increasing Life Cover दोनों विकल्प मिल जाते हैं। Increasing Life Cover में आपका sum assured 21 वें वर्ष तक प्रत्येक वर्ष 5% से बढ़ता हैं। लेकिन इसके लिए आपको थोड़े अधिक प्रीमियम का भुगतान करना होता हैं।

नवीनतम IRDA के डाटा के अनुसार –

Max Life Smart Secure Plus Plan
Claim Settlement Ratio99.35%
Amount Settlement Ratio95.42%
Claim Rejection Ratio0.64%
Claim Rejection Ratio as a % of Benefit Amount4.53%

Max Life के इस टर्म प्लान के साथ आपको Joint Life Insurance का भी विकल्प मिल जाता हैं, जिसमें आप नॉमिनल प्रीमियम पर अपने स्पॉउस का भी इंश्योरेंस कवर ले सकते हैं।

Premium Paying Term
  • Throughout the policy term for Regular Pay
  • Limited Pay
  • One time for Single Pay
Premium Paying ModeYearly, Half-Yearly, Quarterly and Monthly
Entry AgeMinimum 18 yrs  – Maximum 65 yrs
Maturity AgeMax. 85 years
Sum AssuredMinimum ₹ 20 Lakh, No maximum limit, subject to underwriting

इस टर्म इंश्योरेंस के साथ आप निम्न राइडर्स भी ले सकते हैं –

  • Return on Premium
  • Critical Illness
  • Accidental Cover

Max Life Smart Secure Plus Plan

आप इस आर्टिकल को वीडियो फॉर्म में भी देख सकते हैं और कंटेंट पसंद आये तो चैनल को SUBSCRIBE जरूर कीजियेगा।

[4] Kotak E-Term Plan

कोटक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 2001 में स्थापित हुई थी। वर्तमान में ये कंपनी कुल 232 ब्रांचों के साथ भारत में कार्यरत हैं। कोटक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, कोटक महिंद्रा बैंक की एक subsidiary कंपनी के रूप में कार्य करती हैं।

नवीनतम IRDA के डाटा के अनुसार –

Kotak E-Term Plan
Claim Settlement Ratio98.50%
Amount Settlement Ratio95.47%
Claim Rejection Ratio1.14%
Claim Rejection Ratio as a % of Benefit Amount2.21%

इस टर्म प्लान के साथ आपको निम्न ऑप्शन मिल जाते हैं –

  • Life Option
  • Life Plus Option – इसमें एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट प्राप्त होते हैं।
  • Life Secure Option
Premium Paying Term
  • Throughout the policy term for Regular Pay
  • Limited Pay
  • One time for Single Pay
Premium Paying ModeYearly, Monthly
Entry AgeMinimum 18 yrs  – Maximum 65 yrs
Maturity AgeMax. 75 years
Sum AssuredMinimum ₹ 25 Lakh, No maximum limit, subject to underwriting

कोटक के इस टर्म इंश्योरेंस में आपको स्टेप-अप ऑप्शन भी मिल जाता हैं। लेकिन ऑनलाइन पॉलिसी में आपको ये सुविधा नहीं मिलती।

Kotak E-Term Plan Policy Document

[5] ABSLI Life Shield Plan

ये टर्म इंश्योरेंस आदित्य बिरला का टर्म प्लान हैं। ये इंश्योरेंस कंपनी 2000 में स्थापित हुई थी और 2001 में इसने अपना काम शुरू किया था। ये कंपनी आदित्य बिरला ग्रुप सन लाइफ फाइनेंसियल की जॉइंट वेंचर हैं।

नवीनतम IRDA के डाटा के अनुसार –

ABSLI Life Shield Plan
Claim Settlement Ratio98.04%
Amount Settlement Ratio93.15%
Claim Rejection Ratio1.79%
Claim Rejection Ratio as a % of Benefit Amount6.08%

इस टर्म लाइफ इंश्योरेंस में आपको जॉइंट लाइफ प्रोटेक्शन (spouse) भी मिल जाता हैं।

Premium Paying Term
  • Throughout the policy term for Regular Pay
  • One time for Single Pay
  • Limited Pay
Premium Paying ModeYearly, Half Yearly, Monthly
Entry AgeOption – 1 = Min 18 yrs  – Max 65 yrs

Option – 2 = Min 18 yrs  – Max 50 yrs

Sum AssuredMinimum ₹ 25 Lakh, No maximum limit, subject to underwriting

इस टर्म प्लान के साथ में Accidental Death & Disability Rider और Accidental Death Benefit Rider Plus जैसे राइडर्स भी मिल जाते हैं।

ABSLI Life Shield Plan Policy Document

ये भी पढ़े –

निष्कर्ष | Best Term Plans in Hindi

दोस्तों, आज के समय में टर्म लाइफ इंश्योरेंस लेना हमारी मूलभूत आवश्यकता बन चुका है। टर्म इंश्योरेंस हमारे परिवार को हमारे बाद में होने वाली समस्याओं से छुटकारा दे सकता है। इसलिए अगर आप अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते सदस्य हैं तो आपको टर्म प्लान जरूर लेना चाहिए।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

आप अपने टर्म इंश्योरेंस को जितना जल्दी लेंगे उतना आपका प्रीमियम कम होगा। आप बहुत कम प्रीमियम पर एक करोड़ का टर्म इंश्योरेंस आसानी से ले सकते हैं।

दोस्तों, अगर Best Term Insurance Plans in Hindi का ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपके कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide