शेयर कैसे खरीदे और बेचे | बिगिनर गाइड

शेयर कैसे खरीदते है : आज के समय में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट और ट्रेडिंग के द्वारा पैसा कमाना सभी सीखना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपको सही जानकारी हो कि शेयर मार्केट क्या होता है, शेयर क्या होते हैं और शेयर कैसे खरीदते है और बेचते हैं।

एक सही गाइड के रुप में मैं आपको बताना चाहूंगा कि शेयर कैसे खरीदें और बेचे की जानकारी से महत्वपूर्ण है, कि आपको सबसे पहले यह पता हो कि शेयर मार्केट क्या है और यह कैसे काम करता है।

दोस्तों, जहां भी पैसा कमाने की बात आती है वहां सीखना सबसे महत्वपूर्ण होता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप शेयर मार्केट को एक नियमित प्रोसेस की तरह सीखते रहें।

शेयर क्या होता है ?

सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि शेयर का क्या होता है।

शेयर (Share) का मतलब होता है “हिस्सा” यानि कि किसी कंपनी के स्वामित्व का एक हिस्सा। एक शेयर किसी कंपनी की पूंजी का सबसे छोटा भाग होता है।

आप जितने भी शेयर किसी कंपनी के खरीदते हो आप उतने अनुपात में उस कंपनी के मालिक बन जाते हो। वर्तमान समय में शेयर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में होते हैं जो की आपके डीमैट अकाउंट में सुरक्षित रहते हैं।

शेयर कैसे खरीदते है | शेयर कैसे खरीदें

online share kaise kharide

आज के इंटरनेट के युग में शेयर खरीदना बहुत ही आसान काम है। शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपको एक डीमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होती है।

आज के समय में मार्केट में बहुत सारे स्टॉक ब्रोकर्स है जो आपको डीमैट अकाउंट की सुविधा देते है। लेकिन एक शुरुआती निवेशक के रूप में आप Upstox या Zerodha के साथ में अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह दोनों सबसे सस्ते और विश्वसनीय स्टॉक ब्रोकर हैं।

Open Upstox Account

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Open Zerodha Account

आप घर बैठे आसानी से अपने लैपटॉप या मोबाइल से डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास निम्न डॉक्युमेंट्स होना आवश्यक है –

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड और
  3. बैंक अकाउंट

शेयर कैसे खरीदें | शेयर कैसे खरीदे जाते हैं ?

अगर आपने अपना डीमैट अकाउंट खुलवा लिया हैं तो आप आसानी से किसी भी कंपनी के शेयर ख़रीद सकते हैं।

किसी भी स्टॉक ब्रोकर की मोबाइल एप्प द्वारा शेयर ख़रीदने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं –

ऑनलाइन शेयर कैसे खरीदे

स्टेप – 1 

अपनी मोबाइल ट्रेडिंग एप्प में User Id और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कीजिये।

स्टेप – 2 

शेयर ख़रीदने के लिए सबसे पहले आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट में बैलेंस ऐड करना होता हैं। ट्रेडिंग अकाउंट में बैलेंस ऐड करने की प्रक्रिया सभी स्टॉक ब्रोकर्स में लगभग समान ही होती हैं।

आप Add Funds पर क्लिक करके स्वयं ऑनलाइन आसानी से अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे ऐड कर सकते हैं।

आप इंटरनेट बैंकिंग, UPI जैसे की Phone Pe, Google Pay जैसे मेथड से अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे डाल सकते हैं।

share kaise kharide

पेमेंट successful हो जाने के बाद वो आपके बैलेंस में दिखाई देने लगेगा।

स्टेप – 3

जब आप अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे डाल लेते हैं तो अब आप उस बैलेंस से शेयर ख़रीद सकते हैं।

शेयर ख़रीदने के लिए आपको अपने ट्रेडिंग मोबाइल एप्प में जाना होगा और उस शेयर को सर्च बार में सर्च करना होगा जिसे आप खरीदना चाहते हैं।

जब आप अपने पसंदीदा शेयर के नाम के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपको उस शेयर की सम्पूर्ण जानकारी दिखाई देगी। जिसमें उस स्टॉक की प्राइस, चार्ट, वॉल्यूम आदि दिखाई देगी।

share kaise kharidte hai

इस स्क्रीन पर आपको Buy और Sell के दो विकल्प दिखाई देंगे। आपको स्टॉक ख़रीदने के लिए Buy पर क्लिक करना हैं। वहां पर आपको कुछ इनफार्मेशन भरनी होगी।

  • आप NSE या BSE में से कोई भी एक्सचेंज सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • आप लॉन्ग टर्म के लिए शेयर ख़रीद रहे हैं तो आपको Delivery चुनना चाहिए।
  • यदि आप इंट्राडे कर रहे हैं तो आपको Intraday ऑप्शन चुनना हैं।
  • जितने शेयर आपको ख़रीदने हैं उनकी संख्या आपको Quantity कॉलम में भरना हैं।
  • Price वाले कॉलम में आपको वो प्राइस डालनी हैं जिस मूल्य पर आप उस शेयर को buy करना चाहते हैं।
  • आप Current Market Price पर भी अपने ऑर्डर को execute कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप Buy पर क्लिक करके अपने ऑर्डर को प्लेस कर सकते हैं।
  • जैसे ही शेयर आपकी प्राइस को छुएगा आपका Buy Order कम्पलीट हो जायेगा।

दिखने में ये प्रोसेस आपको काफी मुश्किल दिखाई दे सकती हैं, लेकिन यकीन मानिये दोस्तों, जब आप इसे एक बार करेंगे तो आपको अगली बार ये प्रोसेस बहुत आसान लगेगी।

ये भी पढ़े –

शेयर कैसे बेचे | How to Sell shares in Hindi

जिस प्रक्रिया के तहत आप शेयर खरीदते हैं लगभग उसी तरह आप अपने शेयर्स बेच भी सकते हैं।

स्टेप – 1 

अपनी मोबाइल ट्रेडिंग एप्प में User Id और password की मदद से लॉगिन कीजिये।

स्टेप – 2 

लॉगिन करने के बाद अपनी Holding या Position में जाइए।

आपको जिस भी शेयर को बेचना हैं उस पर क्लिक कीजिये।

share-kaise-beche

  • आप NSE या BSE में से कोई भी एक्सचेंज सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • जितने शेयर आपको बेचने हैं उनकी संख्या आपको Quantity कॉलम में भरना हैं।
  • Price वाले कॉलम में आपको वो प्राइस डालनी हैं जिस मूल्य पर आप उस शेयर को sell करना चाहते हैं।
  • आप Current Market Price पर भी अपने शेयर्स को बेच सकते हैं।
  • इसके बाद आप Sell पर क्लिक करके अपने ऑर्डर को प्लेस कर सकते हैं।
  • जैसे ही शेयर आपकी प्राइस को छुएगा आपका Sell Order कम्पलीट हो जायेगा।

शेयर कैसे खरीदते है और बेचते हैं – Process

शेयर ख़रीदने और बेचने की प्रक्रिया थोड़ी लम्बी हैं परन्तु इंटरनेट के माध्यम से ये चंद सेकण्ड्स में पूरी हो जाती हैं।

  1. आप ब्रोकर के ट्रेडिंग टर्मिनल (Mobile app) से कोई आर्डर करते हैं जैसे कि Buying ऑर्डर।
  2. यह रिक्वेस्ट Depository Participant (DP) / ब्रोकर द्वारा स्टॉक एक्सचेंज (NSE या BSE) को फॉरवर्ड की जाती हैं।
  3. स्टॉक एक्सचेंज आपकी buying quantity को किसी समान sell quantity से मैच करता हैं और इसे क्लीयरेंस हाउस को भेजता हैं।
  4. क्लीयरेंस हाउस आपके सौदे को क्लियर करता है।
  5. वह निर्धारित शेयर की संख्या को seller के डिमैट अकाउंट से डेबिट करके आपके डिमैट अकाउंट में क्रेडिट कर देता है। शेयर्स का सेटलमेंट T+2 के आधार पर किया जाता है।
  6. इस प्रकार 2 दिन बाद आपके शेयर्स वास्तविक रूप से आपके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं।

स्टॉक मार्केट की शब्दावली

आपने ये तो सीख लिया की शेयर कैसे खरीदते है, लेकिन आपको अपनी मोबाइल ट्रेडिंग एप्प को समझने के लिए नीचे दिए गए टर्म्स को सही से समझना होगा।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

लिमिट ऑर्डर – Limit Order

लिमिट ऑर्डर ऐसा ऑर्डर होता हैं, जिसमें Buy या Sell का ऑर्डर एक निश्चित प्राइस पर लगाया जाता हैं। जब ये प्राइस हिट होती हैं तब आपका ऑर्डर execute हो जाता हैं।

मार्केट ऑर्डर – Market Order

मार्केट ऑर्डर में आप जो भी सौदा (buy या sell) लगाते हैं वो तुरंत Current Market Price पर संपन्न हो जाता हैं।

MIS या इंट्राडे ऑर्डर – MIS or Intraday Order

MIS का मतलब Margin Intraday Square-Off होता हैं। जब आप किसी शेयर में किसी एक ट्रेडिंग दिवस में होने वाली उठा-पटक का फ़ायदा उठाना चाहते हैं तो आपको MIS या इंट्राडे ऑर्डर का चुनाव करना होता हैं।

इस प्रकार के ऑर्डर में आपको शेयर्स की वास्तविक डिलीवरी नहीं मिलती।

CNC या डिलीवरी ऑर्डर – CNC or Delivery Order

CNC की फुल फॉर्म Cash And Carry होता हैं। CNC या डिलीवरी के सौदें तब किये जाते हैं जब आप शेयर्स की वास्तविक डिलीवरी उठाते हैं।

लॉन्ग टर्म के लिए शेयर होल्ड करने के लिए CNC या डिलीवरी विकल्प का चुनाव करना होता हैं।

स्टॉप लॉस – Stop Loss

स्टॉप लॉस किसी शेयर का वह Price Point होता हैं, जहां पर कोई ट्रेडर अपना Loss Book करके शेयर से निकलने के लिए तैयार बैठे हो। शेयर मार्केट में नुकसान को कंट्रोल करने के लिए Stop Loss का इस्तेमाल किया जाता हैं।

ट्रेडिंग अकाउंट – Trading Account

शेयर को Buy और Sell करने के लिए Trading Account की आवश्यकता होती हैं। ट्रेडिंग अकाउंट को किसी स्टॉक ब्रोकर के पास खुलवाया जाता हैं।

डीमैट अकाउंट – Demat Account

यदि आप किसी कंपनी के शेयर ख़रीदते हैं तो आपको उन्हें होल्ड करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरुरत होगी। डीमैट अकाउंट बिलकुल आपके बैंक आकउंट की तरह कार्य करता हैं।

52-Week High

पिछले 52 हफ्तों के भीतर किसी स्टॉक की उच्चतम कीमत (price) को 52 week high कहा जाता हैं।

52-Week Low

पिछले 52 सप्ताह के भीतर किसी शेयर की सबसे कम कीमत को 52 week low कहा जाता हैं।

ये भी पढ़े –

Share Market Terminology in Hindi

निष्कर्ष – Share kaise kharidte hai

आज के इंटरनेट के युग में शेयर खरीदना और शेयर बेचना बहुत आसान काम हो गया है। अब आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से अपना डिमैट अकाउंट खोल कर किसी भी कंपनी के स्टॉक्स को खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है।

दोस्तों, अगर आप किसी कंपनी के स्टॉक्स में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको हमेशा कंपनी के बारे में सही जानकारी और सही रिसर्च करके ही उसमें इन्वेस्ट करना चाहिए।

क्योंकि मैंने कई निवेशकों को देखा है कि वह डिमैट अकाउंट तो खुलवा लेते हैं परन्तु बिना किसी प्रॉपर रिसर्च के निवेश और ट्रेडिंग शुरू कर देते हैं जिससे उन्हें शुरुआत में काफी नुकसान होता है जिससे वह कभी उभर ही नहीं पाते।

इसलिए आप शेयर मार्केट में अच्छे क्वालिटी शेयर चुनने का प्रयास करें जिससे आप लंबे समय में शेयर्स के माध्यम से अच्छी वेल्थ का निर्माण कर सकें।

दोस्तों, शेयर कैसे खरीदे (Share kaise kharidte hai) और शेयर कैसे बेचे कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया नेटवर्क्स पर जरुर शेयर करें और अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

FAQ :

  1. डीमैट अकाउंट से शेयर कैसे खरीदें?

    डीमैट अकाउंट से शेयर खरीदने के लिए आपको अपने ब्रोकर का ट्रेडिंग प्लेटफार्म यूज़ करना होगा। आप उनकी मोबाइल एप्प का इस्तेमाल करके आसानी से शेयर खरीद सकते हैं।

  2. किस कंपनी के शेयर खरीदे?

    आपको उसी कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए जिसका बिज़नेस आप समझ सके। किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले आपको उसकी सही तरीके से रिसर्च जरूर कर लेनी चाहिए।

  3. शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?

    आप बिना सोचे-समझे बस किसी की टिप्स के आधार पर स्टॉक खरीदते और बेचते हैं तो आपको नुकसान होने की संभावना बहुत अधिक हो जाती हैं। साथ ही नए निवेशकों को बिना सीखे कभी भी ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए।

  4. कम से कम कितने शेयर खरीद सकते हैं?

    शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए मिनिमम अमाउंट जैसी कोई requirement नहीं होती। अगर आपके पास ₹100 – ₹500 भी हैं तो आप बेशक शेयर खरीद सकते हैं।

  5. शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स क्या हैं?

    आप हमारी ये पोस्ट पढ़ सकते हैं – शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

5/5 - (6 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide