शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें ?

“आज हम शेयर मार्केट अकाउंट की जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही यह भी जानेंगे की शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें और शेयर बाजार अकाउंट की सम्पूर्ण जानकारी।”

आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति निवेश के महत्व को जानता हैं। इसलिए वह निवेश करने के लिए बेस्ट विकल्प तलाशता रहता हैं। शेयर मार्केट भी उन्हीं विकल्पों में से एक विकल्प हैं जो कि सबसे बेहतरीन इन्वेस्टमेंट विकल्प भी माना जाता हैं। 

दोस्तों, अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और ढूंढ रहे हैं कि शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर हैं। इस आर्टिकल के द्वारा मैं आपको शेयर मार्केट अकाउंट की जानकारी, शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें और शेयर मार्केट में अकाउंट कौन खुलवा सकता हैं, की जानकारी दूंगा। 

Share Market me account kaise kholen

यदि आप ये पोस्ट पूरी पढ़ लेते हैं तो आपको अपना क़ीमती समय कहीं ओर जाया करने की आवश्यकता नहीं होगा।  

शेयर मार्केट अकाउंट की जानकारी

शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती हैं। यह डीमैट अकाउंट की सुविधा स्टॉक ब्रोकर के द्वारा ऑफर की जाती हैं।

स्टॉक मार्केट में मुख्यतः दो प्रकार के स्टॉक ब्रोकर होते हैं एक फुल सर्विस ब्रोकर, दूसरा डिस्काउंट ब्रोकर। फुल सर्विस ब्रोकर के चार्जेस, डिस्काउंट ब्रोकर की अपेक्षाकृत थोड़े ज्यादा होते हैं। इसलिए यदि आप एक नए निवेशक हैं तो आपको डिस्काउंट ब्रोकर के साथ में शुरुआत करनी चाहिए। जैसे की Upstox, Zerodha.

  • डीमैट अकाउंट क्या हैं – ये अकाउंट आपके द्वारा खरीदे गए शेयर्स को होल्ड करने के काम आता हैं। यानि कि डीमैट अकाउंट में आपके ख़रीदे हुए शेयर क्रेडिट रहते हैं।
  • ट्रेडिंग अकाउंट क्या हैं – ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से आप शेयर ख़रीद और बेच सकते हैं। शेयर ख़रीदने पर शेयर डीमैट अकाउंट में जमा हो जाते हैं जबकि बेचने पर डीमैट अकाउंट से डेबिट हो जाते हैं।

यहाँ पर आपको दो अलग-अलग अकाउंट मेन्टेन करने की आवश्यकता नहीं हैं। आजकल सभी ब्रोकर इन दोनों अकाउंट को एक साथ खोलने की सुविधा देते हैं।

शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें

शेयर मार्केट अकाउंट खोलना बहुत ही आसान हैं। आप आसानी से शेयर मार्केट में अपना ऑनलाइन डिमैट अकाउंट(शेयर मार्केट अकाउंट) खोल सकते हैं। Demat Account खुलवाकर कोई भी व्यक्ति स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकता हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र का व्यक्ति स्वयं के नाम से डीमैट अकाउंट खोल सकता हैं। डीमैट अकाउंट खुलवाए बिना आप शेयर बाजार में निवेश नहीं कर सकते हैं। 

आपको स्टॉक मार्केट में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी –

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
  • आधार कार्ड (मोबाइल से लिंक)
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • सेल्फी
  • सफ़ेद कागज पर सिग्नेचर

मैं आपको Upstox और Zerodha के माध्यम से डीमैट अकाउंट खोलना बताऊंगा जो कि वर्तमान में सबसे बेस्ट और सस्ते ब्रोकर हैं।

मैं ख़ुद भी इन्हीं दो डीमैट अकाउंट का प्रयोग करता हूँ। आप एक से ज्यादा भी डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। बाकी कौनसा स्टॉक ब्रोकर आपको चुनना हैं वो आपकी व्यक्तिगत चॉइस हैं।  

Upstox में अकाउंट कैसे बनाएं

अपस्टॉक्स के द्वारा आप शेयर, म्यूच्यूअल फंड, आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा हैं की इससे आपका संपूर्ण पोर्टफोलियो एक जगह हो जाता हैं जिससे की आपको अलग-अलग प्लेटफार्म इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। 

Open UPSTOX Demat Account

शेयर मार्केट अकाउंट कैसे खोले के लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

स्टेप (1) – Upstox की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं – यहां क्लिक करें

स्टेप (2) – अपना ईमेल आई डी और मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपको OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें। 

स्टेप (3) – अपना पैन कार्ड नंबर और Date of Birth दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें। 

share market me account kaise kholen

स्टेप (4) – इस स्टेप में आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होती हैं –

  • Gender
  • Marital Status 
  • Annual Income 
  • Trading Experience
  • Father Name
  • Occupation
  • Politically Exposed – इसमें आपको “NO” सिलेक्ट करना हैं।  
  • Tax Residency India  – इसमें आपको “YES” सिलेक्ट करना हैं। 

इसके बाद Continue पर क्लिक कीजिये। 

स्टेप (5) – इस चरण में आपको हाथ से बॉक्स के अंदर डिजिटल सिग्नेचर करने होते हैं। इसके बाद Continue पर क्लिक करें। 

upstox me account kaise banaye

स्टेप (6) – Connect with Digilocker पर क्लिक कीजिए और अपना आधार नंबर एंटर कीजिए। 

इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज कीजिए।  

what is demat account in hindi

स्टेप (7) – इस स्टेप में आपको अपने मोबाइल के फ्रंट कैमरे या लैपटॉप से सेल्फी लेनी होती हैं। सेल्फी लेने के बाद continue पर क्लिक कीजिये। 

स्टेप (8) – इस चरण में आपको अपनी बैंक डिटेल दर्ज करनी होती हैं। 

  • Account Holder Name
  • IFSC Code
  • Bank Account Number
  • Account Type – Saving or Current

open-demat-account

स्टेप (9) – इसमें आपको सेगमेंट चुनना होता हैं। इसमें आप Equity / Mutual Funds (NSE/BSE) चुन सकते हैं। अगर आप F & O में ट्रेड करना चाहते हैं तो F & O, Currency, Commodity भी चुन सकते हैं। 

upstox demat account open

Continue पर क्लिक कीजिए। 

स्टेप (10) – इस स्टेप में आपको नॉमिनी ऐड करना होता हैं। आप चाहे तो इसे अभी के समय के लिए स्किप भी कर सकते हैं। आप इसे बाद में भी जोड़ सकते हैं। 

स्टेप (11) – इस चरण में आपको E-sign के लिए Acceptance देनी होती हैं। आपको Sign Now पर क्लिक करके आधार नंबर दर्ज करना होता हैं। 

अंत में आपको मोबाइल पर आये हुए OTP को दर्ज करना होता हैं। 

इसके बाद आपका अकाउंट Under Review में चला जायेगा। जहां आपका अकाउंट Upstox टीम के द्वारा वेरीफाई किया जायेगा। 

अकाउंट activate होने पर आपको User Name और Password आपके मोबाइल और ईमेल पर प्राप्त हो जायेगा। अकाउंट बनने के बाद आप शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड और आईपीओ ख़रीद सकते हैं। 

आप Upstox की और विस्तृत जानकारी इस वीडियो से प्राप्त कर सकते हैं-

ये भी पढ़े –

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

Zerodha में अकाउंट कैसे बनाएं

ज़ेरोधा भी एक बेहतरीन ब्रोकर हैं जिसके माध्यम से आप शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड, IPO, बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हैं।

अगर आप ज़ेरोधा के साथ अपना डीमैट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करनी होगी –

Open ZERODHA Demat Account

स्टेप (1) – इस लिंक पर क्लिक करके ज़ेरोधा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ – Open Zerodha Account 

स्टेप (2) – अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के माध्यम से SIGN UP करें। Continue पर क्लिक करें। 

स्टेप (3) – अपना नाम और ईमेल आई डी दर्ज करके ईमेल पर प्राप्त OTP के द्वारा अपने अकाउंट को वेरीफाई करें। फिर Continue पर क्लिक करें। 

स्टेप (4) – अपना PAN नंबर और DOB डालकर कर कंटिन्यू करें। 

स्टेप (5) – इस स्टेप में आपको अकाउंट ओपनिंग फी का भुगतान करना होता हैं जो की ₹200 हैं। साथ ही आपको जो भी सेगमेंट चालू करना हैं उनका चुनाव करना होता हैं। जैसे की Equity, Future, Currency, Commodity.

शुल्क का भुगतान आप कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट और UPI से कर सकते हैं। 

शुल्क का भुगतान करके Continue पर क्लिक करें।

स्टेप (6) – इस चरण में आपकी आधार KYC होगी। इसमें आपको Continue to Digilocker पर क्लिक करना हैं।

अपना आधार नंबर डालकर अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP से वेरीफाई करना हैं। इसके बाद आपको Success का एक मैसेज मिलेगा। 

स्टेप (7) – इस स्टेप में आपको अपनी प्रोफाइल डिटेल भरनी होगी –

  • Married / Single
  • Father Name
  • Mother Name

Background Section

  • Income Slab
  • Fund Security Settlement Preference – आपकी इच्छानुसार कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं। 
  • Trading Experience
  • Occupation
  • Political Exposed – इसमें आपको NO करना हैं। 

स्टेप (8) – इस चरण में आपको अपने IFSC कोड की मदद से बैंक अकाउंट को ऐड करना होता हैं। 

साथ ही आपको टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करके Continue करना होता हैं। 

स्टेप (9) – इस स्टेप में आपको एक चार डिजिट की संख्या दिखाई देगी। उसे किसी सफ़ेद कागज पर लिखकर अपने मोबाइल से सेल्फी लेनी होती हैं। 

कन्फर्म करके आपको Income Proof अपलोड करना होता हैं। (ये सिर्फ F&O के मामले में ही करना होता हैं)

स्टेप (10) – नेक्स्ट आपको किसी ब्लेंक पेपर पर अपने Signature अपलोड करने हैं। साथ ही अपने पैन कार्ड की एक इमेज अपलोड करनी हैं। Continue पर क्लिक करें। 

स्टेप (11) – इस स्टेप में आपको एप्लीकेशन को E-Sign करना हैं। अपना आधार नंबर दर्ज करके उसे OTP से वेरीफाई करें। 

अंत में आपको Congratulation का मैसेज मिलेगा। 

इसके बाद आपका अकाउंट Under Review में चला जायेगा। जहां आपका अकाउंट Zerodha टीम के द्वारा वेरीफाई किया जायेगा। 

अकाउंट चालू होने पर आपको User Name और Password आपके मोबाइल और ईमेल पर प्राप्त हो जायेगा।

ज़ेरोधा अकाउंट चालू होने पर आप शेयर, आईपीओ और बॉन्ड्स ख़रीद सकते हैं। 

ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें

अधिकतर निवेशक ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट को लेकर भ्रम में रहते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ आपको अलग से ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की जरुरत नहीं होती। 

जब आप शेयर मार्केट अकाउंट या डीमैट अकाउंट ओपन करवाते हैं तभी आपका ट्रेडिंग अकाउंट भी खोल दिया जाता हैं। 

आपको ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए अलग से कोई प्रक्रिया नहीं करनी होती हैं। 

क्या मैं फ्री में शेयर मार्केट अकाउंट खोल सकता हूँ?

ये पूर्णतया वर्तमान में चल रहें ऑफर्स पर निर्भर करता हैं। जैसे की अभी के समय आपको Upstox और एंजेल वन फ्री में अकाउंट खोलने की सुविधा दे रहें हैं। 

वैसे ये ऑफर्स समय-समय पर बदलते रहते हैं। इसलिए आपको पहले इसके बारें में सही जानकारी ले लेनी चाहिए। 

  1. शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?

    शेयर मार्केट में जब निवेशक बिना किसी रिसर्च और बस किसी टिप के आधार पर शेयर ख़रीदते हैं तो शेयर बाज़ार में नुकसान होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती हैं।

  2. डीमैट अकाउंट का क्या मतलब होता है?

    डीमैट अकाउंट से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं। इससे आप लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं।

  3. सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौनसा है?

    Upstox और Zerodha सबसे बढ़िया डिस्काउंट ब्रोकर्स माने जाते हैं।

  4. शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?

    शेयर मार्केट में आप शेयर ख़रीद के सीधे तौर पर किसी कंपनी में निवेश कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होगी। डीमैट अकाउंट के द्वारा आप शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं।

निष्कर्ष | शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें

स्टॉक मार्केट या शेयर मार्केट में आप आसानी से घर बैठे अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड से अपना शेयर मार्केट अकाउंट या डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। अगर आप एक नए निवेशक हैं तो आप बिना कोई झिझक के ऊपर दिए गए ब्रोकर्स के पास में अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। 

आज के समय में हम सभी निवेश की ताकत जानते हैं। निवेश के माध्यम से लॉन्ग टर्म में अच्छी वेल्थ क्रिएट की जा सकती हैं बशर्तें वो सही ढंग से की गई हो। 

इसलिए अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आपको सोच-समझकर ही शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए। साथ में बस किसी की टिप के आधार पर कभी भी शेयर ना खरीदें, क्योंकि इसमें नुकसान होने की संभावना अधिक हो जाती हैं। 

दोस्तों, आज आपने इस आर्टिकल में सीखा कि शेयर मार्केट अकाउंट क्या हैं और शेयर मार्केट में अकाउंट कैसे खोलें। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया नेटवर्क पर जरूर शेयर करें और अगर आपके कोई सवाल हो तो मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:

4.7/5 - (12 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide