आज के समय में शेयर मार्केट और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना बहुत आसान और सस्ता हो गया हैं। इसका मुख्य कारण हैं डिस्काउंट ब्रोकर्स की मार्केट में एंट्री।
भारतीय मार्केट में आपको अनेक स्टॉक ब्रोकर मिल जायेंगे जैसे की ज़ेरोधा, अपस्टॉक्स, एंजेल ब्रोकिंग, 5 पैसा आदि। Best discount Brokers की इस श्रेणी में आज हम Zerodha Demat account का रिव्यु करेंगे।
अगर आप Zerodha के साथ अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप निश्चित तौर पर तय कर पाएंगे की आपको ज़ेरोधा अकाउंट ओपन करना हैं या नहीं।
ज़ेरोधा डीमैट रिव्यु (ZERODHA Review in Hindi)
ज़ेरोधा भारत का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर हैं। इनका कस्टमर बेस लगभग 70 लाख के करीब हैं। Zerodha उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं जो की बहुत ही कम लागत पर स्टॉक मार्केट और म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना चाहते हैं।
कम ब्रोकरेज के कारण ये ट्रेडर्स के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता हैं। साथ ही ऐसे निवेशक जो कम ब्रोकरेज, इजी इंटरफ़ेस और विश्वसनीयता के साथ म्यूच्यूअल फण्ड एवं स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं, वो भी ज़ेरोधा के साथ जा सकते हैं। इन सब की हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे।
ZERODHA क्या हैं | Zerodha Meaning in Hindi
ज़ेरोधा एक सेबी रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर हैं जो शेयर और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश की सुविधा देता हैं। एक डिस्काउंट ब्रोकर के रूप में Zerodha ने निरंतर प्रगति की हैं जिससे इसका कस्टमर बेस लगातार बढ़ रहा हैं।
ज़ेरोधा ने आधिकारिक रूप से 15 अगस्त 2010 से भारत में काम करना शुरू किया था। इसके फाउंडर्स नितिन कामत और निखिल कामत हैं। इस स्टॉक ब्रोकर का मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित हैं।
Zerodha Meaning in Hindi– ज़ेरोधा, ज़ीरो और रोध शब्दों से मिलकर बना हैं। जहां ज़ीरो अंग्रेजी का शब्द हैं और रोध संस्कृत का शब्द हैं। इस प्रकार ज़ेरोधा का मतलब निकलता हैं “शून्य बाधा” जो कंपनी के उद्देश्य को बयां करता हैं।
Service offered by ZERODHA
किसी भी स्टॉक ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवाने से पहले आपको ये पता होना जरुरी हैं की वो क्या-क्या सुविधाएँ ऑफर करता हैं। ज़ेरोधा अपने ग्राहकों को निम्न सुविधाएं देता हैं –
- इक्विटी ट्रेडिंग / शेयर्स में इन्वेस्टमेंट
- डेरीवेटिव ट्रेडिंग
- करेंसी ट्रेडिंग
- कमॉडिटी ट्रेडिंग
- म्यूच्यूअल फण्ड
- गवर्नमेंट बॉन्ड्स
इस तरह Zerodha आपको शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड, फ्यूचर, ऑप्शन सभी में ट्रेडिंग की सुविधा देता हैं। सबसे खास बात ये आपको म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश का विकल्प भी देता हैं। Zerodha Coin के माध्यम से आप म्यूच्यूअल फण्ड के डायरेक्ट और रेगुलर प्लान दोनों में निवेश कर सकते हैं।
इस प्रकार ज़ेरोधा अपने ग्राहकों को वो सभी सर्विस ऑफर करता हैं जो की एक ग्राहक अपने स्टॉक ब्रोकर से उम्मीद करता हैं।
ये भी पढ़े –
ज़ेरोधा के शुल्क (Charges of ZERODHA)
Zerodha Account Opening Charges
डीमैट और ट्रेडिंग अकॉउंट खुलवाने का शुल्क (इक्विटी) | ₹200 |
इक्विटी + कमॉडिटी अकाउंट | ₹300 |
ऑफलाइन इक्विटी अकाउंट | ₹400 |
ऑफलाइन इक्विटी + कमॉडिटी अकाउंट | ₹600 |
डीमैट अकाउंट AMC (वार्षिक शुल्क) | ₹300 वार्षिक (Excluding GST) |
इक्विटी डिलीवरी ट्रांसक्शन्स | NIL ब्रोकरेज |
इक्विटी इंट्राडे | ₹20 per executed order या 0.03% जो भी कम हो |
इक्विटी फ्यूचर्स | ₹20 per executed order या 0.03% जो भी कम हो |
इक्विटी ऑप्शन | फ्लैट ₹20 per executed order |
म्यूच्यूअल फण्ड | जीरो (डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड) |
ज़ेरोधा इक्विटी चार्जेज
चार्जेज | Equity Delivery | Equity Intraday |
---|---|---|
ब्रोकरेज | Rs 0 (No Brokerage) | Flat ₹20 or 0.03% (जो भी कम हो) |
Securities Transaction Tax (STT) | 0.1% ख़रीद और बिक्री दोनों पर | 0.025% बिक्री पर |
Transaction / Turnover Charges | NSE: 0.00325% | BSE: 0.003% per trade (each side) | NSE: 0.00325% | BSE: 0.003% per trade (each side) |
Goods and Services Tax (GST) | 18% on (Brokerage + Transaction Charge) | 18% on (Brokerage + Transaction Charge) |
SEBI Charges | 0.0001% (Rs 10/Crore) | 0.0001% (Rs 10/Crore) |
स्टाम्प चार्जेज | 0.015% (Rs 1500 per crore) ख़रीद पर | 0.003% (₹ 300 per crore) ख़रीद पर |
Zerodha Hidden Charges
- कॉल एंड ट्रेड ₹50 प्रति आर्डर।
- ₹50 प्रति आर्डर, MIS/BO/CO ऑर्डर्स की पोजीशन जो ग्राहक द्वारा स्क्वायर ऑफ नहीं की गई हैं।
- कॉन्ट्रैक्ट नोट की फिजिकल कॉपी ₹20 प्रति कॉपी। कूरियर शुल्क अतिरिक्त हैं।
- डिलीवरी बेस्ड इक्विटी बिक्री के लिए डीपी शुल्क: 13.5 रुपये + जीएसटी प्रति आर्डर।
ज़ेरोधा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स
इस शेयर ब्रोकर के पास अलग-अलग ट्रेडिंग प्लेटफार्म हैं जिन्हें आप अपनी आवश्यकता अनुसार प्रयोग कर सकते हैं। Zerodha के पास स्मार्टफोन और PC यूजर दोनों के लिए अलग-अलग ट्रेडिंग टर्मिनल उपलब्ध हैं।
1. Kite Web Trading Platform
Kite web को आप अपने डेस्कटॉप, टेबलेट और मोबाइल के ब्राउज़र में प्रयोग कर सकते हैं। ये एक आधुनिक टेक्नोलॉजी युक्त ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं जिसमें एडवांस चार्ट की सुविधा उपलब्ध हैं।
साथ में इसमें एडवांस आर्डर जैसे की कवर ऑर्डर, ब्रैकिट ऑर्डर जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।
मुख्य फीचर्स :
- मल्टी लैंग्वेज में उपलब्ध।
- 100 से अधिक टेक्निकल इंडिकेटर की सुविधा।
- प्रयोग करने में आसान।
- मल्टीपल वॉचलिस्ट बनाने की सुविधा।
- शॉर्टकट Keys की उपलब्धता।
कुल मिलाकर Kite web ट्रेडर्स को ट्रेडिंग का बेहतरीन अनुभव देता हैं।
2. Kite Mobile
ये ट्रेडिंग प्लेटफार्म स्मार्टफोन यूजर के लिए बनाया गया हैं। इसे एंड्रॉयड और IOS दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
इस मोबाइल एप्प का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
- Kite मोबाइल एप्प के द्वारा आप आसानी से शेयर, ETF खरीद और बेच सकते हैं।
- इस एप्प के द्वारा आप आसानी से फण्ड add और withdrawal भी कर सकते हैं।
- मल्टीपल वॉचलिस्ट का विकल्प भी मौजूद।
इस एप्प का आसान इंटरफ़ेस इसे ओर अधिक सुविधाजनक बनाता हैं।
3. Zerodha Coin
जीरोधा कॉइन आपको सीधे फंड हाउस से म्यूच्यूअल फंड खरीदने की सुविधा देता हैं। आप जीरो कमीशन या डायरेक्ट म्युचूअल फंड आसानी से कॉइन के माध्यम से खरीद सकते हैं।
आप ज़ेरोधा कॉइन का प्रयोग करके अपने म्यूच्यूअल फंड को डीमेट फॉर्म में रख सकते हैं। इससे आपके शेयर और म्यूचुअल फंड का पोर्टफोलियो एक ही जगह मैनेज हो जाता हैं।
ज़ेरोधा मार्जिन एक्सपोज़र
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ज़ेरोधा मार्जिन ट्रेड वैल्यू का 20% होता हैं जिसमें अधिकतम 5X लिवरेज हो सकता हैं।
Zerodha Intraday Margin
Segment | Leverage /Margins |
इक्विटी | 20% ट्रेड वैल्यू का स्टॉक वोलेटिलिटी के आधार पर (VaR+ELM+Adhoc margins of the exchange) |
Index F&O | 1X (100% of NRML margins(SPAN + Exposure)) |
Stock F&O | 1X (100% of NRML margins(SPAN + Exposure)) |
Currency Futures | 1X (100% of NRML margins(SPAN + Exposure)) |
Commodity Futures | 1X (100% of NRML margins(SPAN + Exposure)) |
आप Zerodha Margin Calculator का प्रयोग यहां से कर सकते हैं।
ज़ेरोधा का कस्टमर सपोर्ट कैसा हैं?
डिस्काउंट ब्रोकर होने की वजह से इसमें ऑनलाइन सपोर्ट में थोड़ी समस्या जरूर रहती हैं। इसमें ऑनलाइन चैट की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। परन्तु आप इन्हें इनके इन नंबर्स पर कांटेक्ट कर सकते हैं –
New account opening
- 080 4719 2020
- 080 7117 5337
Support
- 080 4718 1888 / 1999
- 080 7190 9543 / 9545
आप ऑनलाइन टिकट या ईमेल के माध्यम से ज़ेरोधा टीम को कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में BSE पर 32 और NSE पर 386 कंप्लेंट दर्ज हुई हैं। कंप्लेंट की संख्या इनके कस्टमर्स की संख्या की अपेक्षा काफी कम हैं।
Zerodha IPO की सुविधा
ज़ेरोधा के ग्राहक UPI के माध्यम से Console बैक ऑफिस का प्रयोग करके आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आपके पास में ज़ेरोधा का डिमैट अकाउंट हैं तो आप ASBA इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं।
ASBA में आपको UPI की आवश्यकता नहीं होती। Zerodha आईपीओ में फ्री में निवेश करने की सुविधा देता हैं।
Zerodha मुख्य फीचर्स
- ऑनलाइन पेपर लेस अकाउंट खोलने की सुविधा।
- ग्राहकों को कॉल एंड ट्रेड की सुविधा। ग्राहक 91-8047181888 पर कॉल करके अपना आर्डर प्लेस कर सकते हैं। इसमें आपको ₹50 प्रति ऑर्डर देने होते हैं।
- ज़ेरोधा अपने ग्राहकों को Smallcase की सुविधा देता हैं। Smallcase एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां आप किसी स्टॉक में SIP शुरू कर सकते हैं।
- यह GTT (Good till Triggered) ऑर्डर का विकल्प भी देता हैं, वह भी बिना किसी शुल्क के। इसमें ग्राहक किसी विशेष ट्रिगर प्राइस के लिए अपना ऑर्डर प्लेस कर सकता हैं जो कि 365 दिन तक एक्टिव रहता हैं।
- ज़ेरोधा के कस्टमर्स के पास Refer & Earn का विकल्प भी होता हैं। एक सक्सेसफुल रेफर में 300 रिवॉर्ड पॉइंट और 10 परसेंट का ब्रोकरेज कमीशन मिलता हैं।
- वर्सिटी (Zerodha Varasity) इनका एक एजुकेशनल प्लेटफॉर्म हैं जिसका उपयोग करके आप अपने इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग ज्ञान को बढ़ा सकते हैं।
ZERODHA में अकाउंट कैसे खोलें
ज़ेरोधा अपने ग्राहकों को ऑनलाइन पेपरलेस अकाउंट खोलने का विकल्प देता हैं। निम्न डॉक्यूमेन्ट्स की मदद से आप ऑनलाइन अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट
आप इस लिंक पर जाकर अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं –
एक NRI भी NRO या NRE बैंक अकाउंट के माध्यम से अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकता हैं। अगर आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप ऑफलाइन भी डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। ऑफलाइन डिमैट अकाउंट खुलवाने पर ₹200 का अतिरिक्त चार्ज लगता हैं।
Zerodha के फायदे और नुकसान
Pros of Zerodha
- डिलीवरी ट्रांजैक्शन पर जीरो ब्रोकरेज।
- इंट्राडे सौदों पर अधिकतम ₹20 का ब्रोकरेज।
- अत्याधुनिक सुविधायुक्त ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स।
- नए निवेशकों के लिए प्रयोग करने में आसान।
- न्यूनतम बैलेंस की कोई रिक्वायरमेंट नहीं।
- जीरोधा कॉइन के माध्यम से डिमैट अकाउंट में म्यूचुअल फंड रखने की सुविधा।
- यूपीआई के द्वारा आईपीओ लगाने की सुविधा।
- आईडीएफसी बैंक के साथ में Zerodha 3 + 1 अकाउंट उपलब्ध।
- Zerodha कंसोल में सभी ट्रेडिंग रिपोर्ट निकालना संभव।
- यूजर फ्रेंडली इंटरफेस।
Cons of Zerodha
- फ्री डीमैट अकाउंट ओपन करने की सुविधा नहीं।
- डिस्काउंट ब्रोकर होने के कारण रिसर्च एडवाइजरी उपलब्ध नहीं हैं।
- लाइव कस्टमर चैट की सुविधा नहीं।
क्या ज़ेरोधा सेफ हैं?
क्या लॉन्ग टर्म अवधि के लिए ज़ेरोधा सेफ हैं?
एक सबसे बड़ा सवाल आता हैं कि हमने शुरू से बड़े-बड़े ब्रोकर्स के नाम सुने हैं लेकिन ज़ेरोधा 2010 से ही स्टार्ट हुआ हैं। लेकिन ज़ेरोधा ने डिस्काउंट ब्रोकर्स में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। अब यह भारत का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर बन चुका हैं।
ओर रही बात कि क्या ज़ेरोधा सेफ और विश्वशनीय हैं? तो इसका उत्तर हैं, हां निश्चित तौर पर।
आप ज़ेरोधा में निश्चित तौर पर अकाउंट खोल सकते हैं। ज़ेरोधा ने अभी तक कोई विशेष सेबी वोइलेशन नहीं किया हैं। साथ में ये कंपनी एक प्रॉफिट मेकिंग कंपनी हैं जिसके ऊपर कोई भी ऋण नहीं हैं ना कोई दायित्व।
इसके अतिरिक्त ज़ेरोधा CDSL के साथ में पार्टनर हैं जिसकी वजह से अगर आपके साथ में कुछ होता भी हैं तो आपके शेयर CDSL में तो जमा ही रहेंगे।
स्टॉक ब्रोकर मात्र डिपॉजिटरीज के एजेंट के रूप में कार्य करते हैं। अगर कुछ समय बाद में ज़ेरोधा ब्रोकर बंद भी होता हैं तो आपके शेयर सीडीएसएल के डिपॉजिटरी में जमा रहेंगे जिन्हें आप बेच भी सकते हैं।
निष्कर्ष – ZERODHA Review in Hindi
अगर निष्कर्ष के रूप में बात की जाए तो Zerodha एक बेहतरीन स्टॉक ब्रोकर हैं। अगर आप स्टॉक और म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना चाहते हैं तो आप ज़ेरोधा डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं।
साथ में अगर आप एक ट्रेडर हैं तो ट्रेडर अधिक ब्रोकरेज की समस्या से परेशान रहते हैं। इसलिए ट्रेडर्स के लिए डिस्काउंट ब्रोकर बेस्ट हो सकता हैं जिसमें बहुत कम ब्रोकरेज होती हैं। बाकी आप अपनी आवश्यकतानुसार डीमैट अकाउंट चुन सकते हैं।
अगर आपके ZERODHA Demat Review in Hindi से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।
FAQ :
-
क्या Zerodha फ्री हैं?
ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट का वार्षिक शुल्क ₹300 हैं। इसमें डिलीवरी सौदें फ्री हैं जबकि इंट्राडे पर अधिकतम ₹20 ब्रोकरेज लगती हैं।
-
क्या Zerodha से आईपीओ खरीद सकते हैं?
हां, ज़ेरोधा से UPI या ASBA के माध्यम से आईपीओ में अप्लाई कर सकते हैं।
-
क्या ज़ेरोधा डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड ऑफर करता हैं?
ज़ेरोधा Coin की मदद से आप डायरेक्ट प्लान वाले म्यूच्यूअल फण्ड भी खरीद सकते हैं।
-
ज़ेरोधा में CNC क्या हैं?
CNC यानि कैश एंड केरी। CNC का प्रयोग डिलीवरी बेस्ड ट्रांसक्शन के लिए किया जाता हैं। डिलीवरी में शेयर लम्बी अवधि के लिए ख़रीदे जाते हैं।
-
ज़ेरोधा में MIS क्या हैं?
MIS का मतलब हैं Margin Intraday Square Off. इसका उपयोग इंट्राडे सौदे करने में किया जाता हैं।
-
क्या एक व्यक्ति दो ज़ेरोधा अकाउंट खुलवा सकता हैं?
एक व्यक्ति का ज़ेरोधा में एक ही डीमैट अकाउंट हो सकता हैं। एक PAN के लिए एक डीमैट अकाउंट हो सकता हैं।