Best ELSS Funds 2023 | (5) बेस्ट टैक्स सेविंग ELSS स्कीम

हम सब टैक्स सेविंग के लिए किसी ना किसी टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश करते हैं। अभी के समय में सभी टैक्स सेविंग विकल्पों में से बेस्ट टैक्स सेविंग स्कीम ELSS है। अगर आप भी अपने लिए Best ELSS Funds in Hindi की तलाश कर रहे हैं परन्तु अभी तक तय नहीं कर पाए हैं की कौनसी ELSS scheme बेस्ट हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर हैं।

तो दोस्तों, आप Best ELSS Mutual Funds 2023 के बारे में जरूर उत्साहित होंगे। जिनमें निवेश करके आप न केवल टैक्स बचा पाएंगे बल्कि अच्छा रिटर्न भी प्राप्त कर सकेंगे। 

ELSS scheme एक स्टॉक मार्केट पर आधारित एक टैक्स सेविंग स्कीम्स हैं, जिसके अंतर्गत इनकम टैक्स के सेक्शन 80(c) के अंतर्गत ₹1,50,000 तक के निवेश पर छूट प्राप्त की जा सकती है। ELSS में मात्र 3 वर्ष का लॉक-इन-पीरियड होता है जो बाकी सब टैक्स सेविंग स्कीम के मुकाबले कम है।

ELSS एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट योजना के तहत कार्य करता हैं। यदि आप मार्केट का रिस्क उठाकर ELSS Investment करते हैं तो आप टैक्स बचाने के साथ-साथ लॉन्ग टर्म में अच्छी वेल्थ बना सकते हैं। 

बेस्ट ELSS म्यूच्यूअल फण्ड (Best ELSS Funds 2023 in Hindi)

Best ELSS Mutual Funds to invest in Hindi

ELSS में निवेश करने के लिए एक अच्छी स्कीम का चुनाव करना आवशयक हैं क्योंकि कई बार निवेशक किसी एजेंट के कमिशन के चक्कर में गलत स्कीम में निवेश कर देते हैं। जिससे उसको नुकसान उठाना पड़ सकता हैं। ये फंड्स Best ELSS Funds in 2023 हैं जिनको हम आगे विस्तार से समझेंगे –

  1. Quant Tax Plan
  2. Mirae Asset Tax Saver Fund
  3. Canara Robeco Equity Tax Saver Fund
  4. Parag Parikh Tax Saver Fund
  5. IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund

1. Quant Tax Plan

Best ELSS Funds चुनने की तलाश में ELSS केटेगरी में Quant Tax Plan आपके लिए पहली पसंद हो सकता हैं। इस फंड ने निरंतर रूप से अच्छा प्रदर्शन किया हैं। अगर आपने इस फण्ड में 5 वर्ष पूर्व एक लाख रूपये का निवेश किया होता तो आज ये ₹3.35 लाख बन गए होते।  

Quant Tax Plan
Launch Date 01-Apr-2000
बेंचमार्कNIFTY 500 TRI
AUM (Asset under management) 555 करोड़ (30 नवम्बर 2021 के अनुसार) 
Expenses Ratio ( Direct Plan)0.57% (31.10.2021 के अनुसार) 
न्यूनतम SIP की राशि ₹ 500 
न्यूनतम लम सम की राशि ₹ 500 
फण्ड मैनेजर्स अंकित पांडेय (CFA and MBA) 

इस ELSS स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने लॉन्च की तारीख से 22.01% का बढ़िया रिटर्न बना कर दिया हैं। ये फण्ड निरंतर रूप से अपने बेंचमार्क इंडेक्स को बीट कर रहा हैं। आप इस फण्ड के पीछे पांच वर्ष के रिटर्न नीचे दी गई टेबल के माध्यम से समझ सकते हैं। 

Quant Tax Plan
नवंबर 2021 के अनुसार 1 Year 3 Year5 Year
रिटर्न्स64.05%36.72%27.32%

किसी Mutual Fund स्कीम को लेने से पूर्व उसकी परफॉर्मन्स के साथ-साथ रेटिंग भी देखना आवश्यक हैं।

Quant Tax Plan Ratings
 CRISILValue ResearchMorning Star 
Rating★★★★★★★★★★★★★★★

Quant Tax Plan का वर्तमान अल्फा (Alpha)14.46 हैं, जिसका मतलब हैं की इस फण्ड ने अपने बेंचमार्क से 14.46% अधिक रिटर्न बना कर दिया हैं जो की बहुत शानदार हैं।       

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

इस फण्ड का Beta Rtio 0.97% हैं। इसका मतलब हैं की ये फण्ड बेंचमार्क के अनुसार ही वोलेटाइल (volatile) रहता हैं। इस ELSS म्यूच्यूअल फण्ड के पोर्टफोलियो में कुल 39 स्टॉक्स हैं। 

2. Mirae Asset Tax Saver Fund

इस टैक्स सेवर फण्ड ने भी ELSS केटेगरी में अच्छा प्रदर्शन किया हैं।  इस फंड पिछले कुछ वर्षो में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न बना कर दिया है। इस ELSS फण्ड में 5 वर्ष पूर्व किये गए 1 लाख के निवेश का मूल्य आज ₹2.91 लाख होता।  

Mirae Asset Tax Saver Fund
Launch Date 28 अगस्त 2015 
बेंचमार्कNIFTY 200 TRI
AUM (Asset under management) ₹ 10,087 Cr (30 नवम्बर 2021 के अनुसार) 
Expenses Ratio ( Direct Plan)0.43% (30.11.2021 के अनुसार) 
न्यूनतम SIP की राशि ₹ 500 
न्यूनतम लम सम की राशि ₹ 500 
फण्ड मैनेजर्स मि. नीलेश सुराणा (B.E. Mechanical & MBA Fin.) 

Mirae Asset Tax Saver Fund ने विगत वर्षों में लगातार अपने बेंचमार्क के रिटर्न्स से अधिक रिटर्न बनाया हैं। इस टैक्स सेविंग स्कीम ने लॉन्च की डेट से 22.27% का रिटर्न बनाया हैं। आप इसके रिटर्न नीचे दी गई टेबल के माध्यम से समझ सकते हैं। 

Mirae Asset Tax Saver Fund
नवंबर 2021 के अनुसार 1 Year 3 Year5 Year
रिटर्न्स36.80%24.93%23.78%

इस ELSS म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम की रेटिंग निम्नानुसार हैं –

Mirae Asset Tax Saver Fund
 CRISILValue ResearchMorning Star 
Rating★★★★★★★★★★★★★★

Mirae Asset Tax Saver Fund का अल्फा (Alpha) 4.87% हैं, जिसका मतलब हैं की इस फण्ड ने अपने बेंचमार्क से 4.87% का अधिक return बना के दिया हैं।       

इस फण्ड का Beta रेश्यो 1 हैं। इसका मतलब की बेंचमार्क के अनुसार ही वोलेटाइल (volatile) रहता हैं। यह बीटा रेश्यो एक आदर्श रेश्यो हैं। इस ELSS म्यूच्यूअल फण्ड में वर्तमान में 61 स्टॉक्स हैं। 

3. Canara Robeco Equity Tax Saver Fund

ये ELSS Mutual Fund भी पिछले कुछ वर्षों से टैक्स सेविंग केटेगरी में जबरदस्त रिटर्न दे रहा हैं। इस फण्ड का उद्देश्य लॉन्ग टर्म कैपिटल निर्माण के साथ-साथ टैक्स सेविंग का फायदा देना हैं। इस ELSS Mutual Fund ने 1 लाख के निवेश को पिछले पांच वर्ष में 2.71 लाख रूपये बना के दिए हैं।   

Canara Robeco Equity Tax Saver Fund Ratings
Launch Date 31-Mar-1993
बेंचमार्कS&P BSE 100 TRI
AUM (Asset under management) ₹ 2,876 करोड़ (30.11.2021 के अनुसार) 
Expenses Ratio0.76 % (30.09.2021 के अनुसार) 
न्यूनतम SIP की राशि ₹ 500 
न्यूनतम लम सम की राशि ₹ 500 
फण्ड मैनेजर्स श्रीदत्ता भंडवलदार  – BE (Mechanical) and MMS (Finance) विशाल मिश्रा (B.Com & ACA) 

इस फण्ड के डायरेक्ट प्लान ने इसके लांच से 16.99% का रिटर्न दिया हैं। इस Tax saver Fund के पिछले 5 वर्ष के returns के आकड़े नीचे टेबल में दिए गए हैं।

Canara Robeco Equity Tax Saver Fund
 1 Year 3 Year5 Year
रिटर्न्स36.45%25.21%22.03%

यहाँ आप देख सकते हैं की पिछले 1 वर्ष में तो इस ELSS Fund ने 30% से भी ज्यादा का रिटर्न बना के दिया हैं। इस फण्ड को रेटिंग एजेंसीज द्वारा काफी बढ़िया रेटिंग भी दी गई हैं।

Canara Robeco Equity Tax Saver Fund Ratings
 CRISILValue ResearchMorning Star 
Ratings ★★★★★★★★★★★★★★

इस ELSS Mutual Fund ने 30 नवम्बर 2021 तक 6.36% का अल्फा (Alpha) बना के दिया हैं, जिसका मतलब हैं की इस फण्ड ने अपने बेंचमार्क से 6.36% अधिक return दिया हैं।

ये फण्ड बेंचमार्क की तुलना में कम वोलेटाइल हैं जो इसका Beta Ratio 0.87% हमें बताता हैं। यह ELSS वर्तमान में 58 स्टॉक के पोर्टफोलियो से बना हैं।  

4. Parag Parikh Tax Saver Fund

ये ELSS Fund हाल ही में लांच किया गया हैं। ये म्यूच्यूअल फण्ड Parag Parikh फण्ड हाउस की पेशकश हैं। ये फण्ड हाउस मात्र 4 म्यूच्यूअल फंड स्कीम चलाता हैं। इस फण्ड में ग्रोथ की बहुत सम्भावनाये दिखाई दे रही हैं। अगर आप चाहे तो इस म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश कर सकते हैं। 

Parag Parikh Tax Saver Fund
Launch Date 24-Jul-2019
बेंचमार्कNIFTY 500 TRI
AUM (Asset under management) ₹ 337 करोड़ (30.11.2021 के अनुसार) 
Expenses Ratio0.91% (31.10.2021 के अनुसार) 
न्यूनतम SIP की राशि ₹ 500 
न्यूनतम लम सम की राशि ₹ 500 
फण्ड मैनेजर्स मि. राजीव टक्कर- CA, CFA, CMA, CFP रौनक औंकार और राज मेहता    

इस ELSS Tax Saving Fund ने पिछले एक वर्ष में 36.68% का जबरदस्त रिटर्न दिया हैं जबकि लांच डेट से इसका रिटर्न 30.37% हैं। ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने के लिए आपको हमेशा Direct Plan में ही निवेश करना चाहिए। 

इस फण्ड का पोर्टफोलियो 26 स्टॉक्स से मिलकर बना हैं। इन म्यूच्यूअल फंड्स ने किन-किन Shares में निवेश किया है ये जानकारी आप MoneyContol की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।  

5. IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund

IDFC Mutual Fund House की तरफ से ये फण्ड भी आपके लिए एक अच्छा ELSS फण्ड हो सकता हैं। ये टैक्स सेविंग फण्ड Best ELSS Funds में से एक हैं। इस ELSS Fund ने 1 लाख के निवेश करने वाले निवेशक को पिछले पांच वर्ष में 2.64 लाख रूपये बना के दिए हैं।   

IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund
Launch Date 26-Dec-2008
बेंचमार्कS&P BSE 500 TRI
AUM (Asset under management) ₹ 3,355 करोड़ (30.11.2021 के अनुसार) 
Expenses Ratio0.74% (30.11.2021 के अनुसार) 
न्यूनतम SIP की राशि ₹ 500 
न्यूनतम लम सम की राशि ₹ 1,000 
फण्ड मैनेजर्स Mr. Pinto (B.Com (H) and PGDM)

इस ELSS म्यूच्यूअल फण्ड के डायरेक्ट प्लान ने अपने लांच से 18.74% का रिटर्न अपने निवेशकों को बना के दिया हैं। आप इस फण्ड के रिटर्न नीचे दी गई टेबल के माध्यम से समझ सकते हैं। 

IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund
 1 Year 3 Year5 Year
रिटर्न्स49.7622.6121.36

इस टैक्स सेविंग म्यूच्यूअल फण्ड की रेटिंग निम्नानुसार हैं – 

IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund Ratings
 CRISILValue ResearchMorning Star 
Ratings (31.12.2020 के अनुसार) ★★★★★★★★★★★★★

इस म्यूच्यूअल फण्ड का अल्फा 0.94 हैं जबकि बीटा 1.16 हैं।  ये सब रेश्यो Historical ratio होते हैं जिनका भविष्य की performance से कोई सम्बन्ध नहीं रहता। इस ELSS म्यूच्यूअल फण्ड में वर्तमान में 47 स्टॉक्स हैं।

ELSS Scheme में SIP करें या Lump Sum 

दोस्तों, ELSS में अगर आपको निवेश करना हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट SIP यानि की Systematic investment Plan ही होगा। इसमें आपके ऊपर ज्यादा वित्तीय बोझ भी नहीं आएगा साथ ही में आप नियमित रूप से निवेश भी कर पाएंगे। SIP में आपको कॉस्ट एवरेज होने का भी फायदा मिलता हैं। 

अगर मार्केट थोड़ा नीचे के स्तर पर है तो आप लम सम भी कर सकते हैं। 

Best ELSS Mutual Funds to invest in 2023 – निष्कर्ष 

आज के समय में Tax Planning करनी बहुत आवश्यक हो गई हैं। सही तरीके से Tax Planning करके न केवल हम टैक्स बचा सकते हैं बल्कि उन पैसो से अच्छी वेल्थ भी बना सकते हैं।

बाजार में आपको बहुत सारे इन्वेस्टमेंट विकल्प मिल जायेंगे जिनमे आप निवेश करके Tax saving कर सकते हैं जैसे की PPF, NPS, सुकन्या समृद्धि योजना आदि। आप इनके बारे में सही जानकारी यहाँ से ले सकते हैं।

परन्तु सबसे कम लॉक-इन-पीरियड के साथ ELSS ही बेस्ट माना जायेगा। लेकिन अगर आप मार्केट से समबन्धित कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहते तो आप ELSS की जगह दूसरे फिक्स रिटर्न वाले विकल्पों में निवेश कर सकते हैं। 

मेरी राय में आपको फाइनेंसियल रूप से सक्षम बनके सभी स्कीम्स में निवेश करना चाहिए। जिससे आपके पोर्टफोलियो में विविधता आएगी साथ ही में आप की रिस्क भी कम हो जाएगी। 

तो आशा करते है की आपको Best ELSS Mutual Funds to invest का उत्तर मिल गया होगा। अगर आपको Best ELSS Mutual Funds to invest से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया नेटवर्क्स जैसे की facebook, twitter, whats app पर जरूर शेयर कीजिए।

डिस्क्लेमर – कोई भी investment करने से पहले स्वयं रिसर्च और जानकारी प्राप्त करे अन्यथा अपने इन्वेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह ले। ये आर्टिकल मात्र सूचना हेतु लिखित हैं।   

5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

2 thoughts on “Best ELSS Funds 2023 | (5) बेस्ट टैक्स सेविंग ELSS स्कीम”

Leave a Reply

Punji Guide