डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?

आधुनिक डिजिटलीकरण के कारण, अब व्यक्तिगत निवेशकों के लिए डीमैट खाता खोलना बहुत आसान हो चुका हैं। शेयरों को खरीदने और बेचने के लिए शेयर बाजार में लेन-देन करने के लिए डीमैट खाता आवश्यक हैं। इस आर्टिकल में हम देखेंगे की डीमैट अकाउंट की परिभाषा क्या हैंं और डीमैट अकाउंट कैसे खोलें

डीमैट अकाउंट कैसे खोलें

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं या डीमैट अकाउंट कैसे खोलें के ऊपर बात करने से पहले हम डीमैट अकाउंट को समझ लेते हैं। यदि आप शेयर मार्केट का गणित सही से समझना चाहते हैं तो सबसे पहले बेसिक समझना होगा।

डीमैट खाता क्या हैं?

शेयर मार्केट में जब डीमैट अकाउंट नहीं आया था जब निवेशक स्टॉक खरीदना और बेचना चाहते थे, तो उन्हे प्रत्यक्ष रूप से रसीदों/ प्रमाणपत्रों का आदान-प्रदान करके निवेश प्रक्रिया फिज़िकली करनी पडती थी।

लेकिन डिपॉजिटरी एक्ट 1996 ने डीमैटरियलाइजेशन या डीमैट की शुरुआत की, जिसके तहत इन भौतिक प्रमाणपत्रों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्टोर की जाने वाले एसेट्स में बदल दिया गया। इस प्रक्रिया की वजह से शेयर मार्केट में अब कोई भी आम व्यक्ति आसानी से हिस्सा ले सकता हैं।

डीमैट खाता मतलब

demat account kaise khole

ये जानने से पहले की डीमैट अकाउंट कैसे खोलें, आइये जानते हैंं की डीमैट खाता क्या होता हैंं। डीमैट अकाउंट आपके द्वारा खरीदे गए सभी शेयरों को स्टोर करता हैं। डीमैट खाता न केवल स्टॉक बल्कि अन्य निवेश एसेट्स जैसे म्यूचुअल फंड, बॉन्ड, ईटीएफ आदि को भी संग्रहीत करता हैं। अनिवार्य रूप से तीन प्रकार के डीमैट खाते होते हैंं –

  1. रेगुलर डीमैट अकाउंट
  2. एनआरआई (NRI) डीमैट अकाउंट (रीपैटरीएबल)
  3. एनआरआई (NRI) डीमैट अकाउंट (नॉन-रीपैटरीएबल)

डीमैट अकाउंट आपके ख़रीदे हुए स्टॉक्स को स्टोर करने के काम आता हैं जबकि ट्रेडिंग अकाउंट शेयर खरीदने और बेचने के काम आता हैं। आज के समय सभी स्टॉक ब्रोकर डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट एक साथ खोलने की सुविधा देते हैं।

डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया क्या हैं?

डीमैट खाता ऑनलाइन खोलने के लिए आवश्यक प्रक्रिया और अत्यावश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं –

डीमैट खाता ऑनलाइन कैसे खोलें?

डीमैट खाता ऑनलाइन खोलना पूरी तरह से सुरक्षित हैं क्योंकि यह सेबी द्वारा अनिवार्य सुरक्षा उपायों के अनुरूप हैं। आज इस आर्टिकल में हम Upstox में डीमैट अकाउंट खोलना बताएंगे। Upstox एक शानदार स्टॉक ब्रोकर हैं जो की शेयर, आईपीओ और म्यूच्यूअल फंड में निवेश की सुविधा ऑफर करता हैं।

Upstox में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

डीमैट खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया इस प्रकार हैंं –

स्टेप (1) – सबसे पहले आप Upstox की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं –


स्टेप (2) – अब आप अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर एंटर करें। अब आपको अपने मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करें और Continue पर क्लिक कीजिये।

स्टेप (3) – नेक्स्ट स्टेप में आप अपना पैन कार्ड नंबर और Date of Birth दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।

स्टेप (4) – अब अपनी पर्सनल डिटेल भरिये –

  • Gender
  • Marital Status
  • Annual Income
  • Trading Experience
  • Father Name
  • Occupation
  • Politically Exposed – इसमें आपको “NO” सिलेक्ट करना हैं।
  • Tax Residency India  – इसमें आपको “YES” सिलेक्ट करना हैं।

डिटेल भरने के बाद Continue पर क्लिक करें।

स्टेप (5) – इस स्टेप में आपको हाथ से बॉक्स के अंदर डिजिटल सिग्नेचर करने होते हैं। इसके बाद Continue पर क्लिक कीजिये।

स्टेप (6) – अब आप Connect with Digilocker पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर दर्ज करें।

इसके साथ ही आपको अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसे दर्ज करें।

स्टेप (7) – अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन के फ्रंट कैमरे या लैपटॉप से एक सेल्फी लेनी होती हैं। सेल्फी लेने के बाद continue पर क्लिक करें।

स्टेप (8) – अब आपको अपनी बैंक डिटेल भरनी होगी।

  • Account Holder Name
  • IFSC Code
  • Bank Account Number
  • Account Type – Saving or Current

स्टेप (9) – इस स्टेप में आपको अपने सेगमेंट चुनने होंगे। इसमें आप Equity / Mutual Funds (NSE/BSE) चुन सकते हैं। यदि आप F&O में ट्रेड करना चाहते हैं तो F&O, Currency, Commodity भी चुन सकते हैं।

फिर Continue पर क्लिक कीजिए।

स्टेप (10) – अब आपको नॉमिनी की डिटेल भरनी होगी। यदि आप चाहे तो नॉमिनी डिटेल को अभी के समय के लिए स्किप भी कर सकते हैं। आप इसे बाद में भी दर्ज कर सकते हैं।

स्टेप (11) – अगली स्टेप में आपको E-sign के लिए Acceptance देनी होती हैं। इसमें आपको Sign Now पर क्लिक करके अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा।

अंत में आपको मोबाइल पर आये हुए OTP को दर्ज करना होता हैं।

ये सब कम्पलीट करने के बाद आपका अकाउंट Under Review में चला जायेगा। जहां आपका अकाउंट Upstox टीम के द्वारा वेरीफाई किया जायेगा।

आपका डीमैट अकाउंट एक्टिवट होने पर आपको User Name और Password अपने मोबाइल नंबर और ईमेल पर प्राप्त हो जायेगा। डीमैट अकाउंट बनने के बाद आप शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड और आईपीओ ख़रीद सकते हैं।

इस तरह आप अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं।


डीमैट खाता खोलने के लिए अत्यावश्यक दस्तावेज

  1. पैन कार्ड

सेबी द्वारा डीमैट खाता खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया हैं।

  1. आधार कार्ड

आधार कार्ड पहचान और पते दोनों के प्रमाण के रूप में कार्य करता हैं।

  1. बैंक अकाउंट डिटेल

आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड अपने पास रखने होंगे।

  1. एक सेल्फी

वैध पासपोर्ट फोटोग्राफ आपकी KYC के रूप में दर्ज होती हैं। जिसे आप सेल्फी के रूप में खींच सकती हैं।

  1. आय का प्रमाण

डेरिवेटिव और कमोडिटी में व्यापार करने के लिए आवश्यक निम्नलिखित दस्तावेजों का उपयोग आय प्रमाण के रूप में किया जा सकता हैं –

  • अंतिम 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • लेटेस्ट आईटीआर स्टेटमेंट
  • लेटेस्ट वेतन विवरण
  • डीपी होल्डिंग स्टेटमेंट

यदि आपको सिर्फ इक्विटी सेगमेंट में ट्रेडिंग या म्यूच्यूअल फंड में निवेश करना हैं तो आय के प्रमाण की कोई आवश्यकता नहीं हैं।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष

शेयर बाजार में निवेश करने और अन्य निवेश साधनों की तुलना में बेहतर मुनाफा कमाने की आपकी तलाश में ऑनलाइन डीमैट खाता खोलने का तरीका सबसे महत्वपूर्ण हैं। किसी भी नामांकित ब्रोकर के साथ, ऑनलाइन डीमैट खाता खोलना अत्यंत आसान और सुविधाजनक हैं।

ऊपर बतायी गयी प्रक्रिया और विवरणों को ध्यान में रखते हुए, आप भी पूरी तरह से परेशानी मुक्त तरीके से डीमैट खाता खोल सकते हैंं। यदि आप इक्विटी में निवेश करना चाहते हैंं और लंबी अवधि के लिए निवेश करके कम्पाउंडिंग से लाभ प्राप्त करना चाहते हैंं, तो आगे बढ़ें और अभी अपना डीमैट खाता खोलें।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

अगर आपको डीमैट अकाउंट कैसे खोलें की जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया नेटवर्क्स पर जरूर शेयर करें और अगर आपके कोई सवाल हैं तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

5/5 - (6 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide