पैन कार्ड कैसे बनाएं | 5 मिनट में मोबाइल से पैन कार्ड बनाये

पैन कार्ड आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं। यदि आपको कोई नौकरी करनी हैं, बैंक अकाउंट खोलना हैं, इनकम टैक्स रिटर्न भरना हैं या कोई निवेश करना हैं तो आपको एक पैन कार्ड की आवश्यकता होती हैं।

एक अनजान व्यक्ति को बिलकुल भी अंदाजा नहीं होता की पैन कार्ड कैसे बनाये। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये या मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं।

पैन कार्ड कैसे बनाएं | 5 मिनट में मोबाइल से पैन कार्ड बनाये

mobile se pan card kaise banaye

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं की जानकारी से पहले जान लेते हैं की पैन कार्ड क्या होता हैं।

PAN कार्ड की फुल फॉर्म Permanent Account Number होती हैं। पैन कार्ड नंबर एक 10 अंक का एक यूनिक नंबर होता हैं। पैन नंबर को इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता हैं।

सभी प्रकार के वित्तीय लेनदेनों और बैंक में पचास हजार रूपये या अधिक नकद जमा करवाने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती हैं।

पैन कार्ड के ऊपर नाम, पिताजी या माताजी का नाम, जन्म दिनांक, फ़ोटो और सिग्नेचर मौजूद होते हैं।

ये भी पढ़े:

पैन कार्ड कैसे बनाएं

आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं। लेकिन आज हम इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाते हैं, बताएंगे।

पैन कार्ड बनवाने की लिए आवश्यक दस्तावेज

निम्न डाक्यूमेंट्स की मदद से आप पैन कार्ड बनवा सकते हैं –

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
  • Identity Proof – आप पहचान के प्रमाण के तौर पर अपना वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि प्रयोग कर सकते हैं।
  • Address Proof  एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि लगा सकते हैं।

लेकिन ऑनलाइन आप केवल अपने आधार कार्ड से जो की आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो, अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं।

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाये

आप NSDL या UTI दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट से अपना पैन कार्ड बनवा सकते हैं। हम NSDL की वेबसाइट से पैन कार्ड बनाना सीखेंगे।

स्टेप – 1 : NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

आपको Pan Card Online Apply करने के लिए NSDL की इस वेबसाइट www.onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा। इसके बाद आपको “Apply Online” पर क्लिक करना हैं।


स्टेप – 2 : अपनी जानकारी भरें 

Application Type – इस विकल्प में New PAN – “Indian Citizen (Form 49A)” का चुनाव करे। यदि आप विदेश में रहते हैं तो Foreign Citizen (Form 49AA) का चयन करें।

Category – जिस केटेगरी में आप आते हैं उस केटेगरी को चुने। वैसे अधिकतर मामलों में यहां “Individual” होगा।

Application Information – अगली जानकारी में आपको अपनी Personal Details भरनी हैं जैसे- आपका नाम, जन्म- तिथि, मोबाइल नंबर आदि। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।


स्टेप – 3 : टोकन नंबर

कैप्चा को भरने के बाद आपको एक टोकन नंबर दिया जायेगा। इस टोकन नंबर को आप कही नोट कर लीजिये। फिर फिर “Continue with PAN Application“ पर क्लिक करें।


स्टेप – 4 : सही विकल्प चुनें

पैन कार्ड की एप्लीकेशन में आपको निम्न में से एक ऑप्शन चुनना होता हैं –

  • Submit Digitally Through e-KYC & e-sign (Paperless)
  • Submit Scan Images Through e-sign (NSDL e-GOV)
  • Forward Application Documents Physically

यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ हैं तो आप पहला विकल्प चुन सकते हैं। ये तरीका सबसे आसान भी हैं। यदि आप तीसरा विकल्प चुनते हैं तो आपको अपनी एप्लीकेशन को कूरियर करना होगा।


स्टेप – 5 : व्यक्तिगत जानकारी दे

  • इसके बाद आपको ये बताता होता हैं की आपको पैन कार्ड पर क्या नाम चाहिए। अगले पेज पर आपको “सोर्स ऑफ़ इनकम ” का चयन करना होगा। आपको दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा।
  • नेक्स्ट ऑप्शन में आप अपने पैन कार्ड में कम्युनिकेशन एड्रेस क्या रखना चाहते हैं, ये बताना पड़ता हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार “ऑफिस” या “घर के पते” का विकल्प चुन सकते हैं।
  •  अगला अब आपको एरिया कोड , एरिया टाइप , नंबर , रेंज कोड आदि जानकारी भरनी हैं। आप ये यह जानकारी इसी पेज पर सर्च कर सकते हैं या गूगल पर सर्च कर सकते हैं।

स्टेप – 6 : डाक्यूमेंट्स सबमिट

यदि आपने आधार कार्ड वाला ऑप्शन चुना हैं तो आपको कोई भी डाक्यूमेंट्स अटैच करने की आवश्यकता नहीं हैं।

सबमिट करने के बाद अगला पेज खुलेगा। आप देख सकते हैं कि आपका पैन फॉर्म सबमिट हो गया है और उसे कन्फर्म करना है।आपको आपके आधार के पहले 8 डिजिट भरने हैं। फिर “प्रोसीड ” पर क्लिक कर दें।


स्टेप – 7 : शुल्क का भुगतान

अगली स्टेप में आपको पैन कार्ड के लिए लगभग 107 रुपये का भुगतान करना हैं। इसके लिए आपको सभी टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना हैं।

आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वॉलेट, इंटरनेट बैंकिंग जैसे विकल्पों से पेमेंट कर सकते हैं।

ट्रांसक्शन पूरा करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर प्राप्त हुए OTP को दर्ज करना हैं। फिर आपका ट्रांसक्शन पूरा हो जायेगा।


स्टेप – 8 : E-Sign एप्लीकेशन

नेक्स्ट पेज पर “CONTINUE WITH E-SIGN” पर क्लिक करना हैं।

इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां पर आपको आपका आधार नंबर एंटर करना हैं। साथ ही आपको दी हुई शर्तों को एक्सेप्ट भी करना हैं। अब सेंड ओटीपी पर क्लिक कीजिये।


स्टेप – 8 : डाउनलोड एप्लीकेशन

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। उसे भरकर आपको “वेरीफाई ओटीपी” पर क्लिक करना हैं। इस प्रकार आपकी एप्लीकेशन ई -साइन हो जाएगी।

अंत में आप अपनी पैन कार्ड एप्लीकेशन को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

सामान्यतः 10 दिन के अंदर आपको अपना पैन कार्ड पोस्ट द्वारा अपने एड्रेस पर मिल जायेगा।


पैन कार्ड कौन बनवा सकता हैं?

पैन कार्ड बनवाने के लिए कोई भी उम्र की बाध्यता नहीं है। कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में पैन कार्ड को बनवा सकता है।  यदि कोई व्यक्ति माइनर / अवयस्क है तो वह अपने पैरंट्स की मदद से पैन कार्ड बनवा सकता है।

कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह , कोई ट्रस्ट , कोई फर्म या जॉइंट वेंचर भी पैन कार्ड बनवा सकता है।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

पैन कार्ड के फायदे | पैन कार्ड क्यों जरुरी हैं?

पैन कार्ड होने के कई फायदे हैं। कई काम तो ऐसे हैं जो की बिना पैन नंबर के हो ही नहीं सकते।

  • आपका पैन कार्ड इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आवश्यक होता है।
  • ₹50,000 या अधिक की नकदी बैंक में जमा करवाने के लिए पैन नंबर चाहिए।
  • आज के समय में कोई भी एसेट खरीदने व बेचने के लिए पैन कार्ड चाहिए।
  • बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती हैं अन्यथा आपको फॉर्म 69 A भरना होगा।
  • यदि आपको शेयर मार्केट में निवेश करना हैं तो आपको पैन कार्ड की जरुरत होगी।
  • LIC की वार्षिक पॉलिसी जो कि ₹50,000 या उससे अधिक है तो उसे भरने के लिए पैन कार्ड चाहिए होता है।
  • यदि आपको क्रेडिट कार्ड लेना हैं तो आपको पैन कार्ड चाहिए होता है।
  • यदि आपको कोई नया वाहन लेना है तो आपको पैन कार्ड नंबर चाहिए होता है।
  • ₹25,000 रुपये से ज्यादा किसी होटल में बिल भरने के लिए आपका पैन नंबर चाहिए होता है।
  • टीडीएस काटने और उसे वापस रिफंड पाने के लिए भी पैन कार्ड का उपयोग होता है।
  • बैंक में लोन लेने के लिए भी पैन कार्ड नंबर जरुरी होता हैं।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष

आज के डिजिटल युग में पैन कार्ड का महत्व बहुत अधिक हो चुका है। यदि आप कोई भी महत्वपूर्ण काम करना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी ही। चाहे आप प्राइवेट नौकरी करो या कोई सरकारी नौकरी या आप कोई निवेश करो, सब में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।

लेकिन यदि आपके पास में पैन कार्ड है तो आप इन सभी समस्याओं से दूर रह सकते हैं। तो दोस्तों आज आपने इस आर्टिकल में समझा कि मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाए या 5 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाएं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया नेटवर्क पर जरूर शेयर करें और यदि आपके कोई सवाल है या सुझाव है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं। 

FAQ

  1. मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाए?

    5 मिनट में मोबाइल से आप पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी मोबाइल में उमंग ऐप डाउनलोड करनी होगी। उसके बाद में आप आसानी से पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  2. तुरंत पैन कार्ड कैसे बनाएं?

    आप इनकम टैक्स इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर E-Pan कार्ड बनवा सकते हैं।

  3. PAN कार्ड की फुल फॉर्म क्या होती हैं?

    Permanent Account Number पैन की फुल फॉर्म होती हैं।

  4. पैन कार्ड कितने दिन में बनकर तैयार हो जाता है?

    ऑनलाइन एप्लीकेशन में यह सामान्यतः 10 दिन के भीतर आपके रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर प्राप्त हो जाता है।

  5. पैन कार्ड बनवाने का क्या शुल्क हैं?

    अभी के समय आपको पैन कार्ड बनवाने के लिए ₹107 देने होंगे।

  6. पैन कार्ड कौन बनवा सकता हैं?

    कोई भी भारतीय नागरिक बिना किसी उम्र की बाध्यता के पैन कार्ड बनवा सकता हैं।

5/5 - (1 vote)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide