सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023

आज के समय में लॉन्ग टर्म में वेल्थ बनाने के लिए म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट विकल्प माने जाते हैं। यदि आपको निवेश की बहुत अच्छी जानकारी भी नहीं है तभी भी आप म्यूचुअल फंड के द्वारा आसानी से अच्छा कॉरपस तैयार कर सकते हैं।

म्यूचुअल फंड में आपको स्टॉक मार्केट के जैसे बहुत अधिक जानकारी और ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। अगर आप भी ढूंढ रहे हैं कि सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड 2023 कौनसा है, तो इस आर्टिकल में मैं आपको बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी दूंगा।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड 2023 या सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे म्यूच्यूअल फंड्स जिन्होंने लंबे समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न्स बनाकर दिया है।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023 | Sabse Jyada Return Dene Wala Mutual Fund

म्यूचुअल फंड की अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले म्यूच्यूअल फंड निम्नानुसार हैं जिन्होंने लंबे समय में काफी अच्छा रिटर्न बना कर दिया है।

sabse jyada return dene wala mutual fund kaunsa hai

1. SBI Small Cap Fund

यह म्यूच्यूअल फंड एक स्मॉल कैप फंड है जो कि एसबीआई म्यूचुअल फंड हाउस का फण्ड है। इस फंड का डायरेक्ट प्लान 1 जनवरी 2013 को लांच हुआ था जिसने अपने लॉन्च की डेट से 26.19% के बहुत ही जबरदस्त रिटर्न बनाकर अपने निवेशकों को दिए हैं।

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड में यह हमारा सबसे बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड है। इस फण्ड ने निरंतर अपने बेंचमार्क रिटर्न्स को ऑउटपरफॉर्म किया हैं। अंतिम 5 वर्ष में इसके बेंचमार्क इंडेक्स ने 8.98% के रिटर्न बनाकर दिए हैं जबकि इस फण्ड ने 19.82% के रिटर्न डिलीवर किये हैं।

Basic Details

फण्ड हाउस: SBI Mutual Fund
Launch Date: 01-Jan-2013
Return Since Launch: 26.19%
बेंचमार्क: S&P BSE 250 SmallCap TRI
Riskometer: Very High
Type: Open-ended
AUM: ₹15,335 Cr (As on 30-Nov-2022)
फण्ड मैनेजर श्री R. निवासन (M.Com and MFM)

अगर इस स्मॉल कैप फण्ड में आपने 5 वर्ष पूर्व ₹1 लाख निवेश किये होते तो आज उनकी वैल्यू ₹ 2.47 लाख हो गई होती।

इस स्मॉल कैप ने 8.38% का अल्फा जेनेरेट किया हैं। यानि की इस फण्ड ने अपने बेंचमार्क इंडेक्स से 8.38% के अधिक रिटर्न बना कर दिए हैं।

SBI Small Cap Fund के पोर्टफोलियो में वर्तमान में कुल 52 स्टॉक मौजूद हैं।

किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले आपको एक बार रेटिंग जरूर चेक कर लेनी चाहिए। रेटिंग वैसे पास्ट परफॉरमेंस के आधार पर दी जाती हैं लेकिन फिर भी ये आपको आईडिया दे देती हैं की आप सही म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में निवेश कर रहे हैं या नहीं।

रेटिंग एजेंसी रेटिंग
वैल्यू रिसर्च ★★★★
क्रिसिल Not Rated
मॉर्निंग स्टार ★★★★

इस म्यूच्यूअल फण्ड में आप ₹500 से SIP और ₹5000 से लम सम की शुरुवात कर सकते हैं। स्मॉल कैप म्यूच्यूअल फंड्स में रिस्क की मात्रा बहुत अधिक होती हैं। इसलिए यदि कोई लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने को तैयार हैं और हाई रिस्क उठाने को तैयार है तो वो स्माल कैप फंड्स में निवेश कर सकता हैं। 

ये भी पढ़े:

2. PGIM India Flexi Cap Fund

ये एक फ्लेक्सी कैप म्यूच्यूअल फण्ड हैं जिसने पिछले कुछ सालों में इस केटेगरी में जबरदस्त रिटर्न बनाकर दिए हैं। इस फ्लेक्सी फंड का डायरेक्ट प्लान 4 मार्च 2015 को लांच हुआ था। इसने अपने लॉन्च की डेट से 14.77% के रिटर्न बनाकर अपने निवेशकों को दिए हैं।

फ्लेक्सी कैप केटेगरी में स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप कंपनीज का एक अच्छा एक्सपोज़र होता हैं। 

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023 की सूची में ये फण्ड इसलिए शामिल हुआ हैं की इसने अंतिम तीन वर्षो में बहुत ही बढ़िया रिटर्न्स कमाया हैं।

2018 में जब से मिस्टर अनिरुद्धा नाहा इस स्कीम के फण्ड मैनेजर बने हैं इस फण्ड ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया हैं।

फण्ड हाउस: PGIM India Mutual Fund
Launch Date: 04-Mar-2015
Return Since Launch: 14.77%
बेंचमार्क: NIFTY 500 TRI
Riskometer: Very High
Type: Open-ended
Assets: ₹ 4,241 Cr (As on 30-Jun-2022)
फण्ड मैनेजर मिस्टर अनिरुद्धा नाहा और मिस्टर पुनीत पाल

यदि इस फ्लेक्सी कैप म्यूच्यूअल फण्ड में आपने 5 वर्ष पूर्व ₹1 लाख निवेश किये होते तो आज उनकी मैच्योरिटी वैल्यू ₹ 2.10 लाख हो गई होती। पिछले 7 वर्षों में इस फण्ड ने लगातार अपने बेंचमार्क इंडेक्स से अधिक रिटर्न दिए हैं।

इस फण्ड का अल्फा रेश्यो 6.47% का हैं। साथ ही इस फण्ड का बीटा रेश्यो 0.99 हैं जो की एक स्टैण्डर्ड बीटा हैं।

PGIM India Flexi Cap Fund के पोर्टफोलियो में वर्तमान में कुल 42 शेयर्स मौजूद हैं।

इस म्यूच्यूअल फण्ड की रेटिंग एजेंसी निम्नानुसार हैं –

रेटिंग एजेंसी रेटिंग
वैल्यू रिसर्च ★★★★★
क्रिसिल ★★★★★
मॉर्निंग स्टार ★★★★★

यदि इस म्यूच्यूअल फण्ड में आपको निवेश करना हैं तो आप ₹1000 से SIP और ₹5000 से लम सम शुरू कर सकते हैं।

आप वीडियो फॉर्म में इस जानकारी को देख सकते हैं। साथ ही इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर कीजिएगा। 

3. Mirae Asset Emerging Bluechip Fund

यदि आप किसी म्यूच्यूअल फंड एक्सपर्ट से पूछेंगे की सबसे बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड कौन सा है तो इस फंड का नाम जरूर होगा। 

लार्ज एंड मिड कैप केटेगरी में इस म्यूच्यूअल फण्ड का प्रदर्शन बहुत ही आउटस्टैंडिंग रहा हैं। इस म्यूच्यूअल फण्ड का डायरेक्ट प्लान 01-Jan-2013 को लांच किया गया था तब से इसने 23.26% के वार्षिक रिटर्न बनाकर दिए हैं।

इस म्यूच्यूअल फण्ड ने अपने बेंचमार्क रिटर्न्स को निरंतर रूप से बड़े अंतरो से आउटपरफॉर्म किया हैं।

फण्ड हाउस: Mirae Asset Mutual Fund
Launch Date: 01-Jan-2013
Return Since Launch: 23.26%
बेंचमार्क: NIFTY Large Midcap 250 TRI
Riskometer: Very High
Type: Open-ended
Assets: ₹ 20,664 Cr (As on 30-Jun-2022)
फण्ड मैनेजर मि. अंकित जैन मि. नीलेश सुराणा

इस फण्ड में पांच वर्ष पूर्व किये गए एक लाख रूपये की वैल्यू आज ₹ 2.11 लाख हो चुकी होती।

इस लार्ज एंड मिड कैप ने 4.45 का अल्फा बनाया हैं जबकि इसका बीटा रेश्यो 0.99 हैं। इस म्यूच्यूअल फंड स्कीम का पोर्टफोलियो कुल 69 स्टॉक्स से मिलकर बना हैं।

Mirae Asset Emerging Bluechip Fund की रेटिंग :

रेटिंग एजेंसी रेटिंग
वैल्यू रिसर्च ★★★★★
क्रिसिल ★★★
मॉर्निंग स्टार ★★★★★

इस स्कीम में ₹1000 से SIP और ₹5000 से लम सम शुरू किया जा सकता हैं। लेकिन हाल-फ़िलहाल में इस स्कीम में लम सम की सुविधा बंद हैं। लेकिन आप ₹2500 की लिमिट तक इसमें SIP शुरू कर सकते हैं।  


4. Parag Parikh Flexi Cap Fund

फ्लेक्सी कैप कैटेगरी में ये म्यूच्यूअल फंड अपनी बेहतरीन stock picking की वजह से जाना जाता है। इस फंड में आपको इंडियन स्टॉक्स के साथ फॉरेन स्टॉक्स का एक्स्पोज़र भी देखने को मिलता है जैसे कि गूगल, फेसबुक आदि।

इस म्यूच्यूअल फण्ड का डायरेक्ट प्लान मई 2013 में लांच हुआ था। इस फंड ने नियमित रूप से लॉ रिस्क के साथ हाई रिटर्न दिया हैं। इस फ्लेक्सी कैप फण्ड ने अपने लांच की डेट से 19.31% का रिटर्न बनाकर दिया हैं।

फण्ड हाउस PPFAS Mutual Fund
Launch Date: 28-May-2013
Return Since Launch: 19.31%
बेंचमार्क: NIFTY 500 TRI
Riskometer: Very High
Type: Open-ended
Assets: ₹28,546 Cr (As on 30-Nov-2022)
फंड मैनेजर राजीव टक्कर, रूकून तारचंदनानी, राज मेहता

अगर पांच वर्ष पूर्व आपने इस फण्ड में एक लाख रूपये निवेश किये होते तो आज उनकी वैल्यू ₹ 2.34 लाख होती।

इस फण्ड का अल्फा रेश्यो 7.93 का हैं जो की काफी बेहतरीन रेश्यो हैं। साथ ही बीटा रेश्यो 0.78 का हैं। इस म्यूच्यूअल फण्ड का पोर्टफोलियो एक कंसन्ट्रेटेड पोर्टफोलियो हैं जो की 26 शेयर से मिलकर बना हैं।

रेटिंग:

रेटिंग एजेंसी रेटिंग
वैल्यू रिसर्च ★★★★★
क्रिसिल Not Rated
मॉर्निंग स्टार ★★★★★

इस म्यूच्यूअल फण्ड में ₹1000 से SIP और ₹1000 से ही लम सम शुरू किया जा सकता हैं। ये फंड सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023 भी साबित हो सकता हैं। 

5. Quant Mid Cap Fund

इस म्यूच्यूअल फण्ड ने लगातार मिड कैप केटेगरी में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। साथ ही अपने बेंचमार्क रिटर्न्स को आउटपरफॉर्म किया हैं। इस मिड कैप फण्ड के डायरेक्ट प्लान ने अपने लांच की डेट से 16.73% के रिटर्न बनाकर दिए हैं।

फण्ड हाउस: Quant Mutual Fund
लांच डेट: 01-Jan-2013
Return Since Launch: 16.73%
बेंचमार्क: NIFTY Midcap 150 TRI
Riskometer: Very High
Type: Open-ended
AUM: ₹1,273 Cr (As on 30-Nov-2022)
फंड मैनेजर अंकित पण्डे, वासव सहगल, संजीव शर्मा

यदि इस फण्ड में आपने 5 साल पहले एक लाख रूपये इन्वेस्ट किये होते तो आज उनकी वैल्यू ₹ 2.65 हो गई होती। इस म्यूच्यूअल फण्ड का अल्फा रेश्यो 11.35 का हैं जो की एक बेहतरीन अल्फा रेश्यो हैं। इसके अतिरिक्त बीटा रेश्यो 0.83 हैं।

इस म्यूच्यूअल फण्ड का पोर्टफोलियो 33 शेयर से मिलकर बना हैं।

म्यूच्यूअल फण्ड की रेटिंग:

रेटिंग एजेंसी रेटिंग
वैल्यू रिसर्च ★★★★★
क्रिसिल ★★★★★
मॉर्निंग स्टार ★★★★★

क्वांट के इस मिड कैप फंड में आप ₹1000 से एसआईपी और ₹5000 से लम सम की शुरुआत कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के समय में भारतीय मार्केट में बहुत सारे म्यूच्यूअल फंड हैं जो कि एक नए निवेशक को परेशान कर सकते हैं।  वे हमेशा इस सवाल के जवाब की खोज में रहते हैं कि सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड कौनसा है।

लेकिन आज इस आर्टिकल में मैंने आपको कुछ बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड बताए हैं जो कि आने वाले समय में भी काफी अच्छे रिटर्न दे सकते हैं। साथ ही आपको म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय इंडेक्स फंड के बारे में भी जरूर सोचना चाहिए जो कि पैसिव फंड्स होते हैं। ये फंड्स आपको कम रिस्क के साथ अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते है।

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फंड कौन सा है या सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाला म्यूच्यूअल फण्ड 2023. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपके कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।

FAQ

  1. म्यूच्यूअल फण्ड में कितना रिटर्न मिलता है?

    म्यूच्यूअल फण्ड में कोई निश्चित रिटर्न नहीं मिलता हैं। ये रिटर्न पूर्णतया मार्केट के प्रदर्शन पर निर्भर करता हैं। लेकिन लम्बे समय में 12-15% के रिटर्न प्राप्त किये जा सकते हैं।

  2. सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम 2022 में कौनसी हैं?

    2022 में किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम ने कुछ विशेष रिटर्न नहीं दिए हैं। कमजोर मार्केट की वजह से सभी म्यूच्यूअल फंड्स के रिटर्न्स में गिरावट देखी गई हैं।

  3. म्यूचुअल फंड में पैसा कब लगाएं?

    यदि आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी के द्वारा पैसा लगाना चाहते हैं तो इसके लिए कोई भी बेस्ट टाइम नहीं है। आप जब भी चाहे SIP के द्वारा म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं।

  4. सिप में कितना रिटर्न मिलता है?

    SIP एक म्यूच्यूअल फंड में निवेश करने का तरीका है। एसआईपी में आपके रिटर्ंस पूर्णतया मार्केट में निवेशित स्टॉक्स के प्रदर्शन पर निर्भर करते हैं। जैसे ये स्टॉक प्रदर्शन करेंगे वैसा आपकी एसआईपी प्रदर्शन करेगी।

Leave a Reply

पूंजी गाइड