Zerodha vs Upstox | सबसे बेस्ट ब्रोकर

Zerodha vs Upstox which is Best in Hindi: भारत में अभी के समय इतने सारे स्टॉक ब्रोकर हैं की एक नए निवेशक के लिए अपने लिए बेस्ट ब्रोकर चुनना काफी मुश्किल काम हो सकता हैं।

कोई कहता हैं Zerodha बेस्ट हैं कोई कहता हैं Upstox बेस्ट हैं। लेकिन स्टॉक ब्रोकर चुनते समय सबसे महत्वपूर्ण होता हैं की आपको क्या रिक्वायरमेंट्स हैं।

दोस्तों, इस आर्टिकल में हम Zerodha vs Upstox का विश्लेषण करेंगे। साथ ही इस आर्टिकल के अंत में मैं आपको बताऊंगा की आपके लिए कौनसा शेयर ब्रोकर बेस्ट रहेगा।

तो चलिए दोस्तों, बिना समय गवाएं शुरू करते है।

Zerodha vs Upstox which is Best in Hindi

zerodha-vs-upstox-hindi

सबसे पहले हम ज़ेरोधा और अपस्टॉक्स के बारें में संक्षिप्त जानकारी हांसिल कर लेते हैं।

ज़ेरोधा के बारे में : ज़ेरोधा भारत का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर हैं। इनका कस्टमर बेस लगभग 70 लाख के करीब हैं।

ज़ेरोधा एक सेबी रजिस्टर्ड शेयर ब्रोकर हैं जो शेयर्स और म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश की सुविधा देता हैं। एक डिस्काउंट ब्रोकर के रूप में Zerodha ने निरंतर प्रगति की हैं जिससे इसका कस्टमर बेस निरंतर बढ़ रहा हैं।

ज़ेरोधा ने आधिकारिक रूप से 15 अगस्त 2010 से भारत में काम करना शुरू किया था। इसके फाउंडर्स नितिन कामत और निखिल कामत हैं। इस स्टॉक ब्रोकर का मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित हैं।

ज़ेरोधा में डिलीवरी ट्रांसक्शन्स फ्री हैं जबकि इंट्राडे पर अधिकतम ₹20 का ब्रोकरेज हैं।

अपस्टॉक्स के बारे में : RKSV सिक्योरिटीज 2011 में स्थापित हुई थी। इसे 2016 में UPSTOX नाम दिया गया। इस डिस्काउंट ब्रोकर का मुख्यालय मुंबई में स्थित हैं। Upstox के फाउंडर्स रवि कुमार, रघु कुमार, श्रीनिवास विश्वनाथ हैं। इनके नाम के initial के आधार पर इसका नाम RKSV रखा गया था।

ये ब्रोकिंग कंपनी रतन टाटा, GVK Davix और कलारी कैपिटल ग्रुप जैसे इन्वेस्टर ग्रुप्स द्वारा समर्थित ब्रोकर हैं। अपस्टॉक्स का कस्टमर बेस लगभग 60 लाख हैं।

अपस्टॉक्स में भी में डिलीवरी ट्रांसक्शन्स फ्री हैं जबकि इंट्राडे पर अधिकतम ₹20 का ब्रोकरेज हैं।

Zerodha Vs Upstox

ZERODHA UPSTOX
Type of Broker Discount Broker Discount Broker
Exchange Membe₹hip NSE, BSE, MCX and NCDEX BSE, NSE, MCX
स्थापना वर्ष 2010 2012
ब्रांचेज की संख्या 22 4

Zerodha Vs Upstox Account opening Charges and AMC

upstox demat account hindi

दोनों डिस्काउंट ब्रोकर्स में डीमैट अकाउंट खुलवाने के चार्जेज निम्न प्रकार हैं –

ZERODHA UPSTOX
Trading Account Opening Charges ₹ 200 ₹ 0 (Free)
Trading Account AMC Charges ₹ 0 (Free) ₹ 0 (Free)
Demat Account Opening Charges ₹ 0 ₹ 0 (Free)
Demat Account AMC Charges (वार्षिक) ₹ 300 ₹ 0 (Free)

अकाउंट ओपनिंग चार्जेज और वार्षिक शुल्क के हिसाब से upstox बेहतर हैं।

आपको डीमैट अकाउंट खोलने के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती हैं –

  • पैन कार्ड,
  • आधार कार्ड और
  • बैंक अकाउंट

best broker in india in hindi

Zerodha Charges vs Upstox Charges

Particulars Upstox Zerodha
Available Segment Stocks, Equity F&O, Currency F&O and Commodity F&O Stocks, Equity F&O, Currency F&O and Commodity F&O, Bonds and Govt-Securities
म्यूचुअल फण्ड की सुविधा उपलब्ध उपलब्ध
Equity delivery Brokerage Charges ₹ 0 ₹ 0
Equity Intraday Brokerage Charges प्रति ट्रेड फ्लैट ₹20 या 0.05 % (जो भी कम हो) प्रति ट्रेड फ्लैट ₹20 या 0.03 % (जो भी कम हो)
Futures, Options प्रति ट्रेड फ्लैट ₹20 प्रति ट्रेड फ्लैट ₹20
Currency & Commodity FNO प्रति ट्रेड फ्लैट ₹20 प्रति ट्रेड फ्लैट ₹20
Charges for Call and Trade ₹ 20 per order ₹ 50 per order
Margin for Intraday Up to 5X Up to 5X
Open Account Open Account

ज़ेरोधा और अपस्टॉक्स दोनों में आप डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं। साथ में आप दोनों ब्रोकर्स के द्वारा IPO में अप्लाई भी कर सकते हैं।

Upstox vs Zerodha : Statutory Charges Comparison

Zerodha Upstox
डीमैट ट्रांसेक्शन चार्जेज ₹13.5 प्रति स्क्रिप (बस sell के सौदों पर) ₹18.5 प्रति स्क्रिप (बस sell के सौदों पर)
STT (Security Transaction Tax) 0.0126% of Total Turnover 0.0126% of Total Turnover
SEBI Turnover Charges 0.0002% of Total Turnover 0.0002% of Total Turnover
GST 18% of (Transaction + Brokerage Charges) 18% of (Transaction + Brokerage Charges)

Zerodha Vs Upstox Hindi: Demat Charges

  ZERODHA UPSTOX
DP Source CDSL CDSL
DP ID 81600 81800
Advance Deposit Nil NIL
Statutory charges ₹50 Nil
Transaction Charges on Debit (Per ISIN) ₹8 + ₹5.50 (CDSL Charges) per transaction ₹13 + ₹5.50 CDSL charges
Demat ₹150 प्रति सर्टिफिकेट + ₹100 courier charges ₹20 + ₹50 कूरियर चार्जेज
Remat ₹150 प्रति सर्टिफिकेट + ₹100 courier charges + CDSL Charges ₹100 for every hundred securities or ₹25 प्रति सर्टिफिकेट (जो भी ज्यादा हो)
Pledge Creation ₹20 + ₹12 CSDL charges 0.02% of the transaction value (Min ₹50) + CDSL charges
Pledge Creation Confirmation Nil 0.02% of the transaction value (Min ₹50) + CDSL charges
Pledge Closure ₹20 + ₹12 CSDL charges 0.02% of the transaction value (Min ₹50) + CDSL charges
Pledge Closure Confirmation Nil 0.02% of the transaction value (Min ₹50) + CDSL charges
Pledge Invocation ₹20 0.05% of the transaction value (Min ₹50)
Failed Instruction Charges ₹50 per instruction ₹50

Open UPSTOX A/C

Open ZERODHA A/C

Zerodha Vs Upstox : Margin

Zerodha Upstox
Equity Delivery 100% of trade value (1x leverage) 100% of trade value (1x leverage)
Equity Intraday Up to 20% of trade value (5x leverage) Up to 20% of trade value (5x leverage)
F&O (Equity, Currency, Commodity) 100% of Normal margin (Span + Exposure) (1x leverage) 100% of Normal margin (Span + Exposure) (1x leverage)

Zerodha vs Upstox: Features

ZERODHA UPSTOX
3 in 1 Account No No
Charting Yes Yes
Automated Trading Yes No
SMS Alerts No No
Online Demo Yes Yes
Online Portfolio No No
Margin Trading Funding No Yes
Margin Against Shares (Equity Cash) Yes No
Margin Against Shares (Equity F&O) Yes Yes
Trading Platform  Kite Web Trading Terminal, Kite Mobile (Android/iOS के लिए) और Coin (म्यूचुअल फण्ड के लिए) Upstox Pro Web, Dartstock, NEST Trader, Fox Trader, iOS और Android Algo
Intraday Square-off Time Eq Cash: 3:15 PM | Eq F&O : 3:25 PM | Currency: 4:45 PM | Commodities: 25 min before close 3:00 PM
कस्टमर ऑनलाइन चैटिंग उपलब्ध नहीं उपलब्ध
GTT Order (Goods till triggered) Yes Yes
Smallcase की सुविधा Yes Yes
Trading In SME Shares Allowed? Yes
रेफरल प्रोग्राम Yes Yes
अन्य फ़ीचर डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड, APIs (Algo Trading के लिए) डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड, Option strategy builder

फ़ीचर्स के अनुसार दोनों स्टॉक ब्रोकर बढ़िया हैं। परन्तु फ़ीचर्स के मामले में ज़ेरोधा थोड़ा भारी पड़ता हैं।

Upstox vs Zerodha in Hindi: Customer Support

Customer Service Compare Zerodha Upstox
24/7 कस्टमर सर्विस No No
ईमेल सपोर्ट Yes Yes
ऑनलाइन लाइव चैट No Yes
फ़ोन सपोर्ट Yes Yes
कस्टमर केयर नंबर + 91 80 4040 2020 +91 22 6130 9999
अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस Online/Paperless Online/Paperless
कस्टमर सपोर्ट ईमेल support@zerodha.com support@upstox.com
Knowledge Center/Education https://zerodha.com/varsity/ https://upstox.com/help-center/
हेड ऑफिस एड्रेस Zerodha Headquater
#153/154 4th Cross Dollars Colony,
Opp. Clarence Public School,
J.P Nagar 4th Phase,
Bangalore – 560078
Upstox Corporate Office
Sunshine Tower,
30th Floor,
Senapati Bapat Marg,
Dadar (W),
Mumbai – 400013
वेबसाइट https://www.zerodha.com/ https://www.upstox.com/

Upstox में आप इनके एग्जीक्यूटिव से डायरेक्ट चैट कर सकते हैं, जिसकी वजह से ये अधिक आकर्षक नज़र आता हैं।

Zerodha vs Upstox: Payout

  ZERODHA UPSTOX
Pay In and Pay Out Options Pay-in/adding funds – Cheque, UPI (Phone pay, Google Pay etc) Online Bank Transfer via IMPS, NEFT or RTGS, Netbanking from Kite

Pay-out/Fund Withdrawal – Bank Transfer only

Pay-in/adding funds – Cheque, UPI (Phone pay, Google Pay etc), Online Bank Transfer via IMPS, NEFT or RTGS, Netbanking from Upstox Pro

Pay-out/Fund Withdrawal – Bank Transfer only

Payout Time Zerodha vs Upstox - Payout Time अधिकतम 24 घंटे में (बैंक हॉलिडे के अतिरिक्त) अधिकतम 24 घंटे में (बैंक हॉलिडे के अतिरिक्त)

Zerodha Vs Upstox – Pros and Cons

हमने इस आर्टिकल में Upstox vs Zerodha के बीच सभी महत्वपूर्ण अंतरों को समझा। अब हम इन दोनों स्टॉक ब्रोकर्स के फ़ायदे और नुकसानों पर चर्चा करते हैं।

ZERODHA PROS:

  • भारत का नंबर एक ब्रोकर – एक्टिव क्लाइंट्स और एक्सचेंज वॉल्यूम के अनुसार
  • भारत में सबसे सुरक्षित, विश्वसनीय और तकनीकी रूप से एडवांस्ड ब्रोकर।
  • सिंपल फ्लैट ब्रोकरेज सर्विस (BSE, NSE, MCX).
  • फ्री इक्विटी डिलीवरी ट्रेड्स, Cash-N-Carry orders के लिए कोई ब्रोकरेज नहीं।
  • अन्य सभी सेग्मेंट्स के लिए फ्लैट ₹20 पर ट्रेड की ब्रोकरेज।
  • उन्नत kite मोबाइल एप्प जिसका इंटरफ़ेस बहुत ही आसान हैं। साथ में ये मुफ्त भी हैं।
  • सभी प्रकार की रिपोर्ट kite मोबाइल एप्प के द्वारा आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।
  • ज़ेरोधा कॉइन के माध्यम से डायरेक्ट म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट किया जा सकता हैं।
  • Good Till Triggered (GTT) उपलब्ध। इससे आप अपने आर्डर को तब तक प्लेस कर सकते हैं जब तक वो execute नहीं हो जाता।
  • इसमें आपको NRI ट्रेडिंग की सुविधा भी मिल जाती हैं।
  • ग्राहकों को Smallcase की सुविधा। Smallcase एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां आप किसी स्टॉक में SIP शुरू कर सकते हैं।
  • UPI से फण्ड ऐड करने पर कोई भी शुल्क नहीं।
  • UPI से आईपीओ लगाने की सुविधा।

ZERODHA CONS:

  • स्टॉक टिप्स, रिसर्च उपलब्ध नहीं करवाता।
  • 3-in-1 अकाउंट की सुविधा नहीं।
  • कॉल एंड ट्रेड पर प्रति ऑर्डर ₹ 50 का अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है।
  • ऑटो स्क्वायर ऑफ पर भी प्रति ऑर्डर अतिरिक्त ₹50 रुपये का शुल्क लिया जाता है।
  • कोई प्लस प्रीमियम प्लान उपलब्ध नहीं।
  • AMC फ्री डीमैट अकाउंट ऑफर नहीं करता। .
  • मार्जिन फंडिंग ऑफर नहीं करता।

Open ZERODHA A/C

UPSTOX PROS:

  • ज़ीरो अकाउंट ओपनिंग शुल्क।
  • इक्विटी डिलीवरी सौदों में जीरो ब्रोकरेज।
  • डायरेक्ट म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश की सुविधा।
  • अन्य सभी सेग्मेंट्स के लिए फ्लैट ₹20 पर (इंट्राडे) ट्रेड की ब्रोकरेज।
  • Upstox PRO मोबाइल एप्प फ्री में उपलब्ध। जिसमें एक ही जगह आप स्टॉक्स, म्यूच्यूअल फण्ड रख सकते हैं।
  • डेस्कटॉप के लिए Upstox PRO Web और Upstox NEST Trader उपलब्ध।
  • मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी की सुविधा।
  • शेयर पर मार्जिन उपलब्ध है।
  • Online IPO, FPO, Bonds, और NCD’s की सुविधा।
  • Good-Till-Triggered (GTT) ऑर्डर की सुविधा हाल ही में लांच की गई हैं।

UPSTOX CONS:

  • BTST उपलब्ध नहीं हैं।
  • कोई विशेष या प्रीमियम प्लान की कोई सुविधा नहीं।
  • स्टॉक टिप्स, रिसर्च उपलब्ध नहीं करवाता।
  • कॉल एंड ट्रेड पर अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है।
  • ऑटो स्क्वायर ऑफ पर भी प्रति ऑर्डर अतिरिक्त ₹50 रुपये का शुल्क चार्ज किया जाता है।
  • ज़ेरोधा की तुलना में अधिक डीमैट डेबिट ट्रांसक्शन चार्जेज।
  • NRI ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट ऑफर नहीं करता।
  • Intraday square-off का समय 3 PM हैं जबकि अधिकांश ब्रोकर्स इसे 3:15 PM बजे करते हैं।
  • डिजिटल गोल्ड में निवेश ऑफर नहीं करता।

Open UPSTOX A/C

ये भी पढ़ें :

निष्कर्ष | Zerodha vs Upstox Which is Better

दोस्तों, अगर अभी तक भी अगर confusued हैं की आपको upstox या zerodha दोनों में किस डिस्काउंट ब्रोकर के साथ में अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए। तो आप अगर अपने स्टॉक्स और म्यूच्यूअल फण्ड को एक साथ मैनेज करना चाहते हैं तो Upstox में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।

यदि आप ट्रेडिंग के हिसाब से अपना डीमैट अकाउंट खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Zerodha में अपना ट्रेडिंग अकाउंट खोल सकते हैं।

आप Upstox या Zerodha दोनों में से किसी के साथ भी अपना डीमैट खाता खुला सकते हैं। ये दोनों अकाउंट ही आपको निराश नहीं करेंगे।

दोस्तों, आज आपने आर्टिकल में Zerodha vs Upstox in Hindi की जानकारी हांसिल की। अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और अगर आपके कोई सवाल हैं तो आप मुझे नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।

Leave a Reply

पूंजी गाइड