Angel One क्या है | एंजेल वन में अकाउंट कैसे ओपन करें

आज के समय में निवेश का काफी अधिक महत्व हो चुका हैं। इसी निवेश को करने के लिए अभी मार्केट में अनेक सर्विस प्रोवाइडर्स मौजूद हैं। इन्हीं में से एक सर्विस ब्रोकर हैं Angel One.

तो आज इस आर्टिकल में हम एंजेल वन के बारें में विस्तार में बात करेंगे। जिसमें शामिल होगा की Angel One क्या है (Angel One meaning in Hindi), Angel ब्रोकिंग में अकाउंट कैसे ओपन करें और बाकी सम्पूर्ण जानकारी।

Angel One क्या है | What is Angel One in Hindi

Angel One meaning in Hindi

सबसे पहले बात करते हैं की Angel One क्या हैं। एंजेल वन एक स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी हैं जो की स्टॉक्स, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश ऑफर करता हैं। मिस्टर दिनेश टक्कर वर्तमान में कंपनी के चेयरमैन हैं।

ये सर्विस ब्रोकर काफी पुराना ब्रोकर हैं जो की 1996 में स्थापित हुआ था। इस स्टॉक ब्रोकर का कार्यालय मुंबई में स्थित हैं। एंजेल ब्रोकिंग ने 2021 में अपना नाम बदलकर एंजेल वन कर दिया था।

पहले एंजेल ब्रोकिंग एक फुल सर्विस ब्रोकिंग कंपनी थी लेकिन अब इसने डिस्काउंट ब्रोकिंग में अपने कदम रख दिए हैं। शेयर और म्यूच्यूअल फंड्स के अलावा ये एडवाइजरी सर्विसेज भी उपलब्ध करवाता हैं।

एंजेल वन एक सेबी रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी हैं जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर INZ000161534 हैं।

ऐंजल वन का क्या मतलब हैं | Angle One Meaning in Hindi

Angle One का मतलब होता है One Solution. कहने का मतलब हैं की ये ब्रोकिंग कंपनी आपकी सभी फाइनेंसियली आवश्यकताओं को पूरा करता हैं।

ये स्टॉक ब्रोकर इक्विटी ट्रेडिंग, F&O, कमोडिटी सर्विस, डिपोजिटरी सर्विस, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्वेस्टमेंट ऐडवायजरी, लाइफ इंश्योरेंस, IPO सभी सर्विसेज एक ही प्लेटफार्म पर ऑफर करती हैं।

ये सभी सर्विसेज कंपनी ऑनलाइन और अपनी मोबाइल एप्लीकेशन Angel One के माध्यम से प्रस्तुत करती हैं। ये मोबाइल एप्प प्ले स्टोर और IOS स्टोर से डाउनलोड की जा सकती हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now


एंजेल वन की सेवाएं | Angel Broking Services

एंजेल वन अपने कस्टमर्स को निम्न सेवाएं ऑफर करती हैं –

  • डिस्काउंट ब्रोकिंग सर्विसेज
  • इक्विटी ट्रेडिंग (Equity Trading)
  • कमोडिटी ट्रेडिंग (Commodity Trading)
  • करेंसी ट्रेडिंग (Currency Trading)
  • आईपीओ (IPO in Hindi)
  • म्यूच्यूअल फण्ड / SIP / Lump Sum
  • लाइफ इन्सुरंस & हेल्थ इन्सुरंस
  • पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस
  • डिपाजिटरी सर्विस
  • इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी

इस तरह एंजेल वन अपने ग्राहकों को बंच ऑफ़ सर्विसेज ऑफर करता हैं।

एंजेल वन में अकाउंट ओपन कैसे करें

अभी के समय में एंजेल वन में अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना बहुत ही आसान हैं। आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन ही अपना डीमैट अकाउंट एंजेल वन में खुलवा सकते हैं।

एंजेल वन में डीमैट खाता खुलवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड (मोबाइल से लिंक)
  • बैंक अकाउंट (IFSC कोड सहित)

इन दस्तावेजों की मदद से आप अपना एंजेल वन अकाउंट ओपन कर सकते हैं। वर्तमान में एंजेल वन में अकाउंट खुलवाने के लिए कोई भी शुल्क नहीं हैं।

आप निम्न लिंक पर जाकर अपना Angel One अकाउंट खुलवा सकते हैं।


  • लिंक को क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर Sign Up करना होता हैं।
  • उसके बाद जो जानकारियां पूछी गई हैं वो भरनी होती हैं।
  • सभी इंफॉर्मेशंस भरने के बाद आपका अकाउंट रिव्यु में चला जायेगा।
  • सक्सेस्फुल अकाउंट एक्टिव होने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जायेगा।
  • इसके बाद आप स्टॉक्स, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ आदि में निवेश कर सकते हैं।

Angel One Charges

एंजेल वन में फ्री में अकाउंट खुलवाया जा सकता हैं। जबकि AMC के रूप में ₹20 + GST प्रति महीना देना होता हैं।

SegmentBrokerage
Equity DeliveryFlat ₹ 0 (Free)
Equity IntradayFlat ₹ 20 or 0.25% (whichever is lower)
Equity F&OFlat ₹ 20 or 0.25% (whichever is lower)

Angel One Regulatory & Statutory Charges

 Stock InvestmentsIntraday TradingFuturesOptions
Transaction Charges

NSE: 0.00335%

NSE#: 0.00275%

BSE*: As Per The Stock Group

BUY SELL

NSE: 0.00335%

NSE#: 0.00275%

BSE*: As Per The Stock Group

BUY SELL

NSE: 0.00195%

BUY SELL

NSE: 0.053%

BUY SELL

Demat Transaction / DP Charges₹20 / Company Sell₹0₹0₹0
STT (Securities Transaction Tax)

0.1%

BUY SELL

0.025%

SELL

0.01%

SELL

0.05%

SELL

GST**18%18%18%18%
Stamp Duty Charges

0.015%

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

BUY

0.003%

BUY

0.002%

BUY

0.003%

BUY

SEBI Charges₹ 10/ crore₹ 10/ crore₹ 10/ crore₹ 10/ crore
Clearing Charges₹0₹0₹0₹0

Angel One ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स

किसी भी स्टॉक ब्रोकर में उसके ट्रेडिंग प्लेटफार्म बहुत अधिक मायने रखते है। एंजेल वन मुख्य रूप से 3 ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध करवाता हैं।

  • Angel One App (Mobile Trading App)

यह एंड्रॉइड और IOS आधारित मोबाइल एप्लिकेशन है। ये मोबाइल एप्प उपयोग करने में बहुत आसान हैं। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके इक्विटी और कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग की जा सकती है।

  • Angel One Trade (Website)

यह एक ब्राउज़र आधारित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है। ये एक फ़ास्ट ट्रेडिंग प्लेटफार्म हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म ट्रेडर्स के लिए काफी उपयोगी हैं।

  • Angel SpeedPro (Trading Terminal)

ये एक कंप्यूटर एप्लिकेशन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हैं जो की आटोमेटिक अपडेट प्रदान करता है। इस टर्मिनल में एडवांस चार्ट्स और टेक्निक्स उपलब्ध हैं।

Angel One Review

चलिए अब Angel One का डिटेल रिव्यु करते हैं जिसमें हम इसके फायदे और नुकसानों की बात करेंगे।

एंजेल वन के फायदे

  • फुल सर्विस ब्रोकरेज सर्विसेज बेहद कम ब्रोकरेज शुल्क पर उपलब्ध करवाता हैं।
  • सभी सेग्मेंट्स में ₹20 प्रति आर्डर की न्यूनतम ब्रोकरेज।
  • ब्रोकरेज मुक्त इक्विटी डिलीवरी ट्रेड।
  • फ्री में फंड ट्रांसफर की सुविधा।
  • नए कस्टमर्स के लिए ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध।
  • मार्जिन ट्रेडिंग सुविधा उपलब्ध हैं।
  • सिक्योरिटीज को प्लेज के रूप में रख सकते हैं।
  • डायरेक्ट म्यूचुअल फंड प्लान्स में निवेश करने की सुविधा।
  • इंट्राडे स्क्वायर-ऑफ और कॉल एंड ट्रेड के लिए केवल ₹20 रुपये चार्ज। (अन्य चार्ज 50 रुपये)।
  • स्टॉक और म्युचुअल फंड के लिए फ्री टिप्स ऑफर करता हैं।
  • लोकल सब-ब्रोकर या RM सर्विसेज ऑफर करता हैं वो भी एक डिस्काउंट ब्रोकर होने के साथ।
  • कोई समस्या होने पर RM को कॉल करने की सुविधा।

एंजेल वन के नुकसान

  • ग्राहकों को बिना सूचना के मार्जिन फंडिंग दी जाती है। इसकी वजह से ग्राहकों को confusion में अधिक ब्याज का भुगतान करना पड़ता हैं।
  • एंजल ब्रोकिंग SME शेयर में ट्रेडिंग ऑफर नहीं करता है।
  • 3-इन-1 अकाउंट की सुविधा उपलब्ध नहीं।

Angel One कस्टमर केयर

यदि किसी को भी एंजेल वन से सम्बंधित कोई भी समस्या हैं या अकाउंट खुलवाने में कोई दिक्कत आ रही हैं तो वो 08047480048 पर सम्पर्क कर सकता हैं।

दूसरे विकल्प में आप support@angelbroking.com पर मेल करके भी अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के समय में निवेश का काफी अधिक महत्व हैं। इसी निवेश को आसान बनता है Angel One. एंजेल वन एक शानदार फ़ीचर वाला स्टॉक ब्रोकर हैं जो की एक नए निवेशक को समझने में बहुत ही आसान हैं।

एंजेल वन को लाखों ग्राहक यूज़ कर रहे है और आप भी इसके साथ में निवेश की शुरुवात कर सकते हैं।

तो आज आपने इस आर्टिकल में हमनें जाना की एंजेल वन क्या है (What is Angel One in Hindi), एंजेल वन में अकाउंट कैसे ओपन करें और Angel One Review in Hindi.

जानकारी अच्छी लगी हो तो, इसे सोशल मीडिया नेटवर्क्स पर जरूर शेयर करें। यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो वो कमेंट बॉक्स में आमंत्रित हैं।

FAQ : Angel One Kya Hain

  1. एंजेल वन में डीमैट अकाउंट कैसे बनाये?

    आप पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक अकाउंट की मदद से एंजेल ब्रोकिंग में अकाउंट बना सकते हैं।

  2. एंजेल वन से पैसे कैसे कमाए?

    आप एंजेल वन में अकाउंट खुलवाकर जब किसी को रेफर करेंगे तो सामने वाले का अकाउंट ओपन होने के बाद आपको रिवार्ड्स प्राप्त होते हैं।

  3. क्या एंजेल ब्रोकिंग सेफ है?

    एंजेल वन एक सेबी रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर हैं जिसके लाखों ग्राहक हैं। इसलिए एंजेल वन को सेफ माना जा सकता हैं।

  4. एंजेल वन का मालिक कौन है?

    मिस्टर दिनेश टक्कर एंजेल वन के मालिक हैं।

ये भी पढ़े:

4.9/5 - (7 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide