आर्टिकल में बात की गई हैं की Upstox क्या है या Upstox meaning in Hindi. साथ ही शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए Upstox का इस्तेमाल कैसे करें
वर्तमान समय में निवेश का काफी अधिक महत्व हो चुका हैं। अभी के समय निवेश के लिए कई विकल्प मौजूद हैं उन्हीं में से एक है Upstox.
आज हम इस Best Demat Account की सीरीज में समझेंगे की Upstox kya hai और साथ ही Upstox डीमैट अकाउंट का रिव्यु भी करेंगे। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपके पास एक डीमैट ट्रेडिंग अकाउंट होना आवश्यक हैं।
Upstox भारत के बेहतरीन बेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर्स में से एक हैं। इसमें आपको अपना डीमैट अकाउंट खुलवाना हैं या नहीं इसका निर्णय आप इस UPSTOX Review को पढ़ने के बाद आसानी से कर सकते हैं।
आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे की Upstox क्या है (Upstox meaning in Hindi) और अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए। तो बनें रहिये इस दिलचस्प आर्टिकल के साथ में।
UPSTOX क्या है | What is Upstox in Hindi
यदि बात की जाए की Upstox क्या है तो अपस्टॉक्स एक शेयर मार्केट स्टॉक ब्रोकर हैं जो की ब्रोकिंग एक कंपनी हैं।
अभी के समय में Upstox भारत का दूसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर हैं। ये पहले RKSV सिक्योरिटीज के नाम से जाना जाता था। Upstox आपको डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की सुविधा देता हैं।
इसके द्वारा आप शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड, आईपीओ आदि में निवेश कर सकते हैं। Upstox के अनुसार वर्तमान में यह लगभग 50 लाख क्लाइंट्स को सेवाएं दे रहा है। Upstox सेबी द्वारा रजिस्टर्ड ब्रोकर है जिसका सेबी रजिस्ट्रेशन नंबर INZ000185137 है।
इस तरह यदि किसी व्यक्ति शेयर बाजार में निवेश करना हैं या म्यूच्यूअल फंड ख़रीदने हैं तो वो Upstox का इस्तेमाल कर सकता हैं।
Upstox meaning in Hindi
अगर Upstox meaning in Hindi की बात की जाये तो ये ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकर हैं जो की बहुत की कम कीमत पर डीमैट अकाउंट ऑफर करता हैं। इस कंपनी के फाउंडर्स रवि कुमार, रघु कुमार, श्रीनिवास विश्वनाथ के नाम के इनिशियल के आधार पर ही इसका नाम RKSV रखा गया हैं।
इस डिस्काउंट ब्रोकर्स के साथ इक्विटी ट्रेडिंग, F&O ट्रेडिंग, करेंसी और डेरीवेटिव ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किया जा सकता हैं। अपस्टॉक्स के प्ले स्टोर पर एक करोड़ से भी अधिक डाउनलोड हैं और इसकी रेटिंग 4.6 स्टार हैं।
UPSTOX का मालिक कौन हैं?
RKSV सिक्योरिटीज को 2011 में स्थापित किया गया था। जिसे 2016 में UPSTOX नाम दिया गया। इस डिस्काउंट ब्रोकर का वर्तमान में मुख्यालय मुंबई में हैं। Upstox के फाउंडर्स रवि कुमार, रघु कुमार, श्रीनिवास विश्वनाथ हैं।
Upstox रतन टाटा, GVK Davix और कलारी कैपिटल ग्रुप जैसे इन्वेस्टर ग्रुप्स द्वारा समर्थित ब्रोकर हैं।
UPSTOX Review in Hindi
अपस्टोक्स अभी भारत में Best Discount Brokers में से एक हैं। Upstox आपको फ़ास्ट ट्रेडिंग प्लेटफार्म के साथ में न्यूनतम ब्रोकरेज पर ट्रेडिंग की सुविधा भी देता हैं। अगर आप एक ट्रेडर हैं तो upstox निश्चित तौर पर आपकी पहली पसंद हो सकता हैं।
ये ब्रोकर अत्याधुनिक फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं जो आपको प्रत्येक प्रकार के सेगमेंट में निवेश की सुविधा देता हैं।
Upstox Account Opening charges
What is Upstox in Hindi जानने के बाद अब इस ब्रोकर के चार्जेज के बारें में समझते हैं। अपस्टॉक्स में नए डीमैट अकाउंट ओपनिंग चार्जेस नियमित रूप से बदलते रहते हैं। अभी के समय में Upstox में फ्री में डीमैट अकाउंट खुलवाने की सुविधा दी जा रही हैं।
ट्रेडिंग अकाउंट वार्षिक शुल्क (AMC) – UPSTOX अपने ग्राहकों से AMC के रूप में ₹300 वार्षिक चार्ज करता है। इसे ये ₹25 प्रति महीने ट्रेडिंग अकाउंट से चार्ज करता है।
अकाउंट ओपनिंग चार्जेस और वार्षिक शुल्क डिस्काउंट ब्रोकर के हिसाब से ठीक ही दिखाई देते हैं। फ्री अकाउंट ओपनिंग इसे ओर आकर्षक बनाता हैं।
Open UPSTOX Demat Account Online
Upstox Charges in Hindi
बेस्ट ब्रोकर चुनने के लिए ब्रोकरेज बहुत मायने रखती हैं। खासतौर पर जब आप एक नियमित ट्रेडर हैं। नीचे दी गई टेबल्स के माध्यम से आप Upstox Brokerage Charges को समझ सकते हैं।
Upstox Equity Delivery & Upstox Intraday Charges
Equity Delivery | Equity Intraday | |
ब्रोकरेज | जीरो | ₹20 प्रति आर्डर या 0.05% (जो भी कम हो) |
STT (सिक्योरिटी ट्रांसेक्शन टैक्स) | 0.1% on both buy & sell | 0.025% only on sell. |
ट्रांसेक्शन चार्जेज | NSE: 0.00345% per trade on buy & sell. BSE: स्क्रिप ग्रुप के अनुसार | NSE: 0.00345% per trade on buy & sell. BSE: स्क्रिप ग्रुप के अनुसार |
डीमैट ट्रांसेक्शन चार्जेज | ₹18.5 प्रति स्क्रिप (बस सेल के सौदों पर) | जीरो |
GST | 18% (on brokerage + transaction + Demat charges) | 18% (on brokerage + transaction + Demat charges) |
सेबी चार्जेज | ₹5/crore | ₹5/crore |
Upstox Equity F&O Charges
Equity Futures | Equity Options | |
ब्रोकरेज | ₹20 प्रति आर्डर या 0.05% (जो भी कम हो) | फ्लैट ₹20 प्रति आर्डर या 0.05% (जो भी कम हो) |
STT (सिक्योरिटी ट्रांसेक्शन टैक्स) | 0.1% on sell | 0.05% only on sell. |
ट्रांसेक्शन चार्जेज | NSE: Exchange turnover charge: 0.0020% Clearing charge: 0.0002% | NSE: Exchange turnover charge: 0.053% Clearing charge: 0.005% |
डीमैट ट्रांसेक्शन चार्जेज | जीरो | जीरो |
GST | 18% (on brokerage + transaction & clearing charges) | 18% (on brokerage + transaction & clearing charges) |
सेबी चार्जेज | ₹5/crore | ₹5/crore |
इसके अतिरिक्त Upstox करेंसी ऑप्शन/फ्यूचर और कमॉडिटी ऑप्शन/फ्यूचर में भी अधिकतम ₹20 प्रति ऑर्डर ही चार्ज करता हैं।
अन्य चार्जेज –
- कॉल एंड ट्रेड : ₹20 प्रति ऑर्डर
- डिजिटल कॉन्ट्रैक्ट नोट फ्री होता हैं। परन्तु फिजिकल कॉन्ट्रैक्ट नोट के लिए ₹25 प्रति नोट और कूरियर चार्जेज अलग से देना होता हैं।
- बैंक में Instant मनी ट्रांसफर करने के लिए ₹7 प्रति ट्रांसक्शन देना होता हैं।
Upstox क्या-क्या ऑफर करता हैं?
अपस्टॉक्स के एक सिंगल प्लेटफार्म से आप कई प्रकार के निवेश विकल्पों में इन्वेस्ट कर सकते हैं। Upstox में डीमैट अकाउंट खुलवाने का सबसे बड़ा फायदा ये हैं की आपका संपूर्ण पोर्टफोलियो एक जगह हो जाता हैं।
ये ब्रोकर आपको निम्न निवेश विकल्प ऑफर करता हैं –
- शेयर
- F & O
- करेंसी ट्रेडिंग
- कमॉडिटी
- म्यूच्यूअल फण्ड
- आईपीओ प्लेटफार्म
- बांड और डेब्ट फण्ड
- ETF
UPSTOX 3 in 1 अकाउंट
अपस्टॉक्स आपको 3 in 1 अकाउंट भी ऑफर करता है जिसमें डिमैट अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट और IndusInd बैंक सेविंग अकाउंट एक साथ मिलता है। 3 in 1 अकाउंट खुलवाने के लिए अपस्टॉक्स का IndusInd बैंक से टाई अप है जिसमें आप चाहे तो सेविंग अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।
इस प्रकार के अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा है स्मार्ट ट्रांसफर। जैसे की अगर आपके सेविंग अकाउंट में ₹1 लाख पड़े हैं तो आप ₹50,000 को स्मार्ट ट्रांसफर के लिए सिलेक्ट कर सकते हैं। अब आप इन ₹50,000 से ट्रेडिंग कर सकते हैं। साथ ही अगर आपने उस पैसे से ट्रेड नहीं किया है तो आपको उस पैसे पर इंटरेस्ट भी मिलता रहेगा।
इसके अतिरिक्त आपके इसके डेबिट कार्ड के प्रत्येक ₹200 के खर्च पर आपको 6x रीवार्ड प्वाइंट्स मिलते हैं जिन्हें आप ब्रोकरेज क्रेडिट में इस्तेमाल कर सकते हैं।
UPSTOX Trading Platforms
ऊपर हमनें समझा की Upstox क्या है या Upstox Meaning in Hindi, अब बात करते हैं अपस्टॉक्स के द्वारा ऑफर किये जाने वाले ट्रेडिंग प्लेटफार्म। RKSV आपको अपने कंप्यूटर और मोबाइल दोनों पर ही ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है। डिस्काउंट ब्रोकर होने के बावजूद ये अपने क्लाइंट्स को बेहतरीन फीचर्स से युक्त ट्रेडिंग टर्मिनल की सुविधा देता है।
1. Upstox मोबाइल ट्रेडिंग एप
इसकी मोबाइल एप प्ले स्टोर और IOS स्टोर दोनों पर ही उपलब्ध है। यह ट्रेडिंग एप्प प्रयोग करने में बहुत ही आसान है जो ने नए निवेशकों को समझने में बहुत ही आसान हैं।
फ़ीचर्स :-
- सभी सेगमेंट में लगातार करंट प्राइस अपडेट जैसे की NSE Cash, BSE Cash, NSE (F&O), NSE Currency और BSE Currency.
- मोबाइल एप्प में चार्ट की सुविधा जिसे वर्टीकल रूप में भी देखा जा सकता हैं। साथ ही इंडीकेटर्स, ड्रॉइंग टूल्स आदि की सुविधा जो ट्रेडर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं।
- अलग-अलग वॉचलिस्ट बनाने का विकल्प।
- शेयर खरीदना और बेचना बहुत ही आसान।
- Upstox मोबाइल एप्प में एडवांस ऑर्डर का विकल्प भी मौजूद जिससे आप कवर ऑर्डर और ब्रैकेट ऑर्डर भी कर सकते हैं।
- एप्प के माध्यम से ही आप आसानी से money add और withdraw कर सकते हैं। ट्रेडिंग अकाउंट में आप गूगल पे, UPI, नेट बैंकिंग, NEFT, RTGS और IMPS के द्वारा भी राशि जोड़ सकते हैं।
समस्याओं की बात की जाए तो ये मोबाइल ऐप कई बार वॉच लिस्ट में ऐड किए गए शेयर्स की प्राइस अपडेशन में देरी करती है। कभी-कभी आपको Upstox मोबाइल ऐप में कनेक्टिविटी इशू का भी सामना करना पड़ सकता है।
निष्कर्ष में कहा जाए तो ये मोबाइल ऐप अपने ग्राहकों को कुछ कमियों को छोड़कर बेहतरीन यूजर इंटरफेस के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध करवाती है। इस ट्रेडिंग एप्प को प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
2. Upstox PRO Web
यह Upstox का वेब ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। ये ट्रेडिंग टर्मिनल अपस्टॉक्स के एडवांस users और नियमित ट्रेडिंग करने वाले ट्रेडर्स जैसे कि इंट्राडे और F&O सेगमेंट के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई एप्लीकेशन इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है। आप सीधे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउजर में यूआरएल टाइप करके इसे एक्सेस कर सकते हैं।
फीचर्स : –
- ये वेब ट्रेडिंग टर्मिनल आपको एडवांस चार्ट उपलब्ध करवाता है जिसमें 100 से भी ज्यादा इंडिकेटर है।
- यह आपको प्रत्येक प्रकार के सेगमेंट में ट्रेड करने की सुविधा देता है।
- इस प्लेटफार्म को एक्सेस करना बहुत ही आसान है जिसे आप कंप्यूटर के किसी भी ब्राउजर से एक्सेस कर सकते हैं।
- इसका इंटरफेस बहुत ही एडवांस है।
- यह आपको रियल टाइम मार्केट डाटा के साथ अपडेट रखता है वह भी तेज गति के साथ।
ट्रेडर्स के लिए ये ट्रेडिंग टर्मिनल बहुत ही शानदार हैं परन्तु ये नए निवेशकों के लिए समझने में थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं।
3. Upstox NEST Trader
यह Upstox द्वारा प्रस्तुत एक कंप्यूटर एप्लीकेशन है जिसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इंस्टॉल कर सकते हैं। नेस्ट ट्रेडर एक एडवांस ट्रेडिंग डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर है जिसमें आप मार्केट को मॉनिटर, ट्रेडिंग और बाय-सेल कर सकते हैं।
फीचर्स : –
- ये आपको हाई स्पीड ट्रेडिंग उपलब्ध करवाता है जो ट्रांजैक्शन के दौरान लगने वाले अतिरिक्त समय को भी कम करता है।
- इस एप्लीकेशन के इंटरफ़ेस को आप अपनी आवश्यकतानुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।
- इसमें एडवांस चार्ट और कई महत्वपूर्ण टूल्स हैं जो आपकी ट्रेडिंग में मदद करते हैं।
अगर आप एक नियमित ट्रेडर हैं तो आपके लिए Upstox नेस्ट ट्रेडर बेस्ट विकल्प हैं।
UPSTOX Margin
- इक्विटी में इंट्राडे और CO ऑर्डर्स में – Up to 5x मार्जिन
- इंट्राडे और CO आर्डर फ्यूचर, इंडेक्स और स्टॉक ऑप्शन, NSE करेंसी फ्यूचर और MCX फ्यूचर – Up to 1.33x मार्जिन
- ऑप्शन Buying में कोई मार्जिन उपलब्ध नहीं हैं।
Upstox Complaints
इस डिस्काउंट ब्रोकर पर NSE पर 2020-21 में कुल 862 (0.04%) कंप्लेंट दर्ज की गई थी जबकि 2019-20 में ये शिकायतें 164 (0.03%) थी। इस ब्रोकर की शिकायतें अन्य ब्रोकर्स के मुकाबले बेहतर है या कम है।
UPSTOX का कस्टमर सपोर्ट कैसा है?
RKSV अपने ग्राहकों को खुद से कनेक्ट होने के कई विकल्प देता है जैसे की –
- फ़ोन
- ईमेल
- चैट
- सोशल मीडिया
ये ब्रोकर अपने क्लाइंट्स से जुड़ने के लिए निरंतर अपने चैनल्स में इजाफा करने के लिए प्रयासरत हैं। अगर आप अपस्टॉक्स को ईमेल के माध्यम से कांटेक्ट करने का प्रयास करते हैं तो इसका रिप्लाई सामान्यतः 24 घंटे के भीतर आ जाता है। आप इनके कस्टमर एग्जीक्यूटिव से इनकी मोबाइल ट्रेडिंग एप के द्वारा भी चैट कर अपनी समस्या बता सकते हैं।
निष्कर्तः इनका कस्टमर सपोर्ट बहुत ही रेस्पॉन्सिव और तेज है।
Upstox में डीमैट अकाउंट कैसे खोले?
अपस्टॉक्स अपने ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से डिमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। अगर आप ऑनलाइन पेपरलेस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है। अगर आपका आधार आपके मोबाइल से लिंक नहीं हैं तो आपको अपनी एप्लीकेशन आवश्यक दस्तावेजों के साथ Upstox को कूरियर या डाक के द्वारा भेजनी होगी।
आवश्यक दस्तावेज़ –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट की जानकारी
- इनकम प्रूफ (डेरीवेटिव के लिए)
Upstox में डीमैट अकाउंट खुलवाना बहुत ही आसान हैं जिसे आप निम्न स्टेप फॉलो करके खुलवा सकते हैं –
- इस लिंक पर जाएं – Open New Account
- अपना मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें।
- अपने मोबाइल पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करें।
- अपनी पर्सनल जानकारी ऐड करें।
- इस स्टेप में आपको दिए गए वाइट बॉक्स में अपना ई-सिग्नेचर करना हैं।
- नेक्स्ट क्लिक करने पर आपको कैमरा परमिशन पूछी जाएगी जिसे आपको allow करना हैं।
- इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी लेनी हैं और नेक्स्ट पर क्लिक करना हैं।
- इस स्टेप में आपको अपने बैंक की जानकारी डालनी हैं जैसे की बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड।
- इसके बाद आपको अपने ईमेल पर एक OTP प्राप्त होगा। उसे आपको एप्लीकेशन में दर्ज करना हैं।
- इस स्टेप में आपको UPSTOX अकाउंट ओपन का शुल्क पे करना हैं। (अगर कुछ हैं तो)
- अगली स्टेप में आपको फ्यूचर और कमॉडिटी में ट्रेड करने का विकल्प पूछेगा जिसे आप “NO” कर सकते हैं।
- अब आपको अपनी एप्लीकेशन को आधार कार्ड के माध्यम से E-sign करना हैं जो की OTP के द्वारा होगा।
- इसके बाद आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद आपकी एप्लीकेशन Upstox में स्क्रूटिनी के लिए जाएगी। आमतौर पर 24 से 48 घण्टे के भीतर आपका अकाउंट सक्रिय कर दिया जाता हैं। आपका यूजर अकाउंट और पासवर्ड आपको ईमेल और मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगा।
UPSTOX Pros
- अपस्टॉक्स में अकाउंट खुलवाने के आपको कई फायदे होते हैं जो इसको अन्य ब्रोकर्स से अलग बनाते हैं।
- डिलीवरी के सौदों में Upstox शेयर खरीदने पर कोई भी ब्रोकरेज नहीं चार्ज करता। जो निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए शेयर खरीदते हैं उनके लिए यह बेस्ट विकल्प हो सकता है।
- आप Upstox ट्रेडिंग टर्मिनल्स को आसानी से अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप से एक्सेस कर सकते हैं।
- यह अपने ग्राहकों को नियमित रूप से मार्केट रीकैप के बारे में न्यूज़ लेटर भेजते रहते हैं।
- AMO (After market offer) और कवर ऑर्डर मोबाइल और वेब वर्जन दोनों में उपलब्ध हैं।
- Upstox ऑप्शन चैन टूल निवेशकों के लिए बहुत ही बढ़िया टूल है जो उनको स्पॉट, फ्यूचर प्राइस, वर्टीकल comparison ढूंढने में मदद करता है।
- इसी प्लेटफार्म द्वारा आप म्यूच्यूअल फंड, गोल्ड, ETF में भी निवेश कर सकते हैं।
- इसमें आप यूपीआई के माध्यम से आईपीओ भी अप्लाई कर सकते हैं।
- रेफर प्रोग्राम के तहत आप UPSTOX में अगर आप किसी को रेफर करते हैं तो आपको प्रत्येक successful refer पर ₹300 से ₹600 मिलते हैं। ये रिवॉर्ड समय-समय पर बदलता रहता हैं।
UPSTOX Cons
- ये ब्रोकर आपको कोई भी ट्रेडिंग प्लान या priority पैक ऑफर नहीं करता हैं।
- डिलीवरी सौदों पर मार्जिन फंडिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।
- Upstox में वर्तमान में NRI अकाउंट भी उपलब्ध नहीं हैं।
- Upstox में डीमैट डेबिट ट्रांसेक्शन चार्जेज (18.5) अन्य डिस्काउंट ब्रोकर (13.5) के मुकाबले ज्यादा हैं।
Upstox से पैसे कैसे कमाए | Upstox se Paise kaise kamaye in Hindi
कुछ निवेशकों का सवाल रहता हैं की Upstox से पैसे कैसे कमाए? जैसा की आप जानते हैं की Upstox एक स्टॉक ब्रोकर हैं जिसमें आप इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन एक दूसरा तरीका हैं Refer and Earn का। इसमें आपको अपस्टॉक्स में अकाउंट खुलवाने के बाद अपने दोस्तों और जानकारों को इसे शेयर करना होता हैं। जब वे आपके लिंक से अपस्टॉक्स में डीमैट अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको अपस्टॉक्स के रेफरल प्रोग्राम के अनुसार ₹100 से ₹600 मिलते हैं।
इस प्रकार आप कई लोगों को अकाउंट शेयर करके Upstox से पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष- What is Upstox in Hindi
दोस्तों, मैं स्वयं पिछले 7 वर्ष से Upstox डीमैट अकाउंट यूज कर रहा हूं। यह काफी अच्छा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको कई सुविधाएं प्राप्त होती है। साथ में यह अपने ग्राहकों को अपनी सेवाओं को लेकर कोई शिकायत का मौका भी नहीं देता।
अगर आप Upstox में डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप निश्चित तौर पर upstox में अपना डिमैट अकाउंट खुलवा कर निवेश शुरू कर सकते हैं। नए निवेशकों के लिए upstox एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं। तो आज आपने इस आर्टिकल में समझा की Upstox क्या है (Upstox meaning in Hindi).
दोस्तों, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने साथियों के साथ जरुर शेयर करें। आप अपने सवाल मुझे कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता सकते हैं।
Upstox Kya hai – FAQ
क्या Upstox सेफ हैं?
Upstox इंडस्ट्री के दिग्गजों द्वारा फंडेड हैं जो की इसे विश्वसनीय बनता हैं। साथ ही ये तेजी से बढ़ता हुआ डिस्काउंट ब्रोकर हैं जो निवेशकों की पसंद में से एक हैं।
क्या Upstox के द्वारा आईपीओ में निवेश कर सकते हैं?
आप Upstox में UPI के माध्यम से आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।
Upstox की मोबाइल ट्रेडिंग एप्प कौनसी हैं?
Upstox की UPSTOX PRO नाम से एक बहुत ही बढ़िया मोबाइल ट्रेडिंग एप्प हैं।
क्या Upstox फ्री हैं?
इसमें डिलीवरी सौदे फ्री हैं जबकि अन्य सौदों में अधिकतम ₹20 ब्रोकरेज हैं। बाकी आपको ट्रेडिंग अकाउंट के लिए मामूली AMC देनी होती हैं
क्या Upstox में मोबाइल एप्प से फण्ड पेआउट किया जा सकता हैं?
मोबाइल एप्प के फण्ड सेक्शन में जाकर आसानी से फण्ड ऐड और पेआउट लिया जा सकता हैं।
Upstox के कस्टमर केयर के नंबर क्या हैं?
आप इन्हें 91-22-6130-9999 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़े –