Option Trading Books in Hindi (2024) | ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स

ऑप्शन ट्रेडिंग शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग का एक बेहतरीन तरीका हैं जिसमें कम समय में ही अच्छा पैसा कमाया जा सकता हैं। लेकिन जहां पर भी बात पैसे कमाने की आती हैं वहां लर्निंग बहुत जरुरी हो जाती हैं।

इसलिए ऑप्शन ट्रेडिंग को सीखने के लिए बुक्स सबसे बढ़िया विकल्प मानी जाती हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग की बुक्स आपको इसकी सामान्य जानकारी से लेकर एडवांस चार्ट एनालिसिस और विभिन्न कैंडलस्टिक चार्ट इंडीकेटर्स, रेजिस्टेंस आदि की गहन जानकारी प्रदान करती हैं।

इसी वजह से आज हम इस आर्टिकल में हिंदी में बेस्ट ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स या Option Trading Books in Hindi की बात करेंगे। साथ ही हम बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग और स्विंग ट्रेडिंग की बुक्स के बारें में भी चर्चा करेंगे। तो इस पोस्ट के अंत तक जरूर बने रहिये। 

Best Option Trading Books in Hindi

वैसे आपके प्रश्न ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें के जवाब के लिए मार्केट में बहुत सी किताबें उपलब्ध हैं। लेकिन एक बिगिनर के तौर पर आवश्यक हैं की आप सही ऑप्शन ट्रेडिंग की बुक से शुरुवात करें। इसमें आपको इसकी बेसिक जानकारी से लेकर एडवांस जानकारी सीखने पर जोर देना चाहिए। 

इसलिए मैंने क्रमानुसार आपके लिए ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स का ब्योरा दिया हैं।

Best Option Trading Books in HINDI

1. ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगायें?

ये किताब ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए बहुत ही बढ़िया मानी जाती हैं। ये ऑप्शन ट्रेडिंग की किताब आपको ऑप्शन का ऐसा व्यवहारिक ज्ञान देने का वादा करती हैं जिससे एक कम पढ़ा-लिखा साधारण वेटर भी ऑप्शन ट्रेडिंग से अमीर बन सकता है।

इस ऑप्शन ट्रेडिंग की बुक में ऑप्शन के कखग से लेकर ग्रीक तक का आधुनिक ज्ञान एकदम सरल भाषा में दिया गया है। जिसे एक नया ट्रेडर भी बड़ी आसानी से समझ सकता हैं।

इस बुक के लेखक महेश चन्द्र कौशिक जटिल विषयों को सरलता से समझाना पसंद करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर यह बुक भी उपन्यास की तरह कहानी के फॉर्मेट में लिखी गयी है। ताकि आपको इस बुक को पढ़ते समय बोरियत महसूस न हो।

ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगायें की सामान्य जानकारी:

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
 विवरण
बुक का नामऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगायें?
लेखकमहेश चन्द्र कौशिक
भाषाहिंदी, अंग्रेजी

विशेषताएं:

  • ये किताब हिंदी भाषा में बहुत सरलता से समझायी गई हैं।
  • एक बिगिनर भी आसानी से समझ प्राप्त कर सकता हैं।
  • ऑप्शन ट्रेडिंग का व्यवहारिक ज्ञान।

ये किताब आप यहाँ से खरीद सकते हैं –


2. ऑप्शन स्ट्रेटेजी की पहचान

यह बुक भी Best Option Trading Book in Hindi मानी जाती हैं। नए ट्रेडर्स के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए ये पुस्तक भी बढ़िया साबित हो सकती हैं। इसमें लेखक ने कॉल पुट का कांसेप्ट बहुत ही अच्छे से समझाया हैं।

ये बुक 1 जनवरी 2016 को प्रकाशित हुई थी। इसे जीतेन्द्र गाला और अंकित गाला द्वारा लिखा गया हैं। इन्होनें ट्रेडिंग को लेकर कई अन्य पुस्तकें भी लिखी हैं।

ऑप्शन स्ट्रेटेजी की पहचान की सामान्य जानकारी:

 विवरण
बुक का नामऑप्शन स्ट्रेटेजी की पहचान
लेखकजीतेन्द्र गाला और अंकित गाला
भाषाहिंदी

ऑप्शन ट्रेडिंग की ये किताब आप यहाँ से खरीद सकते हैं-


ये भी पढ़ें:

3. प्राइस एक्शन ट्रेडिंग

ये ऑप्शन ट्रेडिंग की बुक चार्टमोजो के संस्थापक सुनील गुर्जर द्वारा लिखी गई हैं। ये किताब आपको टेक्निकल इंडीकेटर्स पर ज्यादा भरोसा किए बिना, प्राइस एक्शन का उपयोग करके स्टॉक में एंट्री और एग्जिट में गाइड करती हैं।

प्राइस एक्शन ट्रेडिंग बुक सरल और आसान हिंदी भाषा में लिखी गई है। ये पुस्तक आपको विभिन्न केस स्टडीज और चार्ट्स की मदद से प्राइस एक्शन ट्रेडिंग में विभिन्न टेक्निकल एनालिसिस टूल जैसे की – रेजिस्टेंस, मूविंग एवरेज, कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न, चार्ट पैटर्न इत्यादि का उपयोग करना सिखाएगी।

प्राइस एक्शन ट्रेडिंग की सामान्य जानकारी:

 विवरण
बुक का नामप्राइस एक्शन ट्रेडिंग
लेखकसुनील गुर्जर
भाषाहिंदी और अंग्रेजी

इस किताब में 49 केस स्टडीज भी शामिल की गई हैं जो सभी अवधारणाओं को व्यावहारिक तरीके से समझाती हैं।

इस पुस्तक को आप हिंदी और इंग्लिश में यहाँ से ख़रीद सकते हैं-


4. टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान

ये किताब टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक को समझने के लिए काफी पुरानी और विश्वशनीय पुस्तक हैं। ये ट्रेडिंग की किताब के लेखक का दावा हैं की इसे पढ़ने के बाद आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखने के लिए कोई भी कोर्स या सेमिनार ज्वाइन नहीं करना पड़ेगा।

इस किताब में आपको निम्न जानकारी मिलेगी-

  • शेयर बाज़ार की मूल बातें
  • स्टॉक मार्केट विश्लेषण का परिचय
  • टेक्निकल एनालिसिस की मूल बातें
  • कैंडलस्टिक का परिचय
  • चार्ट पैटर्न का परिचय
  • टेक्निकल इंडीकेटर्स का परिचय
  • तकनीकी विश्लेषण चरण
  • स्टॉप लॉस थ्योरी
  • स्टॉक चयन रणनीतियाँ
  • टेक्निकल एनालिसिस केस स्टडीज़

टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान:

 विवरण
बुक का नामटेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान
लेखकरवि पटेल
भाषाहिंदी और अंग्रेजी

इस किताब को आप यहां से खरीद सकते हैं:


5. The Simplest Book For Technical Analysis

ये ट्रेडिंग की बुक “फिनोविंग्स ट्रेनिंग एंड अकडेमी प्राइवेट लिमिटेड” के फाउंडर मुकुल अग्रवाल द्वारा लिखित हैं। इसमें स्टॉक, इंडेक्स और कमोडिटी मार्केट में एंट्री, एग्जिट के लिए टेक्निकल एनालिसिस का प्रयोग बताया गया हैं।

यह किताब ट्रेडर्स या इनवेस्टर्स को उन सभी बेसिक्स और जटिल टेक्निक्स को सरल तरीके से समझाती हैं जिनकी उन्हें टेक्निकल एनालिसिस को समझने में आवश्यकता होती है।

द सिम्पलेस्ट बुक फॉर टेक्निकल एनालिसिस की जानकारी:

 विवरण
बुक का नामद सिम्पलेस्ट बुक फॉर टेक्निकल एनालिसिस
लेखकमुकुल अग्रवाल
भाषाहिंदी और अंग्रेजी

इस किताब में सम्मिलित विभिन्न उदाहरण से समझाया गया हैं। इसमें विभिन्न टेक्निकल एनालिसिस टेक्निक्स जैसे कि सपोर्ट और रेसिस्टेंस, मूविंग एवरेज, कैंडलस्टिक्स पैटर्न और चार्ट पैटर्न्स आदि को आसान भाषा में समझाया गया हैं।

इन सबके अतिरिक्त ये ट्रेडिंग बुक रिस्क मैनेजमेंट जैसे कि पोजीशन साइजिंग, स्टॉक पिकिंग स्ट्रेटेजीज, सेटिंग अप इनिशियल और ट्राइलिंग स्टॉप लॉस आदि के विषय में भी जानकारी देती हैं।

इस ऑप्शन ट्रेडिंग की बुक को आप यहाँ से खरीद सकते हैं:

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए बेस्ट बुक्स (Best Option Trading Books in Hindi)

अब हम कुछ ऐसी ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स की बात करते हैं जो की इंग्लिश में उपलब्ध हैं। साथ ही इनके Buying Links भी आपको मिल जाएंगे।

ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स
The Options Trading Strategies Handbook
Trading Chart Pattern
Definitive Guide to Advanced Option Trading

Best Book for Option Trading in Hindi List:

  1. ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगायें?
  2. ऑप्शन स्ट्रेटेजी की पहचान
  3. प्राइस एक्शन ट्रेडिंग
  4. टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान
  5. The Simplest Book For Technical Analysis

Options Trading Books PDF in Hindi

अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग की बुक्स को PDF में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसमें आपको सभी बुक्स तो PDF में नहीं मिल पायेगी। लेकिन कुछ ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स की पीडीएफ आपको जरूर मिल जाएगी। 

फिर भी मेरी आपसे सलाह रहेगी की आपको बुक्स को हार्ड कॉपी में ही पढ़ना चाहिए। हार्ड कॉपी में बुक्स पढ़ना आपको अधिक समझ प्रदान करता हैं। 

Options Trading Books PDF in Hindi यहाँ से डाउनलोड करें – 

Options Trading Books PDF in Hindi

Best Option Trading Books in Hindi

Best Intraday Trading Books in Hindi

चलिए ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स के बाद में कुछ बुक इंट्राडे ट्रेडिंग की भी देख लेते हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग में जो भी ट्रेड होता हैं वो एक ही दिन में समाप्त हो जाता हैं।

इसमें आपको लंबी पोजीशन होल्ड करने की आवश्यकता नहीं होती हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स निम्न हैं-

1. इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान

नए ट्रेडर्स के लिए इंट्राडे सीखने के लिए ये किताब बहुत ही बढ़िया मानी जाती हैं। इस इंट्राडे की बुक में सभी महत्वपूर्ण आस्पेक्ट्स को बहुत ही बढ़िया तरीके से समझाया गया हैं।

इस किताब में आपको निम्न जानकारी प्राप्त होगी-

  • डे ट्रेडिंग का परिचय
  • एक सफल डे ट्रेडर के गुण
  • क्या डे ट्रेडिंग मेरे लिए उपयुक्त होगी?
  • जोखिम नियंत्रण और जोखिम प्रबंधन
  • दिमाग का खेल
  • परहेज करने योग्य बातें
  • स्टॉक चयन के लिए रणनीतियाँ
  • जानकारी कहाँ से प्राप्त करें
  • तकनीकी विश्लेषण
  • अर्थव्यवस्था और शेयर बाज़ार
  • एंट्री और एग्जिट
  • डेरिवेटिव में डे ट्रेडिंग
  • ऑनलाइन टर्मिनलों का परिचय

इंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान की सामान्य जानकारी:

 विवरण
बुक का नामइंट्राडे ट्रेडिंग की पहचान
लेखकजीतेन्द्र गाला और अंकित गाला
भाषाहिंदी और अंग्रेजी

इस इंट्राडे ट्रेडिंग की बुक को आप यहाँ से खरीद सकते हैं:


2. ट्रेडनीती

इस किताब के लेखक के अनुसार करीबन 70% आम निवेशक स्टॉक मार्केट में अपना सारा पैसा पहले 6 महीने में ही गँवा देते है। इसकी मुख्य वजह होती है अलग-अलग जरियों से मिली अधूरी जानकारी। इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें का ये बुक परफेक्ट उत्तर हैं। 

लेकिन इस ट्रेडिंग की किताब में नए निवेशकों को ध्यान में रखकर सभी पॉइंट्स लिखें गए हैं। ये किताब आपको शेयर मार्केट की बेसिक नॉलेज से लेकर एक सफल ट्रेडर बनने तक की जानकारी देती हैं।

इस किताब की खासियत हैं की ये बहुत ही सरल और आसान भाषा में लिखी गई हैं।

ट्रेडनीती की पहचान की सामान्य जानकारी:

 विवरण
बुक का नामट्रेडनीती
लेखकयुवराज एस कलशेट्टी
भाषाहिंदी और अंग्रेजी

इस ट्रेडिंग की बुक को आप यहाँ से खरीद सकते हैं:


Best Swing Trading Books in Hindi

स्विंग ट्रेडिंग में आप अपने सौदे को एक दिन से लेकर कुछ सफ्ताह, महीनें तक होल्ड करते हैं। स्विंग ट्रेडिंग किसी स्टॉक के ट्रेंड का फायदा उठाने के लिए सबसे बढ़िया रणनीति मानी जाती हैं।

स्विंग ट्रेडिंग के लिए बेस्ट बुक्स:

1. स्विंग ट्रेडिंग विथ टेक्निकल एनालिसिस

ये स्विंग ट्रेडिंग की बुक आपको टेक्निकल एनालिसिस के जरिये स्विंग ट्रेडिंग सिखाती हैं। ये बुक आसान हिंदी भाषा में लिखी गई हैं जिससे कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से समझ सकता हैं।

यह पुस्तक आपको स्विंग ट्रेडिंग की शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग तकनीक में महारत हासिल करने में मदद करेगी।

स्विंग ट्रेडिंग विथ टेक्निकल एनालिसिस की सामान्य जानकारी:

 विवरण
बुक का नामस्विंग ट्रेडिंग विथ टेक्निकल एनालिसिस
लेखकरवि पटेल
भाषाहिंदी

इस किताब को आप यहां से खरीद सकते हैं:


2. 13 स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज

ये स्विंग ट्रेडिंग की किताब फेमस यूट्यूबर CA अनंत लड्ढा द्वारा लिखित हैं। ये पुस्तक काफी आसान भाषा में लिखी गई हैं। इसमें आपको स्विंग ट्रेडिंग से सम्बंधित सभी रणनीतियां सिखाई जाती हैं।

इस किताब में लेखक ने 13 अलग-अलग रणनीतियां बताई हैं जिसकी मदद से स्विंग ट्रेडिंग की जा सकती हैं। इस तरह यह बुक सबसे बेस्ट ऑप्शन ट्रेडिंग की किताब नज़र आती हैं। 

13 स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज की सामान्य जानकारी:

 विवरण
बुक का नाम13 स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजीज
लेखकपंकज लड्ढा और अनंत लड्ढा
भाषाहिंदी और अंग्रेजी

इस स्विंग ट्रेडिंग की बुक को आप यहां से खरीद सकते हैं:


FAQ on Best Option Trading Books in Hindi

  1. ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

    यदि किसी को ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना हैं तो वो ऑप्शन ट्रेडिंग बुक्स, ट्रेडिंग कोर्स या सेमिनार का सहारा ले सकता हैं।

  2. मैं ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुवात कैसे कर सकता हैं?

    ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास में एक डीमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट होना जरुरी हैं। इसके बाद आप ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं। लेकिन आपको सीखने के बाद ही ऑप्शन ट्रेडिंग करनी चाहिए।

  3. ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ किताबें कौनसी हैं?

    ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगायें, ऑप्शन स्ट्रेटेजी की पहचान, प्राइस एक्शन ट्रेडिंग, टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान और The Simplest Book For Technical Analysis.

निष्कर्ष

स्टॉक माकेट में ऑप्शन ट्रेडिंग को पैसों का पेड़ माना जाता हैं। लेकिन इस पैसों के पेड़ से पैसे तोडना इतना भी आसान नहीं हैं।इसलिए आपको ऑप्शन ट्रेडिंग की कला को पहले सीखना चाहिए फिर उसे व्यवहारिक प्रयोग में लाना चाहिए। 

यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीखकर इसे शुरू करते हैं तो आप वैसे ही एक भेड़ चाल वाली भीड़ से अलग हो जाते हैं। 

तो दोस्तों, आज आपने इस आर्टिकल में जाना Best Option Trading Books in Hindi और बेस्ट इंट्राडे ट्रेडिंग बुक्स। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जरूर शेयर करें। 

5/5 - (17 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide