शेयर बाजार का काम कैसे सीखे? इस तरह सीखे स्टॉक मार्केट

आज के महगांई के दौर में निवेश करना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया हैं। इसी की वजह से लोग अब शेयर मार्केट में आना पसंद भी करते हैं।

तो इस आर्टिकल में हम शेयर बाजार का काम कैसे सीखे, शेयर मार्केट को सीखने के तरीक़े और शेयर मार्केट को सीखने में कितना समय लगता हैं, पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

इसलिए यदि आप शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करें के उपर एक अच्छा आर्टिकल खोज रहें हैं तो आप बिलकुल सही जगह हैं। चलिए बिना किसी देरी के शुरुवात करते हैं।

शेयर बाजार का काम कैसे सीखे?

आज के इंटरनेट के युग में शेयर बाजार सीखना इतना भी कठिन नहीं हैं। यदि आप इंटरनेट की शक्ति का उपयोग करेंगे और अपनी मेहनत भी करेंगे तो आप जरूर शेयर मार्केट सीख पाएंगे।

stock market ka kaam kaise sikhe

शेयर बाजार का काम कैसे सीखे (Share Bazaar kaise sikhen in Hindi)

  • शेयर बाजार के बेसिक क्लियर करें
  • शेयर मार्केट की किताबें पढ़ें
  • कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करना सीखें
  • यूट्यूब से शेयर बाजार का काम सीखें
  • टेक्निकल एनालिसिस सीखें
  • ऑनलाइन कोर्स से शेयर बाजार का काम सीखें
  • शेयर बाजार को निरंतर फॉलो करें
  • फाइनेंसियल स्टेटमेंट पढ़ना सीखें
  • पेपर ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करें

चलिए इनको एक-एक करके विस्तार से समझते हैं। 

1. शेयर बाजार के बेसिक क्लियर करें

शेयर बाजार एक वित्तीय बाजार होता है जहां ट्रेडर्स द्वारा शेयरों की खरीद और बिक्री की जाती है। यहां पर शेयर मार्केट में उपलब्ध विभिन्न कंपनियों के स्टॉक शामिल होते हैं।

शेयर बाजार को शुरू से समझने के लिए निम्नलिखित पॉइंट्स पर ध्यान देना चाहिए:

शेयर: शेयर को इक्विटी या स्टॉक भी कहां जाता हैं। शेयर खरीदकर आप किसी भी कंपनी में अपने शेयर के अनुपात में मालिकाना हक़ प्राप्त कर लेते हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

शेयर धारक: एक शेयर होल्डर को कंपनी के मालिकाना अधिकार प्राप्त होता है। उसे कंपनी के लाभ और नुकसान का हिस्सा प्राप्त होता है, साथ ही शेयरहोल्डर को वोटिंग अधिकार भी प्राप्त होता है।

शेयर बाजार के प्रकार: शेयर बाजार मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं – प्राथमिक बाजार और द्वितीयक बाजार। प्राथमिक बाजार में नई कंपनियों के शेयरों की पहली बार खरीद-बिक्री होती है। प्राथमिक बाजार में IPO शामिल होता हैं। जबकि द्वितीयक मार्केट में पहले से लिस्ट कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं।

शेयर मार्केट इंडेक्स: भारतीय स्टॉक मार्केट के लिए NSE (National Stock Exchange) का Nifty और BSE (Bombay Stock Exchange) का Sensex शेयर मार्केट इंडेक्स हैं।

निवेश करने के तरीके: आज के समय में शेयर बाजार में निवेश करने के विभिन्न तरीके हो सकते हैं। जैसे कि शेयर, म्यूच्यूअल फंड और ETFs में निवेश कर सकते हैं।

डीमैट और ट्रेडिंग खाता: आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए एक डीमैट (Demat) खाता और एक ट्रेडिंग (Trading) खाता खोलना होता हैं। डीमैट अकाउंट आपके शेयरों को ऑनलाइन स्टोर रखने के लिए होता है, जबकि ट्रेडिंग अकाउंट आपको शेयरों की खरीद-बिक्री करने की सुविधा देता है।

यदि आप शेयर बाजार के बेसिक क्लियर कर लेंगे तो आपके लिए आगे की राह आसान हो जाएगी। क्योंकि शेयर बाजार का काम सीखने के लिए जरुरी हैं की आप शेयर बाजार के बेसिक क्लियर करें।

ये भी पढ़ें:

2. शेयर मार्केट की किताबें पढ़ें

किसी भी चीज को सीखने के लिए किताबें बहुत ही सही तरीका मानी जाती हैं। यदि आप शेयर बाजार का काम सीखने के लिए बुक्स का सहारा लेंगे तो ये आपके लिए बहुत ही सही तरीका रहेगा।

यदि आप वीडियो या ऑडियो की जगह किताबें पढ़ना पसंद करते हैं तो ये आपके लिए सबसे बेस्ट विकल्प माना जा सकता हैं। आज के समय में बहुत ही किताबें मौजूद हैं जो की आपको शेयर मार्केट सीखा सकती हैं।

Share Market Books in Hindi:

  • रिच डैड पुअर डैड
  • शेयर मार्केट गाइड
  • How to Avoid Loss and Earn Consistently in the Stock Market
  • Stock To Riches
  • द धन्दों इन्वेस्टर
  • Romancing the Balance Sheet
  • Learn to Earn
  • Value Investing and Behavioral Finance
  • Common Stocks and Uncommon Profits
  • One Up on Wall Street
  • द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर

ये ऊपर बताई गई स्टॉक मार्केट की किताबें काफी अच्छी हैं जो की आपको शेयर मार्केट का काम सीखने में काफी मदद कर सकती हैं।

3. कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करना सीखें

यदि आप वास्तविक रूप में जानना चाहते हैं कि शेयर बाजार का काम कैसे सीखें तो आपको फंडामेंटल एनालिसिस करना जरुरी हो जाता हैं। विशेषतौर पर जब आप लॉन्ग टर्म निवेशक बनाना चाहते हैं।

अगर आप शेयर बाजार में एक नए निवेशक हैं बिना कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस किये शेयर में निवेश करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता हैं।

फंडामेंटल एनालिसिस करने से आपको कंपनी के बारें में अच्छी जानकारी प्राप्त होती हैं जैसे की –

  • कंपनी का बिज़नेस मॉडल कैसा हैं।
  • क्या कंपनी का बिज़नेस लॉन्ग टर्म में भी चलता रहेगा या नहीं?
  • कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी हैं?
  • फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स की स्थिति।
  • कंपनी का कैश फ्लो स्टेटमेंट।
  • कंपनी के ऊपर कितना कर्ज हैं और कितना कैश हैं।
  • P/E रेश्यो, EPS, बुक वैल्यू, PEG रेश्यो की जानकारी।
  • कंपनी कितना डिविडेंड दे रही हैं।

फंडामेंटल एनालिसिस करने से आप कंपनी के बिज़नेस मॉडल को समझ पाते हैं की आखिर कंपनी पैसा कैसे कमा रही हैं।

किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले ये सोचिये की आप स्वयं उस कंपनी के मालिक हैं। और क्या आप उस बिज़नेस को लेकर आशान्वित हैं जो की भविष्य में अच्छा कर सकता हैं।

मेरी राय में आपको जब तक किसी कंपनी का बिज़नेस मॉडल समझ में नहीं आये आपको उसके अंदर निवेश करने से बचना चाहिए।

मिस्टर वारेन बफेट
मैं कभी भी उस कंपनी में निवेश नहीं करता जिसे मैं समझता नहीं।

stock market kaise sikhen

4. यूट्यूब से शेयर बाजार का काम सीखें

यदि अभी तक भी आपके मन में सवाल चल रहा हैं की शेयर बाजार का काम कैसे सीखे, तो आप यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं।

वर्तमान समय में सबके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन है। इसी की सहायता से आप यूट्यूब का इस्तेमाल करके शेयर बाजार का काम सीख सकते हैं। यूट्यूब पर आपको वो जानकारी फ्री में मिल जाती हैं जिसके लिए आप मोटी फीस देकर शेयर मार्केट का कोर्स खरीदते हैं।

आपको यूट्यूब पर उपलब्ध अच्छे फाइनेंसियल कंटेंट क्रिएटर्स को ही फॉलो करना चाहिए। न की ऐसे वीडियो क्रिएटर्स को जो की अपने फायदे के लिए आपको गुमराह कर सकते हैं।

मैं आपको कुछ ऐसे यूट्यूब चैनल बताता हूं जिन्हें आप शेयर मार्केट सीखने के लिए फॉलो कर सकते हैं –

शेयर मार्केट कैसे सीखे के लिए यूट्यूब चैनल्स:

  • CA रचना रानाडे
  • लेबर लॉ एडवाइजर
  • अक्षत श्रीवास्तव
  • प्रांजल कामरा
  • एसेट योगी
  • इन्वेस्ट आज फॉर कल
  • इन्वेस्ट इन भारत
  • पूंजी गाइड

साथ ही आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखाने वाले भी कई यूट्यूब वीडियोस मिल जायेंगे जिससे आप ट्रेडिंग भी सीख सकते हैं। इसलिए मेरी राय में यूट्यूब वीडियो आपको शेयर मार्केट का ज्ञान प्राप्त करने में काफी मदद कर सकते हैं।

5. टेक्निकल एनालिसिस सीखें

अगर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखना होगा। ट्रेडर बिना टेक्निकल एनालिसिस के ज्ञान शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर सकता हैं।

टेक्निकल एनालिसिस एक एनालिसिस की प्रोसेस है जिसका उपयोग विभिन्न वित्तीय इंस्ट्रुमेंट्स जैसे कि शेयर बाजार, मुद्रा बाजार, और कमोडिटी बाजार में किया जाता है।

यदि आप टेक्निकल एनालिसिस सीखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित पॉइंट्स आपकी मदद कर सकते हैं:

1. पुस्तकों का अध्ययन: टेक्निकल एनालिसिस के बारे आरंभिक जानकारी आप बुक्स से प्राप्त कर सकते हैं। कुछ प्रसिद्ध पुस्तक जिनकी आप मदद ले सकते हैं जैसे “Technical Analysis of the Financial Markets” जोन मर्फी और “Japanese Candlestick Charting Techniques” स्टीव निसन द्वारा लिखित हैं।

2. वेबसाइट्स और ब्लॉग्स: ब्लोग्स आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखाने में काफी मदद कर सकते हैं।

3. वेबिनार और ऑनलाइन कोर्स: आज के समय में कई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म टेक्निकल एनालिसिस के लिए वेबिनार और कोर्स ऑफर करते हैं। इनमें से कुछ निःशुल्क हो सकते हैं तो कुछ शुल्क वाले हो सकते हैं। आप टेक्निकल एनालिसिस सीखने के लिए अपनी आवश्यकतानुसार कोर्स का चयन कर सकते हैं।

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

4. प्रैक्टिस: टेक्निकल एनालिसिस को समझने के लिए अभ्यास सबसे महत्वपूर्ण है। जितना आप प्रैक्टिस करेंगे उतना आपको फ़ायदा मिलेगा। इसमें आपको ट्रेंड, सपोर्ट और रिसिस्टेंस लेवल, मूविंग एवरेज और अन्य टेक्निकल इंडिकेटर्स समझने होते हैं।

दोस्तों ये बात ध्यान देने योग्य हैं की, टेक्निकल एनालिसिस सीखने में समय लग सकता है। यह अनुभव के माध्यम से अधिक विकसित होता है। इसलिए इसका निरंतर अभ्यास जरुरी हैं।

ये भी पढ़ें:

6. ऑनलाइन कोर्स से शेयर बाजार का काम सीखें

शेयर बाजार के काम को सीखने के लिए अभी के समय ऑनलाइन कोर्स एक अच्छा विकल्प माना जाता है।

1. ऑनलाइन शेयर बाजार ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म: आप वीडियो लेक्चर्स, वेबिनार, ट्रेडिंग सिमुलेशन और अन्य संसाधनों के माध्यम से शेयर बाजार का काम सीख सकते हैं । वर्तमान में कुछ प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं: Udemy, Coursera, edX, LinkedIn Learning, और Investopedia Academy.

2. फाइनेंसियल इंसिटूशन: आप ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग का ज्ञान इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से भी प्राप्त कर सकते हैं -Online Trading Academy, ICICI Direct Centre for Financial Learning, Sharekhan Classroom, और NSE Academy.

साथ ही आपको कुछ फेमस वेबिनार भी इंटरनेट पर ढूंढने चाहिए जिसके द्वारा आप शेयर मार्केट सीख सकें। लेकिन ध्यान रहें की आपको किसी फ्रॉड वाले कोर्स में नहीं फसना हैं।

7. शेयर बाजार को निरंतर फॉलो करें

शेयर मार्केट कैसे सीखे इसका सबसे आसान तरीका हैं की आप शेयर मार्केट को स्टडी करे और बाजार के नियमों को फॉलो करें।

साथ ही आपको शेयर मार्केट को निरंतर फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप मनीकण्ट्रोल, ET मनी, मिंट आदि का प्रयोग कर सकते हैं। ये आपके ज्ञान को अध्यतन रखने में काफी मदद करेंगे।

इसमें आपको बिज़नेस न्यूज़, कंपनी की ख़बरें, देश-विदेश के मार्केट की ख़बरें निरंतर मिलती रहेगी।

8. फाइनेंसियल स्टेटमेंट पढ़ना सीखें

अधिकतर लोग फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स का नाम सुनते ही घबरा जाते हैं। लेकिन यकीं मानिये ये इतना भी कठिन नहीं हैं। आप थोड़ी बहुत रिसर्च करने के बाद आसानी से किसी कंपनी के फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स पढ़ना सीख सकते हैं।

यदि आप फाइनेंसियल स्टेटमेंट्स पढ़ना सीख जाते हैं तो आप आसानी से फंडामेंटली स्ट्रांग कंपनी के शेयर भी चुन सकते हैं।

फाइनेंसियल स्टेटमेंट में सामान्यतः तीन स्टेटमेंट्स शामिल होते हैं – इनकम स्टेटमेंट, बैलेंस शीट और कैश फ्लो स्टेटमेंट। इन्हें आप आसानी से यूट्यूब वीडियोस और बब्लॉग्स से पढ़ना सीख सकते हैं।

इससे आप कमजोर कंपनियों के शेयर को आसानी से फ़िल्टर कर सकते हैं।

9. पेपर ट्रेडिंग की प्रैक्टिस करें

अगर आप कुछ भी पैसा इन्वेस्ट किये बिना जानना चाहते हैं कि शेयर बाजार का काम कैसे सीखे तो इसका एक आसान तरीका हैं पेपर ट्रेडिंग। अब ये पेपर ट्रेडिंग क्या होती हैं?

पेपर ट्रेडिंग का मतलब होता हैं कि लाइव मार्केट में ट्रेडिंग ना करके किसी पेपर ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर या फिजिकल पेपर पर ट्रेडिंग करना। इस तरीकें में आप वास्तविक ट्रेडिंग की जगह प्रैक्टिस ट्रेडिंग करते हैं।

अगर आपको लगता हैं कि विशेष शेयर का दाम बढ़ने वाला हैं तो आप उसे प्रैक्टिस पेपर पर नोट कर ले।

यदि वह स्टॉक अपने टारगेट प्राइस पर पहुंच जाए तो आप उसे भी पेपर पर नोट कर ले। इसके साथ ही उसके सामने प्रॉफिट का निशान भी लगा दे।

इस प्रकार आप लगातार पेपर ट्रेडिंग का प्रयास करे। इससे आपकी एक्यूरेसी में जरूर सुधार होगा। इससे आपको ये भी पता चलेगा कि आप लाइव मार्केट में ट्रेडिंग करते तो आपको कितना प्रॉफिट या लॉस होता।

FAQ

  1. शेयर मार्केट सीखने के लिए क्या करना पड़ता है?

    एक शेयर मार्किट बिगिनर के रूप में आप शेयर मार्केट बुक्स, ऑनलाइन कोर्स, ब्लॉग, वीडियोस और न्यूज़ को फॉलो करके शेयर मार्किट सीख सकते हैं।

  2. शेयर मार्केट का कोर्स कितने साल का होता है?

    ये समय कोई निश्चित नहीं होता हैं। ये लिए जाने वाले कोर्स पर निर्भर करता हैं कि उसका टाइम पीरियड क्या हैं।

  3. शेयर मार्केट सीखने के लिए सबसे बेस्ट तरीका कौनसा हैं?

    यदि आप शेयर मार्केट को डंग से सीखना चाहते हैं तो आप शुरुवात किताबों से कर सकते हैं। उसके बाद अधिक दक्षता हांसिल करने के लिए ऑनलाइन कोर्स या वेबिनार का प्रयोग कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज आपने इस आर्टिकल में शेयर बाजार का काम सीखने के विभिन तरीकों के बारें में समझा। आप इनमें से अपनी पसंद के अनुसार किसी भी एक तरीकें को फॉलो करके शेयर मार्केट सीख सकते हैं। 

तो दोस्तों, शेयर बाजार का काम कैसे सीखे का ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो वो कमेंट बॉक्स में आमंत्रित हैं। 

ये भी पढ़ें:

5/5 - (5 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide