Upstox Meaning in Hindi | Upstox के बारें में A-Z जानकारी

निवेश जगत में आपने Upstox का नाम तो सुना ही होगा। Upstox का एक बहुत ही प्रसिद्ध विज्ञापन भी चलता हैं जिसमें वो ये कहते नज़र आते हैं की “इन्वेस्ट करना कोई रॉकेट साइंस नहीं हैं”।

वास्तव में Upstox ने इस बात को सच कर दिखाया हैं। अब आप आसानी से Upstox का इस्तेमाल करके घर बैठे-बैठे स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, आईपीओ और गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।

तो आज इस आर्टिकल में हम UPSTOX क्या हैं के बारें में विस्तार में जानेंगे जिसमें अपस्टॉक्स से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी शामिल होगी।

Upstox kya hai Hindi me | Upstox Meaning in Hindi

कई शुरुवाती निवेशकों के मन में ये सवाल जरूर रहता हैं की Upstox क्या होता है।

यदि अपस्टॉक्स को हिंदी में समझा जाएं तो अपस्टॉक्स एक शेयर ब्रोकर हैं जो की एक ब्रोकिंग कंपनी हैं।

वर्तमान समय में Upstox भारत का दूसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर हैं। कुछ समय पहले ये RKSV सिक्योरिटीज के नाम से जाना जाता था। परन्तु अभी इसे Upstox के नाम से ही पहचाना जाता हैं।

Upstox आपको डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की सुविधा देता हैं।

साथ ही आप इसका इस्तेमाल करके स्टॉक, म्यूचुअल फण्ड, गोल्ड, आईपीओ आदि में इन्वेस्ट कर सकते हैं। Upstox के सूत्रों के अनुसार ये वर्तमान में लगभग 60 लाख क्लाइंट्स को सेवाएं दे रहे है।

Upstox in Hindi

Upstox Meaning in Hindi

RKSV सिक्योरिटीज को वर्ष 2011 में स्थापित किया गया था। इसे बाद में 2016 में UPSTOX का नाम दिया गया। अपस्टॉक्स का वर्तमान में मुख्यालय मुंबई में स्थित हैं। Upstox के फाउंडर्स में रवि कुमार, रघु कुमार और श्रीनिवास विश्वनाथ शामिल हैं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

अपस्टॉक्स की सामान्य जानकारी (Upstox details in Hindi)

Upstox की सुविधाएँशेयर, म्यूचुअल फंड, आईपीओ
Upstox App के डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
App का साइज12 MB
Play Store पर Rating4.6 स्टार
Play Store पर कुल Reviews5 Lakh
Email Supportsupport@upstox.com
Upstox Customer Care Number022 7130 9999
Upstox App डाउनलोड लिंकUpstox App Download

क्या Upstox सेफ है?

Upstox एक सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर है जिसका सेबी रजिस्ट्रेशन नंबर INZ000185137 है। इसे आप सेबी की वेबसाइट से भी वेरीफाई कर सकते हैं।

साथ ही अपस्टॉक्स  टाटा ग्रुप द्वारा समर्थित भी हैं। इसलिए इसकी विश्वसनीयता पर शक करना वाजिब नहीं होगा।

लेकिन यदि आप फिर भी ये जानना चाहते हैं की क्या होगा यदि आपका स्टॉक ब्रोकर भाग जाए तो आप ये पोस्ट पढ़ सकते हैं।

अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क

वर्तमान में अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क शून्य है। मतलब की आप फ्री में अपना Upstox डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं।

हालाँकि Upstox पर डीमैट खाता खोलने के बाद शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपको कुछ ब्रोकरेज चार्जेस देना पड़ता है। इस तरह Upstox Demat Account opening Charges बिल्कुल जीरो हैं।

फिर भी अकाउंट ओपनिंग चार्जेज समय-समय पर बदलते रहते हैं।

अपस्टॉक्स AMC चार्जेज | Upstox yearly charges

आपको डीमैट अकाउंट खोलने के साथ स्टॉक ब्रोकर के रखरखाव शुल्क (maintainace charges) भी देना होता है। Upstox के द्वारा ये शुल्क हर महीने वसूल किया जाता है।

वैसे ब्रोकरेज और अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क की तरह इनका इयरली चार्जेज भी काफी कम है। Upstox डीमैट अकाउंट को मेन्टेन और सुरक्षित रखने के लिए आपसे मात्र ₹25/माह प्लस GST शुल्क चार्ज करता है।


अपस्टॉक्स शुल्क | Upstox Charges in Hindi

आपने ऊपर ये तो समझ लिया की Upstox क्या होता है। अब बात करते हैं अपस्टॉक्स शुल्क के बारें में।

Upstox Brokerage Charges in Hindi –

 Equity Delivery Equity Intraday 
ब्रोकरेजजीरो₹20 प्रति आर्डर या 0.05% (जो भी कम हो)
STT (सिक्योरिटी ट्रांसेक्शन टैक्स)0.1% on both buy & sell0.025% only on sell.
ट्रांसेक्शन चार्जेजNSE: 0.00345% per trade on buy & sell.  BSE: स्क्रिप ग्रुप के अनुसारNSE: 0.00345% per trade on buy & sell.  BSE: स्क्रिप ग्रुप के अनुसार
डीमैट ट्रांसेक्शन चार्जेज₹18.5 प्रति स्क्रिप (विक्रय सौदों पर)जीरो
GST18% (on brokerage + ट्रांसेक्शन+ डीमैट चार्जेज)18% (on brokerage + ट्रांसेक्शन+ डीमैट चार्जेज)
सेबी चार्जेज₹5/करोड़₹5/करोड़

Upstox Equity F&O Charges

 Equity Futures Equity Options 
ब्रोकरेज₹20 प्रति आर्डर या 0.05% (जो भी कम हो)फ्लैट ₹20 प्रति आर्डर या 0.05% (जो भी कम हो)
STT (सिक्योरिटी ट्रांसेक्शन टैक्स)0.1% on sell0.05% only on sell.
ट्रांसेक्शन चार्जेजNSE: Exchange turnover charge: 0.0020% Clearing charge: 0.0002%NSE: Exchange turnover charge: 0.053% Clearing charge: 0.005%
डीमैट ट्रांसेक्शन चार्जेजजीरोजीरो
GST18% (on brokerage + ट्रांसेक्शन & क्लीयरिंग चार्जेज)18% (on brokerage + ट्रांसेक्शन & क्लीयरिंग चार्जेज)
सेबी चार्जेज₹5/करोड़₹5/करोड़

इनके अलावा Upstox करेंसी ऑप्शन/फ्यूचर और कमॉडिटी ऑप्शन/फ्यूचर में भी अधिकतम ₹20 प्रति ऑर्डर ही ब्रोकरेज चार्ज करता हैं।

Upstox के अन्य चार्जेज –

  • कॉल एंड ट्रेड के लिए ₹20 प्रति ऑर्डर।
  • इनका डिजिटल कॉन्ट्रैक्ट नोट फ्री होता हैं। परन्तु फिजिकल कॉन्ट्रैक्ट नोट के लिए ₹25 प्रति नोट और कूरियर चार्जेज अलग से देना होता हैं।
  • Upstox में बैंक में Instant मनी ट्रांसफर करने के लिए ₹7 प्रति ट्रांसक्शन देना होता हैं।

ये भी पढ़ें:

Upstox की विशेषताएं

  • लगभग 60 लाख से अधिक ग्राहक।
  • इंट्राडे में 20 गुना तक लीवरेज ऑफर करता हैं।
  • फ्री ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स।
  • Upstox भारत का दूसरा सबसे बड़ा डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर हैं।
  • बिना कागजी कार्यवाही के अकाउंट 1 घंटे से भी कम समय में खुल जाता है।
  • फ्री में आईपीओ में निवेश की सुविधा।
  • म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान में निवेश की सुविधा।
  • SEBI, BSE, NSE, MCX, NSDL और CDSL का पंजीकृत सदस्य।
  • न्यूनतम ब्रोकरेज।
  • लम्बा ट्रैक रिकॉर्ड।

Upstox कैसे काम करता हैं?

Upstox एक भारतीय स्टॉक ब्रोकर है जो व्यक्तिगत और व्यापारिक ग्राहकों को ऑनलाइन शेयर मार्केट निवेश और ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है।

इसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को सुरक्षित, तेज और सरल तरीके से शेयर निवेश और ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करना है। Upstox एक इंटरनेट पर आधारित स्टॉक ब्रोकर है। ये ट्रेडिंग के लिए ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है जो ग्राहकों को शेयर ट्रेडिंग, म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय उत्पादों की ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है।

Upstox कैसे काम करता है –

  • आपको Upstox के माध्यम से ट्रेडिंग के लिए एक डीमैट खाता खोलना पड़ता है। इसके लिए आप इनकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही आपको अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए KYC की प्रक्रिया भी पूरी करनी होती है।
  • एक बार डीमैट खाता खुलने के बाद, आप इनके पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं और इनके उपलब्ध विभिन्न वित्तीय उत्पादों में ट्रेड कर सकते हैं।
  • Upstox एक द्विपक्षीय प्रणाली है जिसमें कस्टमर शेयर मार्केट में शेयर्स की खरीदारी और बिक्री कर सकते हैं। वे इक्विटी, ऑप्शन, फ्यूचर्स,कॉन्ट्रैक्ट और कमोडिटी जैसे विभिन्न प्रोडक्ट्स में ट्रेड कर सकते हैं।
  • Upstox अपने ग्राहकों को विभिन्न वित्तीय उपकरण ऑफर करता है जैसे कि ट्रेड नोट्स, चार्ट्स, एडवांस्ड चार्ट, टेक्निकल ट्रेडिंग इंडिकेटर्स और यूजर की आवश्यकतानुसार सेटिंग।

इस तरह Upstox एक विश्वसनीय और प्रतिष्ठित शेयर ब्रोकर है जो इसके ग्राहकों को सुरक्षित और विश्वसनीय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने का वादा करता है।


Upstox से क्या-क्या खरीद सकते हैं?

ये स्टॉक ब्रोकर आपको लगभग सभी वित्तीय प्रोडक्ट्स में निवेश करने की सुविधा देता हैं। जिसमें शामिल हैं –

  1. शेयर
  2. F & O ट्रेडिंग
  3. करेंसी ट्रेडिंग
  4. कमॉडिटी ट्रेडिंग
  5. म्यूच्यूअल फण्ड
  6. आईपीओ प्लेटफार्म
  7. बांड्स और डेब्ट फण्ड
  8. ETF

Upstox में अकाउंट कैसे बनाये

आप ऑनलाइन ही इंटरनेट की मदद से Upstox में अकाउंट बना सकते हैं। अपस्टॉक्स में अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी –

  • आधार कार्ड (मोबाइल से लिंक होना चाहिए)
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट  (IFSC कोड सहित)

Upstox से पैसे कैसे कमाए

आप Upstox से अलग-अलग प्रकार से पैसे कमा सकते हैं। आप निम्न तरीकों से Upstox से पैसे कमा सकते हैं –

  1. रेफर एंड अर्न करके
  2. ट्रेडिंग के द्वारा
  3. म्यूचुअल फंड में निवेश करके
  4. आईपीओ में निवेश करके

यदि आप रेफर एंड अर्न के माध्यम से Upstox से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Upstox की एप्प में जाकर अपने दोस्तों को रेफर करना होगा। जिससे आप ₹200 – ₹1200 तक कमा सकते हैं।

साथ ही Upstox आपको शेयर बाजार में निवेश करने की सुविधा भी प्रदान करता है। आप अपने डीमैट खाते के माध्यम से शेयरों को खरीद और बेच सकते हैं और मार्केट की वोलैटिलिटी का लाभ उठा सकते हैं।

Upstox या Groww कौनसा बेस्ट हैं?

यदि आप सिर्फ म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना चाहते हैं तो Groww भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं।

लेकिन यदि आपको स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड दोनों में निवेश करना हैं तो Upstox निसंदेह बेस्ट विकल्प रहेगा। अपस्टॉक्स  का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही आसान हैं जिसे एक नया निवेशक भी आसानी से समझ सकता हैं।

Upstox in Hindi – FAQ

  1. अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क क्या हैं?

    वर्तमान में Upstox अपने ग्राहकों को फ्री में डीमैट खाता खोलने की सुविधा दे रहा हैं।

  2. भारत में फ्री डीमैट अकाउंट कौन ऑफर करता है?

    Upstox मुफ्त में डीमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देता हैं। हालाँकि आपको प्रति वर्ष इसका वार्षिक शुल्क भुगतान करना होता हैं।

  3. Upstox कंपनी क्या करती है?

    ये कंपनी एक शेयर ब्रोकर हैं जो की शेयर, म्यूचुअल फंड और आईपीओ में इन्वेस्ट करने की सुविधा प्रस्तुत करती हैं।

  4. मैं Upstox से पैसे कैसे कमा सकता हैं?

    आप रेफर एंड अर्न के द्वारा बिना किसी निवेश के अपस्टॉक्स से पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

हमारे भारत देश में अभी भी लगभग 4% लोग ही शेयर मार्केट में निवेश करते हैं जो की कई विकसित देशों से बहुत ही कम हैं। लेकिन आज के समय में निवेश करना बहुत ही आवश्यक हो चुका हैं। 

WhatsApp Join Now
Telegram Join Now

इसलिए आपको भी इस निवेश जगत में जरूर कदम रखने चाहिए लेकिन इसे सीखने के बाद। 

दोस्तों, आज आपने इस आर्टिकल में Upstox in Hindi और अपस्टॉक्स खाता खोलने का शुल्क को समझा। यदि आपको ये जानकारी यूज़फुल लगी तो इसे सोशल मीडिया नेटवर्क्स पर जरूर शेयर करें। 

ये भी पढ़ें:

5/5 - (11 votes)

नमस्कार दोस्तों ! मैं राज कुमार बैरवा पूंजी गाइड ब्लॉग का फाउंडर हूँ। मैं पूंजी गाइड ब्लॉग पर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, पर्सनल फाइनेंस से सम्बंधित जानकारियां शेयर करता हूँ।

Leave a Reply

Punji Guide